Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Friday, June 28, 2013

Fastest Super Computer:Tianhe-2


सुपर कम्प्युटर:सबसे तेज़
*******************
चीन ने सुपर कम्प्युटर की दुनिया में अमरीका को पीछे छोड़ दिया है।
चीन ने दुनिया का सबसे तेज़ सुपर कम्प्युटर तैयार कर लिया जो अमरीका के सुपर कम्प्युटर से दुगनी गति रखता है।
-- Tianhe-2 नामक चीनी सुपर कम्प्युटर को चीन के जंगासा सिटी में नेशनल युनिवर्सिटी आफ़ डिफ़ेन्स टेक्नालोजी ने तैयार किया है।
-- यह कम्प्युटर एक सेकेंड में 33 दशमलव 860 खरब हिसाब लगाने की क्षमता रखता है।

हर दो साल बाद दुनिया से सबसे तेज़ कम्प्युटरों की सूचि जारी करने वाले टाप 500 ने अपनी सूची में
-- चीन के Tianhe-2 कम्प्युटर को पहले
-- अमरीका के टाइटन को दूसरे
-- अमरीका के ही सिकोइका को तीसरे
-- जापान के ”के कम्प्युटर“ को चौथे स्थान पर रखा है।

इससे पहले चीन के Tianhe-1 कम्प्युटर को वर्ष 2010 में विश्व का सबसे तेज़ कम्प्युटर घोषित किया गया था।

Fold out Screens:


When mobile screens are viewed using this fold out screens, phone users would be able to watch their favourite videos and movies in enhanced clarity and resolution..!!
Mobile users can stretch their mobile phone screens up to 30 inches using these fold out screens. When the screen is not in use, it can be folded to a size of 3 inches. By shrinking the size, the mobile phone users can store it in a compact manner...!!

Connect in 10 Rupees....!!!


10 रुपए मे जुड़िये पूरे विश्व से....!!
**********************
पूरे दुनिया को अपने उदर मे समेटे ये काम इंटरनेट आसानी से कर देता हैं...!!
इस डिजिटल युग में एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी होता है. फ़िनलैंड जैसे कई देशों में तो इंटरनेट कनेक्शन नागरिकों का कानूनी अधिकार हैं....!!
चाहे गूगल हो...फ़ेसबुक हो...या फ़िर विकिपीडिया...अब दुनिया इंटरनेट के बिना अधूरी सी लगती है...!!

पर दुख हैं इस बात का....!!
***************
सवा अरब की आबादी वाले भारत जैसे देश में सिर्फ 15 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स हैं....
-- भारत के सिर्फ 3 फ़ीसदी लोगों ने कहा उनके घर में इंटरनेट हैं
-- जबकि चीन में 34 फ़ीसदी,
-- रूस में 51 फ़ीसदी
-- ब्राज़ील में 40 फ़ीसदी

स्पीड मे भी मात खाता भारत....!!
******************
भारतीय इंटरनेट चले 'कछुए की चाल'...लेकिन इंटरनेट से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या जो इस समय लोगों के सामने आ रही है, वो है बेहद कम स्पीड, या फिर रूक-रूक कर चलना....!!
-- भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 1.2 एमबीपीएस है
-- सबसे अच्छी इंटरनेट औसत स्पीड दक्षिण कोरिया में है जो कि 14 एमबीपीएस है...!!
दुनियाभर में औसत इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में भारत 116वें पायदान पर है और दक्षिण कोरिया नंबर एक पर....!!

मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)
बीबीसी सर्वे से उद्घृत

Intel microprocessors


Timeline
***********************
1:- Intel 4004(4-bit processor)..........November 15, 1971
2:- Intel 8008(8-bit processor)..........April 1, 1972
3:- Intel 8086(16-bit Processor)........June 8, 1978
4:- Intel 8088(16-bit processor)........June 1, 1979
5:- Intel 80386(32-bit processor).......October 17, 1985
========================================
The 5th Generation (P5)
---------------------------
Intel Pentium Family.......Introduced March 22,1993
6:- Pentium MMX............Introduced January 8, 1997
========================================
The 6th Generation (P6) (32-bit processors)
-------------------------------------------------
7:- Pentium Pro..........1995
8:- Pentium II...........1997
9:- Celeron
10:- Pentium III..........1999
The 7th Generation(P7)
11:- Pentium IV(2000 - 2008) - A superstar microprocessor
12:- Pentium Dual Core:- Introduced in 2006
13:- Intel Core 2 Family:- introduced in July 27, 2006
# its variants are core 2 solo, core 2 duo, core 2 quad, core 2 extreme.
14:- Intel Core i Family:- Introduced in 2008
# its variants are core i3, core i5, core i7.

Uttrakhand....!!


महादेव अब थाम भी लो ये प्रलय....वरना उठ जाएगा तेरा वजूद...लोग डरेंगे तेरी दर पे आने से....!!!
भारत निर्माण....कैसेहोगा...देश चौपट पार्टी के हाथो मे...सारी की सारी नौटंकीबाज...
एक मे विद्रोह...तो दूसरी महा घूसखोर...खैर अभी तो विपदा की स्थिति मे 1000 करोड़ की घोषणा तो हुई सरकारी पॉकेट मनी से...जो गुल्लक फोड़ सीधा चुनावी खैरातों मे लुटाया जाता...वोटर खरीदने खातिर...!!
चलो खैर चलते-चलते:
तबाही की इंतेहा हुई ...चल पहुँच तो गयी सरकार..
लोग बैठे सोचत रहे...ये मुट्ठी भर देगी हमार...!!
उलझी उलझी व्याख्या मे...सुलझी सुलझी करार....
नीयत रोज़ ये पूछ रही....कब धोखा देना यार...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)

Pan Card:A Review


पैन कार्ड:एक नज़र
*************
क्यों है जरूरी-
पैन कार्ड काफी जरूरी होता है। इसकी वजह है कि पैन कार्ड इंकम टैक्स डिपार्टमेंट से जुडे किसी भी लेनदेन में पैन कार्ड नंबर का होना जरूरी है। 1 जनवरी 2005 से इंकम टैक्स भरने के लिए भी पैन कार्ड का होना जरूरी होता है।

पैन कार्ड नंबर एक 10 डिजिट का खास नंबर होता है, जो लैमिनेटेड कार्ड के रूप में आता है। पैन कार्ड बन जाने के बाद उस व्यक्ति के सारे फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन डिपार्टमेंट के पैन कार्ड से लिंक हो जाते हैं। इनमें टैक्स पेमेंट, क्रेडिट कार्ड जैसे कई फाइनेंशियल लेन-देन डिपार्टमेंट की निगरानी में रहते हैं।

पैन कार्ड नंबर का चौथा डिजिट अंग्रेजी का एक लेटर होता है। यह पैन कार्ड धारी का स्टेटस बताता है। इसमें-
# P- एकल व्यक्ति
# F- फर्म
# C- कंपनी
# A- AOP( असोसिएशन ऑफ पर्सन)
# T- ट्रस्ट
# H- HUF (हिन्दू अनडिवाइडिड फामिली)
# B-BOI (बॉडी ऑफ इंडिवीजुअल)
# L- लोकल
# J- आर्टिफीशियल जुडीशियल पर्सन
# G- गवर्नमेंट के लिए होते हैं।

पैन कार्ड नंबर का पांचवा डिजिट एक अंग्रेजी का लेटर होता है। यह लेटर पैन कार्ड धारक के सरनेम का पहला अक्षर होता है। यह सिर्फ धारक पर निर्भर करता है। गौरतलब है कि इसमें सिर्फ धारक का लास्ट नेम ही देखा जाता है।

इसके बाद पैन कार्ड में 4 नंबर होते हैं। यह नंबर 0001 से लेकर 9999 तक कोई भी हो सकते हैं। आपके पैन कार्ड के ये नंबर उस सीरीज को दर्शाते हैं जो मौजूदा समय में इंकम टैक्स डिपार्टमेंट में चल रही होती है। इसका आखिरी डिजिट एक अल्फाबेट चेक डिजिट होता है जो कोई भी लेटर हो सकता है।

Project Loon


"प्रोजेक्ट लून":
***********
आज के समय में इंटरनेट के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन इतना विस्तार पाने के बावजूद कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ इंटरनेट नहीं पहुँचा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक योजना बनाई है।

क्या हैं लून:
*******
# गूगल ने इसी हफ्ते हवा में 15 मीटर के व्यास वाले कुछ बैलून छोड़े है जो दुनिया के कोने - कोने में इंटरनेट का विस्तार करेंगे।
# गूगल ने लगभग 18 महीने की मेहनत के बाद "प्रोजेक्ट लून" नामक इस योजना को कार्यान्वित किया है।
# इस बैलून में हीलियम गैस भरी हुई है। हल्की होने के कारण ये हवा में तेज़ी से बहती रहती है।
# गूगल ने न्यूजीलैंड में लगभग 30 बैलूनों को छोड़ा है जो दुनिया भर में पश्चिम से पूर्व की और उड़ते चले जाएँगे।
# इन बैलूनों में लगे उपकरण के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में 3 जी नेटवर्क जैसी स्पीड मुहैया कराई गई है। इन बैलूनों का सबसे बड़ा फायदा उन क्षेत्रों में है जहाँ अब तक इंटरनेट नहीं पहुँचा है।
# अभी विश्व की 4.8 अरब जनसंख्या ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती है, जबकि 2.2 अरब जनसंख्या इसका प्रयोग नहीं करती है।
# गूगल के अनुसार - "हर एक बैलून हवा में लगभग 100 दिन रहेगा, जो अपने आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध कराएगा।"

Tuesday, June 18, 2013

टैग फीचर:


फेसबुक ने नया फीचर हैशटैग लांच किया है। इससे इंटरनेट यूजर को पता चलेगा कि सोशल साइट पर कौन सा विषय सबसे ज्यादा चर्चित है।
किसी भी शब्द पर हैशटैग लाने से यह एक लिंक में बदल जाएगा जिसे क्लिक कर उस मुद्दे पर हो रही चर्चा को देखा जा सकता है। इससे फायदे जो विषय चर्चा में है उसकी एक वृहद तस्वीर मिलेगी
विज्ञापन जुटाने में भी इससे सहायता मिल सकती है। लोगों को यह सार्वजनिक चर्चा में भाग लेने का मौका प्रदान करता है।

मुफ्त की सलाह काफी मिलती भारत मे....!!!


ताऊ हो या चाचू...बुआ हो या अम्मा...सबकी अपनी स्टाइल हैं कुछ समझाने की...!!
चाहे वो सोठ-हल्दी वाली कड़वी चाय हो या फिर नीम की पाती पिसी चटनी....खैर जो भी हो काफी दिनो से चला आ रहा सो अब आदत सी हो गयी है...!!
पर शायद मैं ये पहला नहीं हूँ....जिसे एक सलाहकार/मार्गदर्शक की कमी खली हैं...ये भारत की ही कहानी हैं...!!
विचारो की स्वतन्त्रता मैं शायद 1 फीसदी घरो मे ही देखा हूँ बाकी मे तो सपने थोपे जाते...!!
बाबूजी कहते "मैं आईएएस नहीं बन पाया कोई नहीं मेरा लड़का बनेगा...."
क्या कोई उस लड़के से पूछा की उसकी इक्षा क्या हैं...नहीं...ना..!!
फिर भी अगर भूले भटके पूछ भी लिए तो बड़ी बड़ी दलील सामने आएगी...
जैसे:
--अब तू ये करेगा/करेगी...
--ये करेगा/करेगी तब तो बिरादरी मे मेरी नाक कट जाएगी...
--खुद तारीफ़ों के पुल बाधेंगे मकबूल फिदा हुसैन के और लड़की/लड़का बोला मुझे आर्टिस्ट बनाना तो बस घर मे हो गयी घमाशान...
मैं खुद एक माध्यम वर्ग का लड़का हूँ....अंधा नहीं हूँ....देखता हूँ हलचल अपने अगल बगल...!!!
खैर आप लोग अब इसे लाइक कर चले जाएगे ये पोस्ट भी नीचे कहीं खो जाएगा पर क्या आप खुद से पूछेंगे ये सवाल...!!
आखिर कब तक ये....???
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)

तार कट गया...!!


अभी चवन्नी का दर्द गया नहीं था कि एक और झटका लगा...!!
15 जुलाई 2013 को 160 बरस का तार आखिरकार काट दिया जाएगा...!!
मीलों के फासले को गिनती के शब्दों से पाटने वाले तार का आखिरी खत आ गया है।
जाने कितनों की खुशी...कितनों के दर्द साथ लिए रहता तार...मोर्श कोड (डॉट-डैश) तकनीक पर चलता तार आजकल ईमेल-एसएमएस आने से खुद को ठगा ठगा महसूस कर रहा था...पर कम्युनिकेशन की इस ऊंची इमारत में कहीं न कहीं तार की नींव डली है...!!!
टेलीग्राम, भले टेलीफोन से हार मान गया हो... लेकिन अपनी शोहरत के दौर में उसका गजब का जलवा रहा...!!
फिलहाल कुल टेलीग्राम में से केवल 25 फीसदी आम जनता के होते हैं...पांच फीसदी कारोबार संबंधी और शेष 65 फीसदी सरकारी टेलीग्राम होते हैं...एक वक्‍त था...जब यह तादाद हजारों-लाखों में थी...!!
आने वाली पीढ़ी नहीं जानेगी पर उसकी असीम विरासत इतिहास के पन्नों में सजीव रहेगी
अलविदा तार...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)

कैसे जांचते हैं आप इंटरनेट स्पीड...!!!


अपने इंटरनेट स्पीड की जांच कैसे करते हैं आप?
-- कई लोग वेब पेज लोड होने में लगने वाले समय से स्पीड का अनुमान लगाते हैं
-- तो कई यू-ट्यूब पर वीडियों की बफ़र स्पीड से इसका अंदाज़ा लगाते हैं।

दरअसल ये वेबसाइट्स आपके कंप्यूटर से अपने सर्वर तक कुछ डेटा भेजती है और उसमें लगने वाले समय को अंकित करती है। डेटा भेजने और सर्वर से जवाब आने के बीच लगने वाले समय से स्पीड का पता लगाया जाता है।
-- स्पीडटेस्ट डॉट नेट
-- स्पीडऑफ़ डॉट मी
-- स्पीकइज़ी स्पीडटेस्ट
-- सीनेट बैंडविथ मीटर
-- ऑडिट माइ पीसी डॉट कॉम

Wednesday, June 12, 2013

9 Out of 10 is Fat


हर 10 मे से 9...!!
*************
आखिर हर दस मे से नौ व्यक्ति मोटा क्यूँ है....!!
इसकी वजह सिर्फ फैट तो नहीं...शायाद खुद टेलीकम्यूनिकेसन का होने की वजह से ऐसा बोल रहा जो भी हो...सावधानी ज़रूरी हैं...!!
आपने कभी अपने माइक्रोवेव ओवेन को ध्यान से देखा है...आखिर करता क्या हैं ओवेन मग्नेट्रोन से वेव निकाल ओवेन चंबर मे रखे आटे...मीट को फुला देता है...!!
हाँ और हमारा फोन वो भी तो हमारे शरीर को वही आटा-मीट समझता...ओहो इतनी ज्यादा रेडियेसन...राम रे राम...एक घर मे औसतन 10-12 फोन होते...साथ ही 5-6 मोडेम...!!
रईसजादे तो एसी लगा शीशे के कमरे मे बैठे रहते...मतलब पूरी रेडियेसन खाने के इरादे से बैठे हो...फी आदमी मोटा ना हो तो क्या हो...!!
सरकार ने तो इन टावरो की क्षमता गिराने को कहा पर ये कंपनी वाले कहाँ मनाने वाले...क्षमता कम होगी तो टावर बढ़ाने पड़ेंगे और टावर बढ़ेंगे तो खर्च...!!
मतलब सब ठंडे बस्ते मे...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)

Indian Raajneeti...!!


गद्दी हाथ मे आई नहीं...घमाशान अभी से शुरू हो गया....गधे इतना भी नहीं जानते की अगर आइकॉन को हटा देंगे तो क्या खाक बीजेपी जीतेगी....!!!
दो-दो कौड़ी की सीट लेके हमेशा ही ये बवाल काटते आए हैं...छोटे दल वाले...!!!
तरक्की पसंद नहीं....यहाँ के लोगो को वो देश की हो या किसी व्यक्ति विशेष की...!!!
एक ओर बराक ओबामा ने ऐलान किया हैं की वे अमरीका के सभी बच्चो को इंटरनेट की फ्री सुविधा से लैस करेंगे...!!
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत जैसे देशों से मिल रही चुनौती को देखते हुये अमेरिकी छात्रों की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिये कमर कस ली है...!!!
और यहाँ तो गद्दी मे घमाशान हैं आखिर गद्दी की लालच इतनी क्यूँ....!!
यही ना सत्ता मे आएंगे तो लूटेंगे...स्कैम करेंगे...4जी आने से पहले उसका स्कैम का खाका तैयार करेंगे...यह हैं बुद्धिजीवी हमारे देश के...!!
वाह रे भारत वर्ष...!!
लोग अपने यहाँ दूसरे की नौकरी पाने पर लगाम लगा रहे चाहे वो अमरीका का एच1 बी वीज़ा हो...या फिर सऊदी अरब का निताकत कानून...!!
पर हमारे यहाँ का क्या हर प्रॉडक्ट पर लेबल चिपका रहता..."मेड इन चाइना"...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)
कुछ लिंक:
निताकत कानून:
http://rahulknowledgefactory.blogspot.in/2013/03/what-is-nitaqat-pragramme.html
अमरीका के सभी बच्चो को इंटरनेट
http://www.livehindustan.com/news/videsh/international/article1-story-2-2-339293.html
अमरीका का एच1 बी वीज़ा
http://en.wikipedia.org/wiki/H-1B_visa

Monday, June 10, 2013

Is Minor allowed on Socio-Media...!!!


“We tell our kids about good touch and bad touch. We warn them against talking to strangers...."
These are social codes. But do they apply in virtual world....???
Social networking sites have blurred the boundaries between social and private...They treat everyone as the Consumer...
Facebook has restricted access to children under the age of 13 as per the US law, Children’s Online Privacy Protection Act (COPPA)....!!
But it Indian Context it is slight different...The age of majority....according to the Indian Majority Act is 18 years...Anyone below this age is unable to enter into any kind of contract...!!!
But the fact is that infact COPPA is still not considered....under-13 children continue to create Facebook accounts by lying about their ages while completing the application form.
Of the 20 million minors who actively used Facebook, at least 5.6 million were younger than 13...!!

Sunday, June 9, 2013

Magic Show....Tom n Jerry....!!


Did you know?
Tom and Jerry...two of the most honored cartoon characters in motion pictures...!!!
# Created by William Hanna and Joseph Barbera for Metro-Goldwyn-Mayer...!!
# Their plot centered on a never-ending battle a chase between a housecat and a brown mouse never ends from a long haul....!!
# The Hanna & Barbera duo had written and directed 114 Tom and Jerry cartoons from 1940 to 1957 at the MGM cartoon studio in Hollywood....!!
# The pair won a total of 7 Oscar awards for Best Animated Short Subject more than any other character-based theatrical animated series..!!

CORE I3....CORE I5...CORE I7...??


Core i3:
**********
# Entry level processor.
# 2-4 Cores
# 4 Threads
# Hyper-Threading (efficient use of processor resources)
# 3-4 MB Cache
# 32 nm Silicon (less heat and energy)

Core i5:
***********
# Mid range processor.
# 2-4 Cores
# 4 Threads
# Turbo Mode (turn off core if not used)
# Hyper-Threading (efficient use of processor resources)
# 3-8 MB Cache
# 32-45 nm Silicon (less heat and energy)

Core i7:
**********
# High end processor.
# 4 Cores
# 8 Threads
# Turbo Mode (turn off core if not used)
# Hyper-Threading (efficient use of processor resources)
# 4-8 MB Cache
# 32-45 nm Silicon (less heat and energy)

Friday, June 7, 2013

Car Innovation


What is LXI...VXI...VD...VDI...Written with the Model of Maruti Suzuki...!!!

You go to market for purchasing the cloths you ask for L X, XL XXL etc. which representing the size.....In Similarly way vehicles companies tag their car with LX, LXI, ZXI etc.!!!
# Xi = Petrol Engine 
# Di =Diesel Engine 
# Vxi/Vdi = Power Windows & Power Steering a
# Zxi/Zdi = Air bags ABS [Anti Braking System] steering controls for audio player and integrated audio system in simple expression.
Zxi/Zdi is most advance model...!!!
---Lxi/Ldi<< Vxi/Vdi<<Zxi/Zdi----
# LXi/LDi is for the lowest trim
# VXi/VDi for the mid trim(Swift, Dzire, SX4) or top trim(Estilo, Esteem)
# ZXi/ZDi is striclty for top trims(A-star, Swift, DZire, SX4).

Same conventions is with other Brand too but they use names different...!!

Thursday, June 6, 2013

Technology Sucks


सर पर चढ़कर बैठ गयी हैं टेक्नोलोजी...!!!
*************************
आजकल युवा ही नहीं बल्कि देश की 67 फीसदी जनसंख्या टेक्नोलोजी की चपेट मे हैं...कुछ सीधे तौर पे तो कुछ उलटे...!!!
लिखवाट से लेकर शब्दकोश तक सब कुछ प्रभावित कर रखा हैं इसने...थोड़ा सा आलसी भी कह लीजिये...घर बैठे सारे कामो को निपटा देता हैं ये बाहर निकलने तक नहीं देता...!!
अरे कोई हटाएगा ऑटो करेक्ट जेनरेशन फंकशन मेरे सेलफोन से...इसने तो मेरी स्पेलिंग खराब कर दी ..यादास्त का तो कचूमर बना दिया हैं अब शायद किसी को विश करने से पहले भी सेलफोन उठाना पड़ जाता...!!
अब बैताल से कैसे पीछा छुड़ाये कौन...आप भी गिरफ्त मे हैं जल्द सम्हल लीजिये...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

ABCD upto When...


कब तक चलेगा
**********
आखिर कब तक चलते रहेगा ये ए फॉर एपल बी फॉर बॉय....हम भारत वासी कड़ी छोडते नहीं कभी लेके पकड़े रहते और उसे पुस्त दर पुस्त बढ़ाते रहते बिना बदले बिना अपडेट किए....!!!
आज अगर पूरे भारत का अंग्रेजी का पाठ्यक्रम उठा कर देख लिया जाये तो अधिकतर यही मिलेगा...!!
आज हम 21वीं शताब्दी मे जी रहे और बच्चो को 25 तक के पहाड़े याद कराये जा रहे...जब वो काम एक छोटा सा कैल्कुलेटर हमसे जल्दी बड़ी आसानी से कर सकता फिर ऐसा क्यूँ करे हम...क्यूँ ना हम उस जगह कुछ नया पाठ्यक्रम जोड़े...!!!
जहां बच्चा ये बोले ए फॉर अडोब,बी फॉर बिंग। सी फॉर कोरेल....कितना मज़ा आएगा ये परिवतन देख के...!!
Don't know upto where this will make his journey A for Apple B for Boy...We Indians are super traditional always stick to single concept and usually make a transfer from Gen to Gen as well without revising updating...!!!
If one doing a survey for that Elementary English Curriculum almost many school have same problem...!!!
We're living in 21st Century and Students are Mugging 15 Times Table...me wanna ask why...Today each and every office can afford simple cheap calculator which can perform things Fast and Precise...As well we are left with updation of few new innovation in that Curriculum !!
I'm waiting for the same when a 5-6 year old kid starts with A for Adobe,B for Bing,C for Corel...As well get much excited for the Change...!!
misra raahul
(Bloggist and Writer)
http://rahulknowledgefactory.blogspot.in/

Saturday, June 1, 2013

Technology Terms...


टेक्नोलॉजी की दुनिया तेजी के साथ बदल रही है। हर दिन नई डिवाइस लांच हो रही हैं तो इसी के साथ इजाद हो रही है टेक की नई भाषा।
हमे हर रोज़ कुछ न कुछ बतलाने वाले मेसेज आ रहे थे तो हमने एक साथ उसका संकलन ही बना डाला...!!

एसओसी
एसओसी यानी 'सिस्टम ऑन चिप'। सामान्यतः इसका संबंध इंटिग्रेटिड सर्किट से होता है और यह सीपीयू और जीपीयू से एक चिप से जुड़ी होती है।

यूएसबी एसएस (usb ss)
स्मार्टफोन फोन, कंप्यूटर और लैटपटॉप आदि अधिकतर डिवाइस में यूएसबी पोर्ट होती है। इसका इस्तेमाल डाटा ट्रांसफर करने में किया जाता है।

यूएसबी सुपर स्पीड की शॉर्ट फॉर्म यूएसबी एसएस है। यूएसबी 3.0 और यूएसबी 2.0 इसके अलग-अलग वर्जन हैं। यूएसबी 3.0 से यूएसबी 2.0 के मुकाबले करीब दस गुना तेज स्पीड से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।

एमएएच (mAh)
mAh यानी 'मिली एम्पीयर ऑवर' बैटरी की कैपेसिटी को बताता है। किसी बैटरी की mAh संख्या जितनी जितना ज्यादा होगी, उसका बैकअप उतना अधिक होगा। हालांकि बैटरी की लाइफ डिवाइस द्वारा ली जाने वाली पॉवर पर भी निर्भर करती है।

बिग डाटा
बिग डाटा टर्म का इस्तेमाल व्यवस्थित और अव्यवस्थित डाटा के लिए किया जाता है। इसके लिए जरूरी है कि यह डाटा बड़ी मात्रा में होना चाहिए।

एसएसडी vs एचडीडी (ssd vs hdd)
एसएसडी यानी सॉलिड स्टेट ड्राइव और एचडीडी का मतलब हार्ड डिस्‍क ड्राइव होता है। एसएसडी डाटा स्टोरेज डिवाइस का एक प्रकार है जिसे फ्लैश मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एचडीडी (हार्ड डिस्क ड्राइव) है, यह हार्ड ड्राइव का पारंपरिक रूप है।

डीओएफ (dof)
डीओएफ यानी डेप्‍थ ऑफ फाइल्ड। इस टर्म का प्रयोग फोटोग्राफी में किया जाता है। डीओएफ किसी पिक्चर में दिखाए गए फोकस एरिया की रेंज को कहते हैं। जबकि शैलो डीओएफ का तात्पर्य किसी इमेज में खासतौर पर फोकस ‌किए गए पार्ट को कहते हैं।

बीएसआई
बीएसआई को बैक साइड इलुमिनेटिड कहते है और यह भी फोटोग्राफी से संबंधित टर्म है। यह डिजिटल कैमरे के सेंसर का एक प्रकार है जिसे पारंपरिक कैमरे से ज्यादा प्रकाश की आवश्‍यकता होती है।

एक्सिफ (exif)
एक्सिफ यानी एक्सचेंजेबल इमेज फाइल फॉरमेट। यह वह फॉरमेट है जिसमें डिजिटल कैमरा इमेज इनॉफारमेशन जैसे शटर स्पीड, एक्सपोजर, तारीख, टॉइम और कैमरे के मॉडल को सेव करता है। इन सभी जानकारी का किसी भी तस्वीर की इमेज इनफारमेशन में जाकर आसानी से पता लगाया जा सकता है।

डीओएस (dos)
डीओएस यानी डेनियल ऑफ सर्विस। डीओएस इंटरनेट सर्विस पर होने वाला एक प्रकार का हमला है।

फ्लेम (flame)
फ्लेम इंटरनेट की भाषा होती है। इंटरनेट में किसी को फ्लेम करने का मतलब उसको बेइज्जत करने से हैं। ऐसा अक्सर वेब-बेस्ड प्लेटफार्म जैसे यू-ट्यूब, ब्लॉग, फेसबुक कमेंट, फोरम और चैट आदि में किया जाता है।

एचटीएमएल 5
एचटीएमएल का मतलब हाइपर टेक्सट मार्कअप लेंग्वेज से है। एचटीएमएल 5 एचटीएमएल का पांचवा वर्जन है। यह एक कोर टेक्नोलॉजी है जिस पर पूरा वर्ल्ड वाइड वेब टिका हुआ है। एचटीएमएल 5 डेवलपर्स और अलग-अलग तरह की डिवाइस में एक्सस करने में आसान है।

मीमे (meme)
इंटरनेट टर्म मीमे का तात्पर्य किसी ऐसे आइडिया से है जिसे इंटरनेट पर खूब पॉपुलरटी मिली हो।

पीपीआइ (ppi)
पीपीआइ यानी पिक्सल पर इंच से तात्पर्य किसी स्क्रीन के पिक्सल घनत्व से है। जिस स्क्रीन का पीपीआइ जितना ज्यादा होगा, उस स्क्रीन में उतनी ज्यादा क्लीयरेटी होगी।

रूटिंग या जेलब्रेकिंग
रूटिंग का मतलब किसी भी एंड्रायड डिवाइस का रूट एक्सिस करने से है। यह नियंत्रण को खत्म करने, सॉफ्टवेयर का कोड बदलने को वैध मानता है। इसी तरह से 'जेलब्रेकिंग' ऐपल की डिवाइस के लिए इसी तरह यूज की जाने वाली टर्म है।

एमएचएल (mhl)
एमएचएल यानी मोबाइल हाइ डेफिनेशन लिंक। एमएचएल एक कनेक्‍शन स्टैंडर्ड है। इसे मोबाइल निर्माता कंपनी सोनी, सैमसंग, नोकिया और तोशिबा के द्वारा तैयार किया गया है। 5 पिन वाली एमएचएल पोर्ट माइक्रो यूएसबी पोर्ट की तरह दिखाई देती है और उसी की तरह काम करती है।

ट्रोजन (trojan)
ट्रोजन एक सॉफ्वेयर है, इसे वायरस भी कहते है। यदि यह कंप्यूटर या टैबलेट में इंट्री कर जाता है तो यूजर की अहम जानकारी, वीडियो गेम और मोबाइल ऐप को नुकसान पहुंचा सकता है।

Keypad Loosing Fragrance


गुम होता की-पैड
***********
कभी लिखता था शायद पर आज मिटता जा रहा हैं की-पैड....चमकते टच स्क्रीन की-पैड के बढ़ते चाल मे यांत्रिक की-पैड को जाने कितने पीछे छोड़े दिया...!!!
कल हमने अपने मित्र को फोन दिलाने पहुंचा उन महोदया का बजट दमदार था पर...शायद वो जबर्दस्त टेकस्टिंग करती हैं इस लिए क्वर्टी की-पैड से सम्झौता करने के पक्ष मे नहीं थी...!!
बड़ी देर ढूँढने के भी यह दिखाना मुश्किल हो रहा था...और दुकान वाले भाई मनाने मे जुटे थे...काफी दलील रख रहे थे कंपनियों ने की-पैड वाले बाबा आदम जमाने के बेढंगा फोन बनाने बंद कर दिये हैं... आज सब कुछ स्मार्ट हैं और आप भी स्मार्ट बनिए...इतने मे महोदया तनना गयी...खैर हम अब दूसरे दुकान पर तशरीफ़ रखे पर नतीजा बिलकुल समान...महोदया का मूड ऑफ कहा दूसरे दिन लूँगी फोन-सोन पर मैं कहाँ रुकने वाला था आज पूरी छानबीन हो गयी....!!!

ज़रूरत क्या पड़ गयी:
***************
आज कल मोबाइल मोबाइल नहीं रह कर और बाकी सारे आइटम बन गए हैं...औसतन आदमी अपने सेल फोन से बात कम ड्रामेबाजी ज्यादा करते...जैसे गेम...विडियो...डॉकयुमेंट एडिटिंग...और भी जाने क्या क्या मतलब साफ हैं मोबाइल कम्प्युटर बनने लगा हैं...और जगह छोटी हैं...तो बेचारे की-पैड को ही कब्रिस्तान पहुँचा दिया...!!

स्टाइलस से उंगली
************
पहले रेसिस्टीव टच होते थे तब स्टाइलस से काम चलाना पड़ता था पर आजकल कपिसिटिव टच आने से लोग स्टाइलस भी हटा उँगलियों से ही काम कर रहे...!!

आखिर कंपनियाँ ये कैसे कर सकती हैं मेरे साथ बहुत से लोग ऐसे हैं जो की-पैड मे ज्यादा सहज महसूस करते हैं...और क्यूँ ना करे ढाबे पे समोसा चटनी खाते वक़्त क्या आप अपना स्क्रीन छूना पसंद करेंगे बिना हाथ धुले.... बोलिए...नहीं ना..!!

मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)