Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, April 27, 2013

Sunday Doze™


From Alone Night to Remixed Dj Nights....!!!
Much changed...Generation Switch their Gear to High Beats Track...!!!
Get Bore while listening Oldies Songs...Not By their choice but Can't Oppose the Crowd Following...!!
Started Listening English songs...Whether Getting or not Typing...Searching...Lyrics on Google...To Tune Your Frequency sideways at Songs...!!
Is this was the motto Songs were made...???
"A song is a composition for voice" But what an era is going here Voice is Missing ingredient in Songs...!!
What is "Item Songs"...What do they mean by Item...???
Silver Screen getting Blurred with their Dignity...Think over it...Who is Responsible...???
We...You...Director...Producer...????
Where is Lyrics Disappeared from Music Packets...!!!

misra raahul
(Bloggist and Writer)

SSL----Secure Sockets Layer..!!


=-> Transport Layer Security (TLS) and its predecessor, Secure Sockets Layer (SSL), are cryptographic protocols that provide communication security over the Internet..
=-> They use asymmetric cryptography for authentication of key exchange, symmetric encryption for confidentiality and message authentication codes for message integrity..
=-> Several versions of the protocols are in widespread use in applications such as web browsing, electronic mail, Internet faxing, instant messaging and voice-over-IP (VoIP)..
=-> In the TCP/IP model view, TLS and SSL encrypt the data of network connections at a lower sublayer of its application layer. In OSI model equivalences, TLS/SSL is initialized at layer 5 (the session layer) then works at layer 6 (the presentation layer): first the session layer has a handshake using an asymmetric cipher in order to establish cipher settings and a shared key for that session; then the presentation layer encrypts the rest of the communication using a symmetric cipher and that session key. In both models, TLS and SSL work on behalf of the underlying transport layer, whose segments carry encrypted data..

TROJAN HORSE...!!!


 Do You Have Seen The Hollywood Movie "TROY"..??
Do You Know About The virus "TROJAN HORSE"..??
Both Have Some Connections..
In fact the term, "TROJAN HORSE" is extracted from the "TROY"..
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=

=-> The Trojan Horse is a tale from the Trojan War about the subterfuge that the Greeks used to enter the city of Troy and end the conflict..

=-> In the canonical version, after a fruitless 10-year siege, the Greeks constructed a huge wooden horse, and hid a select force of men inside..The Greeks pretended to sail away, and the Trojans pulled the horse into their city as a victory trophy. That night the Greek force crept out of the horse and opened the gates for the rest of the Greek army, which had sailed back under cover of night. The Greeks entered and destroyed the city of Troy, decisively ending the war..

=->In the Greek tradition, the horse is called the "Wooden Horse"..
=-> Metaphorically a "Trojan Horse" has come to mean any trick or stratagem that causes a target to invite a foe into a securely protected bastion or space. It is also associated with "malware" computer programs presented as useful or harmless to induce the user to install and run them..
=-> Same things are also done by TROJAN VIRUS..
=-> Now, I think you all know how TROJAN got his name..!!

Friday, April 26, 2013

Google Now...!!!


Google Now
*********
Google Now gets you just the right information at just the right time.
# It tells you today’s weather before you start your day,
# How much traffic to expect before you leave for work,
# When the next train will arrive as you’re standing on the platform,
# Your favorite team's score while they’re playing.
And the best part? All of this happens automatically. Cards appear throughout the day at the moment you need them.


गूगल नाऊ:
********
गूगल जल्द ही अपने होम पेज को नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार है।
गूगल नाउ यूजर की इंटरनेट गतिविधियों का डाटा जमा कर यूजर की रुचि और जरूरत के हिसाब से होमपेज को सेट कर देगा।
आप गूगल पर
# न्यूज
# शेयर मार्केट
# खेलों
# तापमान
# मौसम
# ट्रैफिक
# मैप
की जानकारी सबसे ज्यादा सर्च करते हैं तो गूगल नाउ होमपेज पर आपके मुताबिक ताजा जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
इसके साथ ही यह यूजर को घर से लेकर ऑफिस के रास्ते के ट्रैफिक और हैवी ट्रैफिक की स्थिति में वैकल्पिक रास्ते की जानकारी भी देगा।
कंपनी इसे मोबाइल फोन और कंप्यूटर दोनों के हिसाब से तैयार किया जाएगा।
बाकी आप खुद ही देख ले http://www.google.com/landing/now/

Thursday, April 25, 2013

New Virus Alert...Win32...REMIT


वाइरस अलर्ट:
********
यदि आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं।
# वायरस ''विन32/रैमिट''
# वायरस मालवेयर फैमिली से होने की आशंका है।
# कंप्यूटर इंमर्जेंसी रेस्पॉन्स टीम-इंडिया (सीईआरटी-इन) ने इस बारे में एडवाइजरी भी जारी की है।
# वाइरस के परिछेत्र : ईएक्सई, डीएलएलएल और एचटीएमएल फाइलों में इनफेक्‍शन के जरिए फैलता है।

ब्राउज़र भी हैं परेशान
*************
ब्राउजर सेंटिग्स भी प्रभावित कर यह वायरस
# ट्रांसफर प्रोटोकॉल पासवर्ड,
# बैंक अकाउंट लॉगिन
आदि डाटा को चुराने के अलावा ब्राउजर सेंटिग्स, डाउनलोड को भी प्रभावित कर सकता है।

सलाह
****
# Cache क्लियर करते रहे
# ब्राउज़िंग हिस्ट्री डिलीट कर दे
# किसी भी अनजान यूजर द्वारा भेजे गए ईमेल और फाइल डाउनलोड न करें।
# अपरिचित वेबसाइट्स न खोलें।

Wishing BirthdDay Of "First Lady of Song"--Ella Fitzgerald...!!



=-> Ella Fitzgerald (April 25, 1917 – June 15, 1996), also known as the "First Lady of Song", "Queen of Jazz", and "Lady Ella", was an American jazz vocalist with a vocal range spanning three octaves (D♭3 to D♭6)..
=-> She was noted for her purity of tone, impeccable diction, phrasing and intonation, and a "horn-like" improvisational ability, particularly in her scat singing..
=-> Fitzgerald was a notable interpreter of the Great American Songbook..
=-> Over the course of her 59-year recording career, she sold 40 million copies of her 70-plus albums, won 13 Grammy Awards and was awarded the National Medal of Arts by Ronald Reagan and the Presidential Medal of Freedom by George H. W. Bush..

Tuesday, April 23, 2013

Chris Gayle smashes 30 Balls Century....!!!


अद्भुत...अतुल्य...अविश्वशनीय...!!!
सर जडेजा ने माना...क्रिस गेल की बैटिंग के दौरान जो तीन गेंद खो गईं थी, पता चला है कि वो तीनों गेंद मंगल ग्रह पर मिली हैं - सर रविंद्र जड़ेजा
गेल का यह शतक किसी भी फॉर्मेट में किसी भी स्तर पर सबसे तेज़ शतक है। इसके अलावा गेल ने एक पारी में
-क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में सबसे तेज शतक (30 गेंदों पर शतक)।
-आईपीएल की सबसे बड़ी पारी (नाबाद 175 रन)।
-आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड (17 छक्के)।
-गेल ने अपनी 175 रनों की पारी में 154 रन (13 चौके, 17 छक्के) बाउंड्री से जोड़े।
-इस पारी में गेल का स्ट्राइक रेट 265.15 का रहा।
-गेल की इस पारी की बदौलत आईपीएल में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर। (263 रन)
-गेल का आईपीएल में ओवरआल यह चौथा शतक है।
-अब तक आईपीएल 166 छक्के मारने वाले पहले खिलाड़ी।
टी-20 क्रिकेट में एक ही पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड ग्राहम नेपियर के नाम था, जिन्होंने 2008 में एसेस की तरफ से ससेक्स के खिलाफ खेलते हुए अपनी पारी में 16 छक्के लगाए थे।
Some Facts About...!!!
1. Gayle's number on his back is 333.
2. His highest Test score is 333.
3. A 30-ball century is a strike rate of 333.
4. His innings was interrupted by a 33-minute rain delay.
5. His partner, Dilshan, scored 33.
6. And Gayle is 33 years old!!!!

Monday, April 22, 2013

सागानो बम्बू फॉरेस्ट


यह सागानो बम्बू फॉरेस्ट क्योटो प्रांत के पश्चिमी क्षेत्र आर्शियामा जिले में स्थित है, इसकी झुरमटों से होकर बहने वाली हवा एक अद्भुत आवाज उत्पन्न करती है,जिसे जापान की सरकार ने संरक्षित आवाज घोषित किया है,
पृथ्वी पर कितना सौंदर्य है, उसकी एक बानगी दुनिया के इस् जादुई जंगल का फोटो देखकर ही महसूस की जा सकती है...!!!

सेंटा बारबरा में साल 1969 में हुए भयंकर तेल रिसाव को देखकर अमेरिकी सीनेटर गेराल्ड नेल्सन इतने चिंतित हुए की उन्होंने वॉशिंगटन वापस आकर 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस के रूप में एक बिल पारित किया, तब से विश्व पृथ्वी दिवस हर साल हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है,अब 192 देशों में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है,

पृथ्वी दिवस को 'अर्थ डे नेटवर्क' के माध्यम से पूरे विश्व में संचालित किया जाता है,ताकि हम सभी पृथ्वी और उसकी प्राकृतिक संपदा को बनाए रखते हुवे एक प्राकृतिक संतुलन बचाये रखे..!!!

Cricket Match Camera...!!


You Regularly Watch LiveCricket Match.....Have You ever Noticed how many Camera are Basically used for Live Streaming....!!!

On average:

# There are 13 camera operators and everyone has his or her own role in the production. 
# Each of them has a set function such as Ball Follow, Wicket Cam, Personality (i.e, the players, officials, umpires and crowd etc), Vista or Super-Slow Mo. 
# For consistency they will usually stay in the same role for the entire season / year.
# Camera used for cricket are DSLR Cameras where it must have more FPS that is frames per second like 30fps or 60fps and lens used are zoom lens or wide lens


But nowadays High Profile Games Like IPL 20-20 Moments need...Atleast 34 Cameras...To precept every Ball action...!!!
So number of Cameras goes on...You'll Get through Different angle ways...!!

"शर्म आना"


यह एक क्रिया हैं या फिर कला...आजकल क्रिया से ज्यादा इसे कला के रूप मे प्रयोग किया जा रहा...!!
ये हुआ सो "शर्म" की बात हैं... वो हुआ तो "शर्मनाक" हैं...!!
नेता अफसरो ने तो "शर्म" को सार्वजनिक थोक उत्पादन कर रहे....पर गौरतलब हैं सबसे कम "शर्म" उन्हे ही आती हैं....!!
आजकल तो "शर्मोत्सव" दिखते थोक थोक के भाव शर्म...जिनके पास ताकत हैं...वो भी "शर्म" को परिभाषित करते...बिपक्षी शर्म को ढाल रूप मे प्रयोग करते...!!
अब हम लेखक लिखे तो कितना और फर्क क्या पड़ता लोगों पर...2 जी...3 जी...ताबूत...अगस्टा....जेपीसी...सीडबल्यूजी...संजय दत्त... बिजली-पानी-कोयला....!!
और और कितनी "शर्म"...!!
अब तो "शर्म" भी सोना मांग रहा...पर माहोल देखिये सोना भी "शर्म" जितना ही गिरा पड़ा हैं...!!

Sunday, April 21, 2013

World Earth Day:


If you have any sense of wonder or faith in humanity, you would have to agree that Earth Day is an extraordinary event. It combines the functions of educator, movement builder and the largest public service project in the world. More than one billion people from almost every single country on earth will take an action in service to our planet...

मॉर्निंग डोज ™



अगर आप भारतीय दंड संहिता के बारे मे पढ़ेगे तो चौक जाएंगे। इसके बहुत सी धाराए पुरानी हैं।वक़्त के साथ बहुत कुछ बदला पर 100 साल से पुराने लगभग 200 कानूनों को बदलने या खत्म करने की प्रक्रिया कछुए की गई से चल रही।
पी सी जैन के कमेटी की रिपोर्ट मे पाया गया की 1382 कानूनों को बदले जाने की आवश्यकता हैं। इनमे अभी 415 को ही परिवर्तित रूप प्रदान किया गया हैं। 17 प्रक्रिया मे हैं और 9 जांच के दौर से गुजर रहे। मतलब साफ हैं अभी 50 फीसदी से अधिक कानूनों पर तो निगाह ही नहीं गई।
तो अब वक़्त आ गया हैं अग्रेजों के समय बनाए गए कुछ कानूनों मे संसोधन करने का।
महज़ कठोर कानून बनाने से देश को अपराध मुक्त नही बनाया जा सकता अपितु आंतरिक परिचर्चा से कुछ हद तक रोका जरूर जा सकता हैं।
कानून तो एक पहलू हैं और इसके क्रियानवान मे अभियोजन पुलिस तंत्र अहम भूमिका निभाते हैं।
कुछ तो ऐसे मुकदमे हैं जो दसको से न्यायालया की दुवार पकड़े हैं।
कुछ मुद्दो पे गहन चर्चा हो तो काफी दिक्कते हल हो जाएंगी।
#अपर्याप्त संसाधन
#राजनीतिक हलचल
#औपनिवेशिक ढांचा
#लंबित पुलिस सुधार
और इनको मजबूत करने पर ही कोई भी कानून अपने रंग ढंग से अपराधियों की खबर लेगा।
मिश्रा राहुल 
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

मॉर्निंग डोज़ ™



अथक परिश्रम का कोई विकल्प नहीं...जाने माने वैज्ञानिक थॉमस एडीसन प्रत्येक दिन 21 घंटे काम करते थे...फिर किताबों की तकिये बनाकर प्रयोगशाला मे ही विश्राम करते थे...!!!
आलस्य तो विलासिता का प्रतिरूप हैं उसका त्याग करे...और जुट जाये स्वयं ही कार्यो की गुत्थी सुलझाने मे....!!!
मनुष्य का जन्म ही एक गुमनाम कार्य को पाने के लिए हुआ हैं...तो उससे ना भागे...यदि किसी कार्य मे आपको लगना हैं तो मन से लग जाये अन्यथा छोड़ दे अधूरे मन से किया गया कोई भी कार्य सिद्धा हो ही नहीं सकता...!!!
जीवन लंबा होने से कुछ नहीं होता....जीवन छोटा और सटीक हो...जीतने भी महाआत्मा हुई हैं सबकी अल्पकाल मे ही मृत्यु को प्राप्त हुए हैं...!!
भगत सिंह...24 विवेकानंद...40 नेपोलियन...50 लेनिन...60....!!!
तो एक नए दिन की शुरुआत एक उम्दा सोच से करे...!!!

मिश्रा राहुल 
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Some of the well known early computers...!!


# THE MARK 1 COMPUTER(1937-1944):- 
This was the first fully automatic calculating machine designed by Howard A. Aiken whose design was based on the techniques of punching card machinery.

# THE ATANASOFF-BERRY COMPUTER(1939-1942):- 

This computer was developed by Dr. John Atanasoff to solve certain mathematical equations. It used 45 vacuum tubes for internal logic and capacitors for storage.

#THE E.N.I.A.C.(1943-1946):- 
Electronic Numerical Integrator And Calculator was the first electronic general-purpose computer. And was developed for military need and was used for many years to solve ballistic problems.

# THE E.D.V.A.C.(1946-1952):- 
One of the drawbacks of ENIAC was that its program were wired on boards which made it difficult to change the program. To overcome the drawbacks of ENIAC, Electronic Discrete Variable Automatic Computer(EDVAC) was designed.

# THE E.D.S.A.C.(1947-1949):- 
Professor Maurice Wilkes developed Electronic Delay Storage Automatic Calculator (EDSAC). In this machine, addition and mulltiplication operartion were accomplished.

#THE U.N.I.V.A.C. 1(1951):- 
The UNIVersal Automatic Computer I(UNIVAC) was first digital computer, which was installed in the Census Beurau in 1951 and was used continously for 10 years.

शकुन्तला देवी का निधन:


हिन्‍दी कॉमिक्‍स के चर्चित पात्र चाचा चौधरी का नाम सुना होगा। उनके बारे में कहा जाता है कि उनका दिमाग कम्‍प्‍यूटर से भी तेज चलता है।
एक अजूबी गणतज्ञा हैं। आप का जन्म 4 नवम्बर 1939 में बेंग्लूर,भारत में हुआ था।उनके पिता सर्कस मे काम करते थे।
# 83 वर्ष मे निधन
# उनमे जन्म से ही गणना करने में पारंगत हासिल थी।वह ३ वर्ष की आयु से ही पत्तों का खेल अपने पिता के साथ खेलतीं थी।
# छ: वर्ष कि आयु मे उन्होंने अपनी गणना करने कि व स्मरण शक्ति का प्रदर्शन मैसूर विश्व्विद्दालय में किया था जो कि उन्होने अन्नामलाइ विश्व्वविद्दालय मे आठ वर्ष कि आयु में दोहराया था।
# उन्होने १०१ अंको वाली संख्या का २३वाँ मूल 23 सेकेण्ड मे ज्ञात कर लिया था।
# उन्होने 13 अंको वाली 2 संख्याओ का गुणनफल 26 सेकंड बता दिया था
संगणक से तेज़ गणना करने के लिये शकुन्तला देवी का नाम ग़िनीज़ बुक ऑफ़ व्ह्रल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज है।

Saturday, April 20, 2013

Top Ten Best Operating Systems



=-> Windows 7:- Easy to install...Crash Free...Fabulous display...
=-> Windows XP Professional:- All Time favorite...
=-> Windows 8:- This is lovely...This is friendly...This is fast...It has more security features...
=-> Ubuntu:- Ubuntu is a mixture of Windows and macintosh... Looks like mac but shortcut keys is similar to windows...
=-> Macintosh OSX:- By far one of the easiest operating systems to learn for a complete beginner...
=-> Fedora:- The greatest! Does not crash... All services built in - web server (apache, php sql), dns server... Etc...
=-> Mac OS X Leopard:- Awesome...Very simple and reliable...
=-> Linux Mint:- Fast and secure...Mint is a easy to use operating system based on linux, reliable and great for new users...
=-> Unix:- Definitely the best choice for users who are looking for taking the best of its machine...
=-> Debian:- Linux distribution... Impressively stable and very versatile. The real taste of Linux...

India Have 62 Truck Gold Reserve...!!!


भारत के पास रिजर्व है 62 ट्रक सोना...!!!
***************************
क्या आपको पता है भारत के पास कितना सोना है? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत के सेंट्रल बैंक 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' के पास 557.7 टन (5,57,700 किलोग्राम) रिजर्व सोना है।
यदि इन सारे सोने को ट्रकों में भरा जाए तो यह 62 ट्रक के बराबर होता है। औसतन एक ट्रक में नौ टन वजन के बराबर सामान लोड किया जाता है।

गोल्ड बैक्ड करेंसी...!!!
***********
इस नीति के तहत ‌कोई भी देश रिजर्व सोने के बराबर ही मुद्रा छाप सकता है। 1946 में ब्रेटन वुड्स सिस्टम के तहत इसे अस्तित्व में लाया गया।

आखिर यह राज्यो का विशेष दर्जा हैं क्या....????


राज्यो को केंद्रीय कोश से विभिन्न सुविधाओ के साथ विशेष सहायता प्रदान की जाती हैं....ऐसे कार्यक्रम तथा सुविधाओ मे अधिक धन लगाया जा हैं...जो निवेश को आकर्षित करने मे सक्षम होते हैं...!!!

कैसे मिला हैं विशेष दर्जा...??
******************
# बंजर भूमि अधिक हो
# संसाधनो की कमी हो
# अंतराष्ट्रीय सीमा संवेदन शील हो...!!

केंद्रीय स्कीम से प्राप्त धन...??
******************
# विशेष दर्जा प्राप्त राज्य - अनुदान 90% + कर्ज 10%
# गैर विशेष प्राप्त राज्य - अनुदान 30% + कर्ज 70%

विशेष राज्य दर्जा प्राप्त:
**************
# पूर्वोतर के सभी राज्य
# झारखंड...जम्मू कश्मीर...छत्तीसगढ़...ओड़ीसा...राजस्थान...!!

Friday, April 12, 2013

New Bike...वैबसाइट इन्फो...!!


नई बाइक लेने के मूड मे हैं...समझ नहीं आ रहा कौन सी ले कौन सी नहीं...!!
तुर्र्न्त पहुँच जाये...इस लिंक पर...!!
http://www.bikedekho.com/
# बाइक की कीमत...!!
# दूसरों से तुलना...!!
सब कुछ एक ही पोर्टल पर...!!

In a mood to buy new Bike...???
**********************
Get all the updates and information about the latest arrivals in the bike markets of India in our latest bike section.
http://www.bikedekho.com/
Know everything...!!
# Prices
# Models
# Features
# Dimensions
# Colors
# Mileage

डिजिटल जीवन से आजादी... ???


मरने के बाद क्या होगा आपके फेकबुक अकाउंट का...???
***********************************
कभी सोचा है कि मौत के बाद आपके क्लिक करें ई मेल, क्लिक करें फेसबुक स्टेटस और अन्य सूचनाओं का क्या होगा...?
गूगल के पास हैं इसका जवाब....!!
# इसे आपके किसी खास दोस्त या रिश्तेदार को सौंपा जा सकता है
# गोपनीयता बरकरार रखते हुए इन्हें डिलीट किया जा सकता है
# सब कुछ आपकी पसंद पर निर्भर करता है.
# बस ध्यान रखने वाली बात ये है कि ये सुविधा फिलहाल गूगल के पास ही है.
इस नये फीचर से आपको आपके क्लिक करें डिजिटल जीवन के बारे में योजना बनाने में मदद मिलेगी.यह गोपनीय और सुरक्षित तो है ही इससे आपके चाहने वालों को भी आसानी ही होगी....!!
गूगल के अलावा फेसबुक ने भी मौत के बाद यूजर्स के खाते पर मौजूद सामग्री को यादगार बनाने का विकल्प तैयार कर रहा है.

प्राण:एक उम्दा कलाकार


कसमे वादें प्यार वफ़ा सब ...वादे है वादों का क्या ..
प्राण साहब को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की हार्दिक बधाई ,ये प्राण साहब के नेगेटिव रोल में उम्दा अभिनय का ही कमाल था कि उस दौर में किसी माँ ने अपने बेटे का नाम प्राण नहीं रखा...!!

Wednesday, April 10, 2013

Full form of VIRUS....!!


Virus – Vital Information Resources Under Seize

A computer virus is a computer program that can replicate itself and spread from one computer to another without your knowledge and runs against your wishes. All computer viruses are man-made. They insert themselves into host programs and propagate when the infected program gets executed..

Effects of Virus :-

=-> It can quickly use all available memory and bring the system to a halt.
=-> It can result in Modification of data
=-> It can erase your complete Hard drive
=-> It can show annoying messages on your computer screen.

Virus is actually a Malware like other malwares, which include -

=-> Computer worms
=-> Trojan horse
=-> Spyware
=-> Zombies

Tuesday, April 9, 2013

गूगल 'मैपाथन'(Google Mapathan)....!!!!


क्या है गूगल 'मैपाथन':
गूगल ने फरवरी और मार्च 2013 में 'मैपाथन' प्रतियोगिता के जरिए यूजर्स से अपने आसपास के इलाकों की सूचना साझा करने को कहा था।
# इन सूचनाओं का इस्तेमाल गूगल ऑनलाइन मैप सर्विस को मजबूत करने के लिए करना चाहता है।
# इसके बदले में टॉप 1000 मैपर्स को पुरस्कार में टैबलेट पीसी, स्मार्टफोन और गिफ्ट वाउचर आदि दिए जाने हैं।

सर्वे ऑफ इंडिया की दलील:
सर्वे ऑफ इंडिया ने गूगल इंक द्वारा चलाई गई प्रतियोगिता 'मैपाथन' के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में नेशनल सर्वे एंड मैपिंग एजेंसी ने गूगल प्रतियोगिता में देश की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
आरोप:
# कंपनी ने मैपाथन में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है...!!
# यह प्रतियोगिता गलत है और इससे देश की सुरक्षा को खतरा पैदा हो सकता है...!!

Resident and Non Resident Analogy...


# Our resident needs no passport visa to roam here and there in our country...!!!
# But If a former comes to our country our resident police officers check out there document...
Same is with resident and non resident program
# All microsoft program are permanent program rest all are non resident program and all antivirus are resident one...

Saturday, April 6, 2013

अरविंद केजरीवाल...!!


रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित अरविंद केज़रीवाल को जानी मानी पत्रिका 'टाइम' की दुनिया भर में वर्ष के प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया... उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पांच गुना ज्यादा वोट मिले हैं... आश्चर्यजनक है की इस सूची केजरीवाल ही अकेले भारतीय है..

=-> इस सूची में दुनिया भर से 153 लोगों के नाम है जिन पर ऑनलाइन मतदान किया जा रहा है...
=-> उल्लेखनीय है कि इस समय चल रहे मतदान में अरविंद केज़रीवाल तीसरे नंबर पर हैं. मतदान 12 अप्रैल तक चलेगा...
=-> 153 लोगों की इस सूची में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और पाकिस्तान की मलाला युसुफज़ई के नाम भी हैं...
=-> वर्ष 2010 में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को प्रभावशाली व्यक्ति की सूची में सबसे ऊपर रखा गया था जबकि वर्ष 2011 में वईल गोहिम को शीर्ष स्थान मिला था.
=-> वईल गोहिम को मिस्र में हुई क्रांति का प्रवक्ता माना गया था. वर्ष 2012 में बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जेरेमी लिन को सबसे प्रभावशाली माना गया था...

Why a Hero Required???


We've always fight life for much to admire..having everything plus in ourselves we get inherit something from other's..!!
Itz mediocrity of everyone in society..imagine everybody satisfied with himself then..!!
What will the place of Hero's..Mentor's..hmm..!!
Comment come'on

Friday, April 5, 2013

Energy Meter


By getting regular request for Explaining House Hold Energy Meter...myself think to make your part easy...!!
Power unit Watts...Power can be anything...Electrical...Mechanical...Thermal....!!
# But Energy sold in Joule..or common practice for billing...you say Kilo-Watt-Hour...!!
# Kilo-Watt-Hour=(Kilo=1000)x(Seconds=60x60)=1000x3600

Digital Meter...
Digital Meter solved the problem of Query in People what will be After 99,999....
Single Register Meter..
#From Left to Right...ignoring the last small numbers..Shows the Tarriff or you can say these as Unit...!!

Unit=1KWH=3600000=3.6 megajoules

Thursday, April 4, 2013

How to type in Hindi..?? : कैसे करे हिन्दी मे टाइपिंग...!!!


इन्टरनेट पर हिंदी में टाईपिंग करने के लिए आपको कई सॉफ्टवेयर मिलेंगे जिन्हे खोलकर हिंदी सलेक्ट करे...!!
आपको Key Board से अंग्रेजी(रोमन में) के अक्षर लिखकर जैसे ही आप स्पेस दोगे,वो ही अक्षर हिंदी में बदल जायेगा....!!
जैसे-हिंदी में "राम" लिखने के लिए 'RAM' दबाकर स्पेश देना होगा. अपने आप ही 'RAM' हिंदी में बदल जायेगा....!!
किसी शब्द को टाइप करने के और स्पेस देने के बाद अगर गलत शब्द आता है तो आप Backspace को एक-दो बार दबाते हैं तब एक बॉक्स में कई शब्द नज़र आयेंगे....!!
उनमें से आपका जो उच्चारण के हिसाब से सही शब्द हो उसे 'मॉउस' की सहायता से या 'एरो' की मदद लेकर Enter दबाकर सलेक्ट कर लें....!!
बाकी आप स्वयं सीख लेंगे इसके इतेमाल के उपरांत...!!
अन्य वैबसाइट
http://www.bhashaindia.com/ilit/

Wednesday, April 3, 2013

The Novartis Saga



Novartis International AG is a Swiss multinational pharmaceutical company based in Basel, Switzerland.
# 1997: Novartis files a patent application in India for its cancer drug Glivec or Gleevec.
# 2005: India introduces the Indian Patent Act preventing frivolous patents.
# Jan 2006: The Patent Controller in Chennai denies Novartis a patent.
# May 2006: Novartis challenges the Indian government and four other companies in the Madras High Court
# Aug 2007: The Madras High Court rules against Novartis’ case
# June 2009: The Intellectual Property Appellate Board rejects a fresh appeal
# August 2009: Novartis approaches the Supreme Court of India
# April 1, 2013: Supreme Court rejects Novartis’ plea for patent.
Results of the landmark ruling of Supreme court will be:
# The judgment allows suppliers to continue making generic copies of Swiss firm Novartis’ Glivec or Gleevec, which has been shown to fight chronic blood cancer effectively.
# While the Novartis drug costs more than Rs 1 lakh per month, with doctors often advising patients to take it lifelong, the generic equivalents cost less than one-tenth.
# Observers say that the Court’s judgment sets a precedent against the practice of “evergreening” — a strategy through which drug manufacturers introduce modifications of drugs to extend the five-year patents on them.

What is BOXING....??



What are basic punches of BOXING..??
Boxing is a martial art and combat sport in which two people engage in a contest of strength, speed, reflexes, endurance and will by throwing punches with gloved hands.. Amateur boxing is an Olympic and Commonwealth sport and is a common fixture in most of the major international games - it also has its own World Championships..Boxing is supervised by a referee over a series of one- to three-minute intervals called rounds. The result is decided when an opponent is deemed incapable to continue by a referee, is disqualified for breaking a rule, resigns by throwing in a towel, or is pronounced the winner or loser based on the judges' scorecards at the end of the contest..

PUNCHES:-
# JAB..
# STRAIGHT RIGHT..
# LEFT HOOK..
# UPPERCUT..

आईपीएल संक्रामण:


कुछ ही क्षणो मे आईपीएल नामक संक्रामक बीमारी पूरे भारत वर्ष मे फैलने वाली हैं...कृपया कर इससे बचे क्यूँकि ये बीमारी आपके कीमती समय को क्षरित कर आपके कार्यों को अधूरा रखने मे अव्वल हैं...हमारे सूत्रों ने सूचना दी हैं कई लोगों ने इसकी समय सारिणी सीधा अपने स्टडी रूम मे चिपकाया हैं...तो उन लोगों को सख्त हिदायत उसे फ़ोरन हटा ले क्यूंकी इसके जीवाणु मैच खत्म होने पर भी आपकी मष्तिस्क पटल पर विध्यमान रहेंगे...!!!
#सूचना जनहित मे जारी