Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, September 25, 2013

इंफार्मेशन ओवरलोड:भूलने की बीमारी....???


सैकड़ों ऑनलाइन पासवर्ड....500-600 मित्रा सूची....कितना याद रखेंगे आप....!!!
यदि आप दिन में 4-5 घंटे से ज्यादा वक्त ऑनलाइन एक्टिव रहते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है, खासतौर पर आपके मानस‌िक स्वास्थ्य के ल‌िए।
हम ज्‍यादा सोशल मीडिया का इस्‍तेमाल करने से ये इंफार्मेशन सीमित वर्किंग मेमोरी में जगह बना लेती है। इससे दिमाग 'इंफार्मेशन ओवरलोड' का शिकार हो जाता है, जिससे याद रखने की क्षमता कम होने लगती है।
मुझ पर इसका कु-प्रभाव दिख रहा अब थोड़ा कम ऑनलाइन आने की कोशिश करूंगा....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

नयी बीमारी:


आजकल पूरा उपमहाद्वीप एक जटिलतम बीमारी की चपेट से जूज रहा हैं...ego और proud हाँ दोनों अपने आप मे इतनी जटिलतम बीमारी हैं कि आदमी को पता भी नहीं चलता की वो इसकी गिरफ्त मे आ गया है....आज बड़ी दिनो बाद अपना कांटैक्ट खंगाल रहा था...साथ ही साथ सारे के सारे मुखड़े भी पुराने बाईस्कोप जैस रील दर रील गुज़र रहे थे...इस पाँच सालो मे इतना कुछ बदल गया कि अब पुराने उपोष्णकटिबंधीय जलवायु कहाँ चली गयी...जो एक रोज़ इस महाद्वीप मे बसती थी ...!!!
त्योहार आते पर पता ना चलता...होली...दिवाली ... ईद ... दुर्गा पूजा सब कुछ महज़ एक औपचारिकता रह गया है...!!
काहे का व्यस्त आदमी काहे का पईसा कमाने का...हा हा हा...नोट की कीमत क्या हैं सदा हुआ रंग-बिरंगा अखबार जिसपे गलती से आरबीआई गवर्नर के ऑटोग्राफ ले लिए गए हो....!!
जो भी हो इन बीमारियों से दूर रहिए....स्वस्थ रहिए...दो घंटे ही सही बाहरी वास्तविक दुनिया मे भी अपनी दखलंदाजी करिए... !!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Yogeshwar Kumar


Yogeshwar Kumar may not look like Shah Rukh Khan, but he is the closest to the character of Mohan Bhargava in Swades. In an incredible display in ingenuity and tenacity, Mr. Kumar a passout of IIT Delhi has powered 15 villages in Uttarakhand through Micro Hydro Power technology at very low cost using simple technology. Such stories are always inspiring...may his tribe grow...!!

सफलता के 20 मँत्र


1.खुद की कमाई से कम खर्च हो ऐसी जिन्दगी बनाओ..!
2. दिन मेँ कम से कम 3 लोगो की प्रशंशा करो..!
3. खुद की भुल स्वीकार ने मेँ कभी भी संकोच मत करो..!
4. किसी के सपनो पर हँसो मत..!
5. आपके पीछे खडे व्यक्ति को भी कभी कभी आगे जाने का मौका दो..!
6. रोज हो सके तो सुरज को उगता हुए देखे..!
7. खुब जरुरी हो तभी कोई चीज उधार लो..!
8. किसी के पास से कुछ जानना हो तो विवेक से दो बार पुछो..!
9. कर्ज और शत्रु को कभी बडा मत होने दो..!
10. ईश्वर पर पुरा भरोशा रखो..!
11. प्रार्थना करना कभी मत भुलो,प्रार्थना मेँ अपार शक्ति होती है..!
12. अपने काम से मतलब रखो..!
13. समय सबसे ज्यादा किमती है,इसको फालतु कामो मेँ खर्च मत करो..!
14. जो आपके पास है, उसी मेँ खुश रहना सिखो..!
15. बुराई कभी भी किसी कि भी मत करो करो, क्योकिँ बुराई नाव मेँ छेद समान है, बुराई छोटी हो बडी नाव तो डुबो ही देती है..!
16. हमेशा सकारात्मक सोच रखो..!
17. हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाओ..!
18. कोई काम छोटा नही होता हर काम बडा होता है जैसे कि सोचो जो काम आप कर रहे हो अगर आप वह काम आप नही करते हो तो दुनिया पर क्या असर होता..?
19. सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ करते है
20. कुछ पाने के लिए कुछ खोना नही बल्कि कुछ करना पडता है
सौजन्य:फेसबुक पेज

Facebook rewards Indian engineer.


An engineer from Chennai...Arul Kumar has been rewarded by Facebook for detecting a security bug which could be used to delete images on the social networking site...!!
Kumar's discovery fetched him a reward of 12,500 US dollars..!!
Page Owner:Misra Raahul

हिन्दी द्वेष


महात्मा गाँधी ने कहा था की अखिल भारत के परस्पर व्यवहार के लिये ऐसी भाषा की आवश्यकता है जिसे जनता का अधिकतम भाग पहले से ही जानता समझता है। मगर आज जितना प्रयास हिन्दी को बचाने के लिए किया जा रहा है, उससे कही ज्यादा जोर अंग्रेजी को बढाने के लिए हो रहा है।
शायद पशिचम की तरफ भागना ही आज के दौर मे चारित्रिक उत्थान का प्रतीक माना जाने लगा है। जिस देश के लोग अपनी राष्ट्रभाषा को अपनाने मे कतराने लगे है वहां कोर्इ आजादी क्या मायने रखेगी...??
संस्कृत मां, हिन्दी गृहिणी और अंग्रेजी नौकरानी है, ऐसा कथन डा. कामिल बुल्के का है। आज हमारे देश मे देवभाषा और राष्ट्रभाषा की दिनो दिन दुर्गती होती देख मन मे यही विचार आता है कि क्या आज के समय मे मां और गृहिणी पर नौकरानी का प्रभाव बढता जा रहा है?
सौजन्य:पत्रिका

Assets से Liability....!!!


आजकल की लड़कियों को मेरा दंडवत प्रणाम....
अपनी धुन मे जी रही हैं ज़िंदगी...आज शाम मार्केट से लौट रहा था तो देखा...दो लड़कियों एकिटिवा पर हेलमेट बिना....दोनों आपस मे बतिया रही और चमत्कार सुनो दोनों साथ-साथ सेलफोन पर भी बात कर रही...एक बुजुर्ग रोड रोड पार कर रहा...उनसे जा के टकरा गयी...एक ठो गलती ऊपर से चाचा पर बरस रही...और जाने क्या क्या अँग्रेजी मे गाली दे रही....मैं पास के ढाबे पर चाय पी रहा था....मन किया जाकर दोनों को एक जोरदार तमाचा लगाऊँ पर ...मैं उनके पास गया और कहाँ ज़रा देख के चलाया करो...तो मुझे धमकी दे रही कि “लड़की छेड़ने की सज़ा जानता हैं तू”....!!
मैं भी हट गया इनके माँ बाप को इन्हे थोड़ी तमीज़ सीखानी चाहिए...सही बाटो पर सपोर्ट पर गलत बातों पर फटकार भी ज़रूरी हैं...!!
वरना ये औलाद आपकी assets नहीं बल्कि liability बन जाएंगी...!!!
अब इस रवैये पर भला कौन नारी जाती कि इज्ज़त करेगा....????
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

नयी ज़ंजीर...!!!


ज़ंजीर तो ज़ंजीर हैं जंग लगेगी ही....!!!
रुपये ने आज सबको इतना गिरा दिया हैं कि गाने संवादों मे उसकी झलक दिख ही जाती....!!!
कहने को तो दोनों ज़ंजीर की पटकथा एक सी ही हैं और कुछ फेसबुकिया समीक्षक जाने कितने तारे पहना भी चुके हैं पर हमको एक बात खटक रही है फिल्म मे....!!!
11 फ्लॉप फिल्मों का दर्द दिल में लिए अमिताभ बच्चन जब पर्दे पर उतरे थे तो मानो वह अपनी आखिरी जंग लड़ रहे थे। उस दमदार विजय की इस नए विजय से कोई बराबरी नहीं है।
और गाने तक मे फेरबदल....
दीवाने हैं...दीवानों को न घर चाहिए, न दर चाहिए मुहब्बत भरी इक नजर चाहिए…नजर चाहिए....!!!आज नई जंजीर में एक गीत है, जिसमें पर्दे पर कूद कूद कर नाचती प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि, दिल्ली की न मुंबई वालों की पिंकी है पैसे वालों की, पिंकी को तो कैश चाहिए....!!!
दोनों फिल्मे तुलना योग्य ही नहीं हैं....बस पुरानी बोतल में नई शराब भर के दर्शकों को मार्केटिंग के दम से सिनेमाघर तक खींचने की नाकामयाब कोशिश की जा रही है....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)
(कुछ विचार ऋषि मिश्रा भैया के लेख से उद्घृत)

क्या हैं सत्याग्रह


महात्मा गांधी ने 11 सितंबर 1906 को सत्याग्रह शब्द का पहली बार इस्तेमाल किया था.
सत्याग्रह का मतलब है सत्य का आग्रह करना या सत्य पर अटल रहना. दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ अपने अभियान के लिए गांधीजी एक नया शब्द चाहते थे. उन्होंने इसके लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जिससे फिर सत्याग्रह शब्द निकला. गांधी के लिए सत्याग्रह अहिंसा या निष्क्रिय प्रतिरोध से कहीं ज्यादा था.

उनका मानना था कि सत्य का अर्थ प्रेम है और आग्रह वह ताकत है जो इस सत्य और प्रेम यानी अहिंसा से पैदा होता है. गांधी ने फिर निष्क्रिय प्रतिरोध का इस्तेमाल खत्म कर दिया. इसके बाद से अंग्रेजी में भी सत्याग्रह शब्द का ही इस्तेमाल होने लगा.

सत्याग्रह का अहम हिस्सा है अहिंसा, क्योंकि सिर्फ अहिंसा से ही सत्य तक पहुंचा जा सकता है. सत्याग्रह का मतलब है अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना, बिना अपराधी पर हाथ उठाए. सत्याग्रह में आप खुद मुश्किलों का सामना करते हैं और इसलिए सत्याग्रही उपवास करता है. किसी भी सत्याग्रही का मकसद है कि वह उसे दुख पहुंचाने वाले को अहिंसा से बदले, न कि उसे जबरन अपनी सोच बदलने पर मजबूर करे।
सौजन्य: dw.de

Mood of Country....!!!


Mood of Country....!!!
Calm Civil Unrest Computer Program...!!
# Scientists have developed a computer programme which can accurately map the mood of the nation by analysing the emotional content of postings on the social networking site...!!!
# Named Emotive the programme can scan upto two thousand tweets a second and rate them for expressions of one of eight human feelings...!!
# They claim Emotive could help calm civil unrest and identify early threats to public safety..!!
Page Owner:Misra Raahul

भारत सर्च का पुनःरचयिता...!!!


भारत सर्च का पुनःरचयिता...!!!
*********************
अभी अभी न्यूज़ आई हैं की विश्व की 200 यूनिवरसिटी की सूची मे भारत का कोई नहीं....फिर भी लैरी पेज और सेरगी ब्रिन को भारतिए खूब भाते... यही नहीं उन लोगो ने अपना परचम लहराया भी हैं...!!
भारत का पलड़ा विश्व मे कितना भारी हैं ये कोई जाके गूगल...फेसबुक से पूछ ले...कोई भी नाम लीजिये आप बेन गोम्स...बोलकर सर्च करने की ज़िम्मेदारी गूगल ने इनके कंधो पर रखी हैं...कृष्ण भारत को लीजिये जिसने गूगल न्यूज़ को स्थापित कर समाचार को नया आयाम दे दिया या सबीर भाटिया जिन्होने गूगल छोड़कर हॉटमेल बना डाला।
भारतियों के किस्से बस घर मे ही नहीं गूँजते विदेशो मे दादा-दादी की कहानी के हीरो भारतिए ही हैं...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)

Apple Update...!!


Apple Update...!!
Apple announces the iPhone 5C in multiple colours with matching cases....unashamedly plastic...!!
# Apple also announces the iPhone 5S with a 64- bit CPU.
# iOS 7 will be available for free downloads from September 18 onwards....!!
# Paid productivity apps for writing...spreadsheets and presentations will now be free with iOS7...!!
Page Owner:Misra Raahul

Stuxnet Virus


Stuxnet:
# Stuxnet is a windows specific computer virus....
# It was first discovered in July,2010 By Virus Blok Ada, a security firm based in Belarus...!!
# It is the first discovered worm that spies on and reprogrammes industrial system..!!
# Its first to include a Programmable Logic Control(PLC) rootkits
Page Owner:Misra Raahul

Nokia Lumia Amber Update


Nokia Lumia Amber Update:
The long-awaited Nokia Lumia Amber update is rolling out for all Windows Phone 8-powered Nokia Lumia phones. The update is built on top of the WP8 GDR2 update from Microsoft, but has some exclusive features, developed by Nokia....!!
# This includes a brand new camera app, the Smart Camera. ...!!!
# The Amber update brings better noise reduction, better color rendering, better exposure metering and improved autofocus to the whole WP8 range...!!!
# The Nokia Lumia Amber update will allow you to install a number of cool apps...!!
# The Nokia Video Trimmer and Nokia Video Upload will help you edit and share videos that you've captured with your Lumia phone...!!
# The Nokia HERE suite can be updated, once Amber is installed. The new version allows for easier map updates, only downloading the changes in a map instead of downloading the whole thing..!!
# The new Nokia Glance Screen brings a clock and notifications to the lockscreen. Unfortunately, the Lumia 520 and Lumia 625 will miss out on this feature...!!
# The Amber update also enables a couple of new gestures – double-tap the screen in standby to wake the phone and flip-to-mute-ringer...!!
# The new Storage Check tool will show you how much storage is used for apps, media files and the system should you need to clear up some space
Page Owner:Raahul

ICICI Bank....Branch on Wheels...!!!


ICICI Bank....Branch on Wheels...!!!
An initiative to offer basic banking services in remote areas which have so far been devoid of banking facilities.... ICICI Bank
# Branch on Wheels is a mobile branch of the bank which will offer basic banking products and services such as savings accounts, loans, cash deposit/withdrawal, account balance enquiries, statement printing and funds transfer/DD/PO collection, among others.
# It will also have an ATM.
# Bank’s first Branch on Wheels was launched in Kolhapur...Maharashtra and it will cover four unbanked villages...!!
Page Owner:Raahul

Tripura beats Kerala in literacy..!!!


Tripura beats Kerala in literacy..!!!
India's north-eastern state of Tripura achieved the first position in literacy with 94.65 per cent, beating Kerala (93.91 per cent)...!!
# Tripura jumped to first position among the states of the country in literacy from the 12th position in the 2001 census and the fourth position in the 2011 census..!!
# While Mizoram and Tripura are among the toppers in literacy in India another north-eastern state...!!
# Arunachal Pradesh (66.95 per cent), is placed second-lowest in literacy in the country...just above Bihar./...which recorded the least literacy of 63.82 per cent...!!
Admin:Raahul

Kite Patch


This tiny, wearable patch makes you invisible to mosquito...# A Mosquito can detect the carbon dioxide emanating from a prospective meal from hundreds of feet away..
# The Kite Patch, a small, non-toxic sticker that you place on your clothing, can jam a mosquito's CO2 radar..
# Wear one, the patch's creators say, and you'll be effectively invisible to the bloodsuckers for up to 48 hours..

KBC 2013:New Look


First look..!! 
Arena student Bharat M. Jain is one of the 3D designers who’ve created the set of KBC 2013..!!
Kudos to Bharat & best of luck for his future...!!

पेस ने जीता 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब...!!


पेस ने जीता 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब...!!
अमेरिका के न्यूयार्क में भारत के लिएंडर पेस ने चेक गणराज्य के अपने जोड़ीदार रादेक स्टेपानेक के साथ साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब यूएस ओपन का पुरुष डबल्स खिताब जीत लिया।
# चौथी सीड पेस-स्टेपानेक ने दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर पेया और ब्रुनो सोआरेस को सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से शिकस्त दी।
# यह पेस के कैरियर का आठवां पुरुष डबल्स और कुल 14वां ग्रैंड स्लैम खिताब है।
# इसके साथ ही पेस 40 साल की उम्र में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले विशिष्ट क्लब में भी शामिल हो गए हैं।
# इससे पहले इस जोड़ी ने 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था।
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

इंडियन बैडमिंटन लीग ...!!


इंडियन बैडमिंटन लीग ...!!
भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के नेतृत्व वाले हैदराबाद हॉटशॉट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया....!!
# हैदराबाद हॉटशॉट्स की टीम ने पीवी सिंधु के नेतृत्व वाली अवध वॉरियर्स टीम को 3-1 से हराया...!!
# फाइनल मैच मुंबई के सरदार पटेल स्टेडियम में 31 अगस्त 2013 को खेला गया था...!!
# इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) की इनामी राशि दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) है.
# टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाने वालीं साइना नेहवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया....!!
# इसके तहत उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई....!!
# टूर्नामेंट की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स को इनाम में तीन करोड़ 25 लाख रुपये मिले...जबकि उपविजेता अवध वॉरियर्स की टीम को एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले...!!!
# इस फाइनल मैच के दौरान विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में साइना नेहवाल को चौथा जबकि पीवी सिंधु को 10वां स्थान प्राप्त था...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

BRICS....Currency Reserve Fund...!!


BRICS....Currency Reserve Fund...!!
BRICS nations on 5 September, 2013 gave further impetus to the proposed formation of a $100-billion Currency Reserve Fund (CRF) by announcing individual contributions to the fund...!!!
Agreed Individual Contribution....!!
# China $41 billion
# Brazil...India and Russia $18 billion each
# South Africa – $5 billion
The fund would eventually allow the five nations to access the fund to deal with short-term volatility in their capital flows, which might negatively impact their currencies...!!
The idea of such a fund found traction in the last BRICS summit in Durban, South Africa, earlier this year..!!
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)

Monday, September 2, 2013

Map Lines.....At a Glance.....!!!


Map Lines.....At a Glance.....!!!
# Contour line =>> lines join places of equal height
# Isobath =>> Lines join ocean of similar depth
# Isohalines =>> Lines join the ocean having equal salinity
# Isohels =>> Lines join places of equal sunshine
# Isotherms =>> Lines join places of equal temperature
# Isohytes =>> Lines join places of equal rainfall
# Isobars =>> Lines join places of equal pressure
# Isobronts =>> Lines join places experiencing a thunderstorm simultaneously
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)

NYLON....!!!


NYLON....!!!
Do you know how NYLON get its Name...???
NY-New York+LON-London
# It was a polymer which apparently was developed together unknowingly in two cities-New York and London..!!
# It is said that they both presented it in the international seminar or something and hence it got its name NY-New York and LON for London..!!
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)

प्रकाश झा.....सिल्वरस्क्रीन के प्रेमचंद...!!!


आजकल सिल्वर-स्क्रीन इतना गंदा हो गया हैं कि अब हमारे जुबान ना ही खुलवाओ तो बेहतर। आजकल कोई निर्देशक समाज से जुड़ी बातों पर फिल्म तो दूर समाज की बीमारियों पर फिल्म बनाए जा रहे....और हाँ कुछ सड़कछाप पब्लिक उन्हे देखती भी हैं। तभी तो तीन दिन मे सैकड़ो रेकॉर्ड टूटते....अभी एक न्यूज़ चैनल के माध्यम से पता चला कि 'सत्याग्रह' तीन दिन में लागत जितना नहीं कमा पाई।
क्या कमाना ही आजकल सब कुछ हैं...फिल्म होती हैं संदेश हो....जिसमे....दमदार अभिनय हो....एक उत्कंठा हो फिल्म देखने के बाद...पर शायद समाज सुधारने का ठेका केवल प्रकाश झा साहब ने ही लिखा रहा हैं...तभी तो अन्य निर्माता-निर्देशक इस पर ध्यान नहीं देते।
खैर जो भी हो प्रकाश झा आप आपने मिशन मे लगे रहे आपकी छवि इन सड़ियल छाप लोगो से तुलना योग्य नहीं...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Diary Dates....!!!


Diary Dates....!!!
# 2013 World Chess Championship -India
# 2014 Asian Games - Incheon (S.korea)
# 2014 Commonwealth Games -Glasgow(Scotland)
# 2014 World Cup Football - Brazil
# 2013 Confederation Cup -Brazil
# 2016 - Euro Cup - France
# 2015 World Cup cricket -Australia & Newzealand
# 2014 20 -20 world cup - Bangladesh
# 2016 Summer Olympics - Rio De Janeiro (Brazil)
# 2014 Winter Olympics - Sochi (Russia)
# 2014 Youth Olympics - Nanjing (china)
# 2014 Hockey world Cup - Hague
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)

Colorful Revolutions.....!!


Colorful Revolutions.....!!
# Black Revolution - Related to Petroleum (Crude Oil) 
# Blue Revolution - Related to Fisheries
# Golden Revolution - Related to Horticulture (Fruits/Apples) & Honey
# Grey Revolution - Related to Fertilizers 
# Yellow Revolution - Related with Mustard Oil
# Silver Revolution - Eggs & Poultry Products
# Red Revolution - Tomato & LambMeat
# Pink Revolution - Onions, Pharmaceuticals, Seafood
# Round Revolution - Potato
# Golden Fibre Revolution - Jute
# Silver Fibre Revolution - Cotton
# Brown Revolution - Leather & Non -conventional Fuels (like Biogas, CNG, etc)
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)

KNOWLEDGE FACTORY Magazine


Released e-magazine Kиowlєdgє ƒαсtoяy September# Download Free ....
http://bit.ly/1fsi4rm
# Older Issues August
http://bit.ly/15Mz6iu