# यह सिक्का तमिलनाडु के तंजावूर में स्थापित प्राचीन और ऐतिहासिक वृहदीश्वरर मंदिर के एक हजार साल पूरे होने के अवसर पर जारी किया गया है। # एक हजार रुपए कीमत का स्मारक सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर और वजन 35 ग्राम है।
# इसको ढालने में 80 प्रतिशत चांदी और 20 प्रतिशत ताम्बे की मिश्रित धातु का उपयोग किया गया है।
No comments:
Post a Comment