Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Monday, February 24, 2014

नोकिया का पहला एंड्रॉएड फ़ोन लाँच:


बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ़्रेंस में नोकिया ने अपनी एंड्राएड सिरीज़ के फ़ोन पेश किए हैं.
# नोकिया के एक्स, एक्स प्लस और एक्स एल फ़ोन की कीमत 89 यूरो (करीब 7,591 रुपए) से 109 यूरो (करीब 9,297 रुपए) तक होगी.
# अब तक नोकिया अपने स्मार्टफ़ोन के लिए विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करती रही है.
# साल 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ़्ट के नोकिया की मोबाइल शाखा को ख़रीदने की विस्तृत योजना के बावजूद नोकिया की इस घोषणा का काफ़ी इंतज़ार किया जा रहा था.
# विश्लेषकों ने इस घोषणा को एक "पेचीदा रणनीतिक कदम" करार दिया है.
# नोकिया के एंट्री लेवल एक्स मॉडल में चार इंच (10.2 सेमी) की स्क्रीन होगी और 512 एमबी रैम के साथ तीन मेगापिक्सल का कैमरा होगा. एक्स प्लस में 768 एमबी रैम होगी और चार जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड होगा.
# टॉंप वर्ज़न एक्सएल पांच इंच की स्क्रीन के साथ आएगा. इसमें सामने की ओर दो मेगापिक्सल का और पीछे की ओर पांच मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
- मिश्रा राहुल

Sunday, February 23, 2014

व्हाट्स-एप अपडेटड


फेसबुक द्वारा खरीदे जाने के बाद वॉट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर के लिए 2 नए फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स को प्राइवेसी के लिए जरूरी बताया जा रहा है। अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वॉट्सएप इस्तेमाल कर रहे लोग दूसरे यूजर को दिखने वाली 'लास्ट सीन' नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं। मतलब साफ है कि अब अगर यूजर चाहे तो किसी को यह मालूम नहीं चलेगा कि उसने पिछली बार वॉट्सएप कब खोला था। यह नया फीचर वॉट्सएप के एड्रॉयड एप की प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा।

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
------------------------------------
# यह फीचर अभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप के पुराने वर्जन में नहीं मिलेगा। इस फीचर के लिए वॉट्सएप की वेबसाइट www.whatsapp.com/android/ से apk फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी होगी। एंड्रॉयड 2.1 या इससे ऊपर के स्मार्टफोन में यह फीचर इंस्टॉल किया जा सकता है। टैबलट में यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं होगा।
# रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे फीचर के जरिए एंड्रॉयड फोन में वॉट्सएप यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस दोस्तों, अजनबियों या हर किसी से छिपा सकते हैं। यह फीचर प्राइवेसी टैब एप के नए वर्जन में अकाउंट सेटिंग में दिखेगा।

- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Wednesday, February 19, 2014

Biggest Technology Deal Forever


तकनीक के क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी डील....!!!
------------------------------------------------------
WhatsApp को 1 लाख 18 हजार करोड़ में खरीदेगा फेसबुक....!!!
Facebook buys WhatsApp for $19 billion in tech world’s largest buy.....This is bigger than any deals that Google, Microsoft or Apple have ever done....!!
---------------------------------------------------------------
Rags to riches: WhatsApp co-founder Jan Koum once lived on food stamps. Facebook had turned down Brian Acton for a job in 2009.
- Misra Raahul

Monday, February 17, 2014

Have SmartPhone....???


Scan the code and get connected with us....!!!
PS: Install a QR Code scanner wherever need....Android...Iphone...WIndows...!!!
- Misra Raahul

Sunday, February 16, 2014

Speechless - A short film by 'Team Postmasters'

This five minutes make you cry....!!!
This film was made in 48 hours for 48hfp Mumbai 2013, and went on to win 5 awards - Best Direction, Best Actor - Male, Best Actor - Female, Best Original Music and 1st Runnerup - Best Film.

on Friday 18th October 2013 at 7pm, was kickoff event when we got a holiday film as genre. There were 3 elements to be included in each film; 

Character - Shikha Sharma (a fashion designer), Prop - Backpack, and a dialogue line - That was my dialogue. With these parameters this film was completed before Sunday, 20th October 7pm.

Kuldeep Yadav first Indian Hattrick


Kuldeep Yadav becomes the first Indian to pick up a "hat-trick" in Under-19 World Cup....India vs Scotland....!!!
India now look in full control of the match.

अंतिम बजट सुर्खियां


वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने यूपीए-2 के अंतिम बजट में लोगों को लुभाने की कोशिश की। इसके तहत देश में बनी चीजों को सस्ता कर दिया है। इसके तहत बजट में कारों से एक्साइज ड्यटी घटा दी गई है।छोटी कारों पर 12 फीसदी से घटा कर 10 फीसदी तथा एसयूवी कारों पर 30 फीसदी से घटाकर 24 फीसदी डयूटी कर दी गई है। इसके साथ ही एजुकेशन लोन पर ब्याज कम कर दिया गया है। इससे लगभग 9 लाखों छात्रों को फायदा होगा।
ये हुए सस्ते:
# देसी मोबाइल सस्ता
# देश में बन रहे मोबाइल पर डयूटी घटाई
# साबुन,फ्रिज,टीवी भी सस्ता,डयूटी घटना
# गाडियों पर एक्साइज डयूटी 12 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी
# आयकर में कोई बदलाव नहीं
# एसयूवी सस्ती,
# एजुकेशन लोन सस्ता होगा
# ब्याज सरकार वहन करेगी

ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स - Geographical Password


इस समय ऑनलाइन अकाउंट हैक होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में पासवर्ड को बचाना और खातों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.

# एक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने ऑनलाइन खातों को बचाने और हैकर्स को दूर रखने का एक उपाय निकाला है. इस युक्ति को उसने 'ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स' नाम दिया है. 
# ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स का आविष्कार संयुक्त अरब अमीरात स्थित रास अल खमा के जेडएसएस-रिसर्च के कंप्यूटर वैज्ञानिक जियाद अल-सलौम ने किया है. 
# यह विभिन्न संस्थाओं को एक ऐसा सरल और साथ ही व्यावहारिक पासवर्ड देता है, जिससे सुरक्षित तरीके से लेन-देन हो सके.# साथ ही साथ यह मौजूदा पासवर्ड से जुड़े कई संभावित खतरों को भी कम करेगा. 

# जेडएसएस-रिसर्च में विकसित किया गया प्रोटोटाइप (प्रतिमान) सिस्टम एक सिस्टम का पासवर्ड जान लेने के बाद उत्पन्न होने वाले खतरों से बचाने में सक्षम है. 
# अल-सलौम ने तर्क दिया कि एक जटिल पासवर्ड की अपेक्षा ऐसी जगह को याद रखना कहीं आसान है जहां आप अर्से पहले गए हों.

# अल सलौम ने जोर दिया कि पारंपरिक पासवर्ड के बदले प्रभावी पासवर्ड प्रस्तुत करके डाटा में सेंध लगने की संभावना को 76 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. 
# यह तथ्य दर्ज कराई 47,000 से अधिक सुरक्षा संबंधी घटनाओं के विश्लेषण पर आधारित है.

# ज्योग्राफिकल पासवर्ड सिस्टम विशेष यादगार जगह के देशांतर, अक्षांश, ऊंचाई, सीमा क्षेत्र, इसकी परिधि, पक्षों, कोण आदि से उत्पन्न भौगोलिक जानकारी का प्रयोग करता है. 
# इस प्रकार भले ही दो उपयोगकर्ता अपने भौगोलिक पासवर्ड के रूप में एक ही जगह चुनें लेकिन उनकी पासवर्ड सेटिंग औरों से अलग ही रहती है.
- मिश्रा राहुल

What is Cinematography.....???


Cinematography is the art or science of motion picture photography...!!!
# The art of photography and camerawork in film-making.
# It is the technique of movie photography, including both the shooting and development of the film...!!!
# The cinematographer could also be referred to as the film director's main visual collaborator...!!!
# Cinematography is an art form in the field of filmmaking....!!!
# Although the exposing of images on light-sensitive elements dates to the early 19th century, motion pictures demanded a new form of photography and a new aesthetic...!!!
# Literally means writing in light. Therefore, it is as much to do with lighting and photography as it is with film....!!!
# The cinematographer is a role of its own, and is also known as the Director of Photography. Includes all aspect of camera-work: camera shots, angles, movement, filters, lighting, filmstock (video, 16mm, 35mm), composition etc...!!!
# It does NOT include soundtrack, dialogue, editing, special effects etc...!!!
- Misra Raahul

व्हाइट लेबल एटीएम - White Labelled ATMs


फरवरी 2014 तक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने कुल चार गैर-बैंकिंग कम्पनियों को भारत में व्हाइट लेबल एटीएम (White Label ATMs – WLAs) स्थापित करने की अनुमति प्रदान की है....!!!
# यह चार कम्पनियां हैं टाटा कम्यूनिकेशन्स पेमेण्ट सॉल्यूशन्स, प्रिज़्म पेमेण्ट सर्विसेज (मुम्बई), मुथूट फाइनेंस (कोच्चि) और वाकरांगी लिमिटेड (मुम्बई)..!!
# उल्लेखनीय है कि जून 2012 में RBI ने देश में व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित करने सम्बन्धी दिशानिर्देश भुगतान एवं निपटारा प्रणाली कानून, 2007 (Payment and Settlement Systems Act, 2007) के तहत जारी किए थे..!!
# कुल मिला कर 17 कम्पनियों ने व्हाइट लेबल एटीएम स्थापित करने के लिए आवेदन किया था...!!
- मिश्रा राहुल

अल्ट्रा डुअल यूएसबी ड्राइव


इस बात की समस्या होती होगी कि मोबाइल में पेन ड्राइव नहीं लगती है। लेकिन इस पेन ड्राइव को आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं।

सैनडिस्क (SanDisk) ने अपने पोर्टफोलियों में दो और यूएसबी को शामिल करते हुए इन्हें भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है। इससे पहले सैनडिस्क तेज गति से कार्य करने में सक्षम यूएसबी 2.0 बाजार में उतार चुकी है।

कंपनी का कहना है कि लॉन्च किए दोनों यूएसबी पहले से अधिक तीव्र गति से कार्य करेंगे।

सैनडिस्क एक्सट्रीम प्रो यूएसबी 3.0 (SanDisk Extreme PRO USB 3.0 drive) और सैनडिस्‍क अल्ट्रा डुअल यूएसबी ड्राइव (SanDisk Ultra Dual USB Drive) के नाम से लॉन्च किए गए यह दोनों यूएसबी हाई पर्फोमेंस पर आधारित हैं।

सैनडिस्क एक्सट्रीम प्रो यूएसबी 3.0 फ़्लैश ड्राइव प्रोफेशनल कार्यो को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि यूएसबी 2.0 ड्राइव से 60 गुना ज्यादा तीव्र गति से कार्य करती है। इसमें 128 जीबी स्टोरेज की क्षमता है।

सैनडिस्क द्वारा लॉन्च की गई अल्ट्रा डुअल यूएसबी ड्राइव को खासतौर पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।

इस ड्राइव के माध्यम से डाटा को सुरक्षित तरीके से स्टोर करने के अतिक्ति बैकअप फाइल में रखा जा सकता है। साथ ही आसान तरीके से मल्टीमीडिया को स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर के बीच ट्रांसफर किया जा सकता है।

यह यूएसबी 16जीबी और 32जीबी वर्जन में लॉन्च की गई है। सैनडिस्क की साइट पर 16जीबी की कीमत 1,199 रुपए और 32जीबी की कीमत 3,800 रुपए है।

- VishaaL Mishra..

Saturday, February 15, 2014

कॉमकास्ट – Comcast


अमेरिका के कॉमकास्ट – Comcast ने प्रमुख केबल टेलीविजन सेवा प्रदत्ता कम्पनी और सेवा प्रदत्ता कम्पनी टाइम वॉर्नर केबल (Time Warner Cable) को 45 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा किया।
# उल्लेखनीय है कि कॉमकास्ट अमेरिका का सबसे बड़ा केबल टेलीविजन प्रदता है तथा इस प्रस्तावित अधिग्रहण से बनने वाली नई कम्पनी का अमेरिका के लगभग एक-तिहाई केबल टेलीविज़न व्यवसाय पर कब्जा हो जायेगा। 
# कॉमकास्ट का केबल टेलीविज़न व्यवसाय के अलावा एनबीसी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (NBC Broadcast Network) तथा यूनीवर्सल फिल्म स्टूडियो (Universal Film Studio) पर भी स्वामित्व है। 
# हालांकि इस बड़े अधिग्रहण पर अमेरिका की विभिन्न नियामक संस्थाओं की भी पैनी नज़र रहेगी। 
# टाइम वॉर्नर केवल को अधिग्रहित करने की कोशिशें पिछले आठ माह से जारी हैं तथा जनवरी 2014 के दौरान ही कम्पनी ने अपेक्षाकृत छोटी केबल टेलीविज़न कम्पनी चार्टर कम्यूनिकेशन्स (Charter Communications) के 60 अरब डॉलर के अधिग्रहण ऑफर को ठुकरा दिया था। 

बारिसान रिवॉल्यूसि नेसनल – Barisan Revolusi Nasional


IHS जेन के विश्व के सबसे सक्रिय गैर सरकार प्रायोजित सशस्त्र चरमपंथी समूहों के हाल ही में जारी अध्ययन सूचकांक ((‘Global Terrorism and Insurgency Attack Index 2013’) में बारिसान रिवॉल्यूसि नेसनल – Barisan Revolusi Nasional, जोकि थाईलैण्ड का एक चरमपंथी संगठन है को सर्वोच्च पायदान पर रखा गया है....!!!

इस सूची में विश्व के 10 सबसे सक्रिय गैर सरकार प्रायोजित सशस्त्र चरमपंथी समूह
1. बारिसान रिवॉल्यूसि नेसनल (थाईलैण्ड)
2. तालिबान
3. इस्लामी छात्र शिबिर (बांग्लादेश)
4. कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया – माओवादी
5. अल-कायदा (इराक)
6. हरकत अल-शबाब अल मुजाहिदीन या अल शबाब
7. F.A.R.C. कोलम्बिया
8. न्यू पीपुल्स आर्मी (फिलीपीन्स)
9. जभात अल-नुसरा (सीरिया)
10. यूनीफाइड कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल – माओवादी

- मिश्रा राहुल

Soon, Internet Speed 1,000 Times Faster Than Yours...!!!


The next dawn of Internet technology is fast coming - at a speed you can't even imagine..!!!# Google is exploring the next big thing - 10 gigabit per second connections that are over 1,000 times faster than the average connection in the US today.
# After one gig, it would be 10 gigs so we are already working on 10 gigs
# Google would continue to push for change in the world of commercial internet services, and the timing couldn’t be better. 
# However, the tech giant is not expected to roll out the service any time soon.

How does train stop after pulling the Chain...???


The alarm chain is a safety device for bringing a moving train to stop in a case of an emergency.

# It can be operated by a passenger. It sets into action air brakes which bring the train to a halt without the driver’s intervention. The system is made up of a compressor in the engine which supplies compressed air to the main air reservoir from which a main brake pipes runs through all the compartments of the train...The compressor also supplies air to auxiliary air reservoirs attached to each brake unit...!!

# Normally a valve piston in each brake unit prevents compressed air from reaching the brake cylinder, thus keeping the brake shoe off the wheels. But when the alarm chain is pulled, it vents the main brake pipe. The sudden drop in pressure lifts the valve piston allowing compressed air from the auxiliary cylinder to push the brake piston and jam the brakes against the wheels bringing the train to a stop...!!

Friday, February 14, 2014

World Book Fair 2014


शनिवार से दिल्ली में विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है। 9 दिन तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में तुम देश-दुनिया की तमाम तरह की किताबों से रूबरू हो सकते हो। ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ मनोरंजन के भी पुख्ता इंतजाम होंगे यहां पर। इस वर्ष के पुस्तक मेले की थीम बाल साहित्य रखी गई है।
 New Delhi World Book Fair (NDWBF) held for the past 41 years, is now a major calendar event in the publishing world. NDWBF 2014 is scheduled from 15 to 23 February 2014 at the centrally located Pragati Maidan, New Delhi.
# The Fair is organized by National Book Trust, India an apex body of the Government of India, under the Ministry of Human Resource Development.
# India Trade Promotion Organisation (ITPO), the nodal agency of the Government of India under the Ministry of Commerce, for promoting the country’s external trade is the Co-organizer of the Fair. 
# Today Indian publishing stands poised at a significant crossroad towards the path of growth.
# NDWBF offers the participants a unique opportunity of doing business with this growing book industry.
# It is also an ideal venue for promoting titles, co-publication arrangements and trade. Besides the many literary and publishing conferences and programmes to be organized during the Fair, it also opens up a gateway to the publishing and intellectual world of South Asia. 
# The Fair attracts participation from major publishing houses of the globe. 
# In 2013, the Fair attracted more than 1200 Indian Exhibitors and 31 Foreign Exhibitors.

मार्क जुकरबर्ग 2013 के सबसे बडे अमेरिकी दानवीर बने


फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग वर्ष 2013 में सबसे कम उम्र के और सबसे बडे अमेरिकी दानवीर बन गये. यह जानकारी क्रानिकल ऑफ फिलैनथ्रापी की रिपोर्ट द्वारा 10 फ़रवरी 2014 को दी गई.
# मार्क जुकरबर्ग ने लगभग 1 अरब डॉलर चैरिटी के लिए दान कर दिये. सिलिकॉन वैली समुदाय फाउंडेशन का विस्तार करने के लिए यह दान दिया गया...!!!
# उनके साथ उनकी पत्नी प्रिसिला चान द्वारा वर्ष 2012 के फंड को स्वास्थ्य और शिक्षा समूह के लिए समर्पित किया...!!!
# 30 साल के जुकरबर्ग वार्षिक धर्मार्थ दान सूची में शीर्ष पर रहने वाले सबसे कम उम्र के दानवीर हैं...!!
# सितम्बर 2012 में फोर्ब्स पत्रिका ने अनुमान लगाया था कि उनकी कुल संपति 19 अरब डॉलर की है जो उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के 20 शीर्ष सबसे अमीरों में शामिल कराती है...!!!
# वर्ष 2012 में फेसबुक के संस्थापक और उसकी पत्नी दान करने के मामले में दूसरे स्थान पर रहे थे उन्होंने लगभग 500 मिलियन डॉलर का दान किया था...!!!
# पिछले दो वर्षों में, जुकरबर्ग और उनकी चिकित्सक पत्नी, ने 36 लाख फेसबुक शेयर जिनकी कीमत लगभग 1.5 अरब डॉलर थी वे फंड को दे दिये थे...!!!

HYLITES


दक्षिण-मध्य रेलवे – South Central Railway – SCR रेलवे डिवीज़न ने हाल ही में ‘HYLITES’ नामक एक स्मार्टफोन का एप (Smartphone App) जारी किया है...!!
#  जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह अपनी तरह का रेलवे से सम्बन्धित पहला एप है जिसके माध्यम से मुख्यत: शहरी यात्री रेल के संचालन की जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे....!!!
# दक्षिण-मध्य रेलवे ने Hyderabad Live Train Enquiry System (‘HYLITES’) नामक इस एप को जारी किया है जोकि GPS/GPRS आधारित तथा एण्ड्रॉयड (Android) फोन व उपकरणों के लिए बना स्मार्टफोन एप्लीकेशन है जिससे हैदराबाद और सिकंदराबाद शहरों में चलने वाली रेलगाड़ियों की नवीनतम जानकारियां प्राप्त की जा सकेंगी। 
# इस एप को डाउनलोड कर नियमित रेलगाड़ियों के अलावा MMTS (Multi-Modal Transport System) सेवाओं की नवीनतम जानकारियां – जैसे सेवा के चलने का समय, नवीनतम स्थिति, वर्तमान स्टेशन की स्थिति, जैसी जानकारियाँ आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी। 
# यहाँ उल्लेखनीय है कि हैदराबाद और सिकंदराबाद के जुड़वाँ शहरों में SCR वर्तमान में 121 MMTS सेवाएं संचालित कर रही है जिसका लाभ लगभग 1.5 लाख यात्री रोजाना उठाते हैं

जय हिन्द


जय हिन्द
वर्ष 2014-15 के अंतरिम रेल बजट में जिन 17 नई विशिष्ट या प्रीमियम ट्रेनों को चलाने की घोषणा की गई है, उन्हें नाम "जय हिन्द" दिया गया है...!!
# उल्लेखनीय है कि दिल्ली व मुम्बई के बीच चलाई गई ऐसी ही एक पायलट ट्रेन की सफलता के बाद रेल विभाग ने देश में ऐसी नई 17 ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। 
# जय-हिन्द ट्रेनों की खास बात होगी कि इन्हें अत्यंत व्यस्त रूटों पर चलाया जायेगा। 
# खास बात यह होगी कि इनके किराए एयरलाइनों की तरह से मांग-आपूर्ति के आधार पर तय होंगे (dynamic fare mechanism like airlines) तथा इनकी गति राजधानी ट्रेनों से अधिक रखने की भी योजना है। 
# जय हिन्द ट्रेनों की बुकिंग 15 दिन पहले ही की जा सकेगी तथा वेटिंग लिस्ट वाली टिकट नहीं मिलेगी। इसके अलावा इन टिकटों को कैंसिल भी नहीं किया जा सकेगा

The Hindus: An Alternative History


Wendy Doniger was the writer of  the controversial book which was withdrawn from India by its publisher Penguin Books India....!!!
# Wendy Doniger is a U.S. Indologist who wrote this book....which published in 2009, elucidates the relationship between recorded history and imaginary worlds....!!!
# The book was withdrawn by Penguin India following a court-backed settlement with a Delhi-based voluntary group (Shiksha Bachao Andolan Committee) which had objected to several inaccuracies and biases in it...!!!

Tuesday, February 11, 2014

Golden Dream....Unnav Crashed....


अभी कुछ दिनो पहले आपने सोने की खुदाई के बारे मे सुना होगा उन्नाव जिले मे....कुछ एक चार-पाँच महीने पहले....जहां बाबा जी ने सपने मे सोना देखा था और सब सपने मे फिरने लगे थे....!!

एक आरटीआई मे खुलासा हुआ हैं की एएसआई के खुदाई के आदेश सीधा प्रधानमंत्री कार्यालय से आए थे...मनमोहन जी ने स्वयं खुदाई के आदेश दिये थे...."चरण दस महंती" मंत्री साहब ने मनमोहन को माना लिया था....!!

और इतने बड़े अर्थशास्त्री एक बेवकूफाना हरकत के करने चल पड़े....आखिर देश मे अंधविश्वास इस तरह गले पड़ गया है कि प्रधानमंत्री तक उसकी चपेट मे आने से नहीं बच सके....!!!

Salute to PM....

Asia Cup 2014 Schedule


ACC Asia Cup 2014 cricket tournament matches will be start on 25th February 2014 and final match will be played on 8 March 2014 at Mirpur.
This will be 12th edition of Asia Cup tournament.

Asia cup 2014 schedule with day, dates, timing, venues and other match details.
# Host: Bangladesh
# Total number of teams are 5.
# Total number of matches are 11.
# First Match: 25th February 2014
# Final Match: 8th March 2014


DayDateISTGMTMatchVenue
Tue25-Feb-1414:008:00Pakistan vs Sri LankaFatullah
Wed26-Feb-1414:008:00Bangladesh vs IndiaFatullah
Thu27-Feb-1414:008:00Afghanistan vs PakistanFatullah
Fri28-Feb-1414:008:00India vs Sri LankaFatullah
Sat1-Mar-1414:008:00Bangladesh vs AfghanistanFatullah
Sun2-Mar-1414:008:00India vs PakistanMirpur
Mon3-Mar-1414:008:00Afghanistan vs Sri LankaMirpur
Tue4-Mar-1414:008:00Bangladesh vs PakistanMirpur
Wed5-Mar-1414:008:00Afghanistan vs IndiaMirpur
Thu6-Mar-1414:008:00Bangladesh vs Sri LankaMirpur
Sat8-Mar-1414:008:00FinalMirpur

This silent love story has the happiest ever ending

Valentine's Day is around the corner and love is in the air. With heart-shaped goodies, chocolates, roses, love and romance everywhere, it's that week of the year when it's ok to be sappy. Just in time to celebrate love and melt our mushy hearts comes Sundeep Kishan's 'A Silent Melody' - a short film written and directed by Prasanth Varma. Kishan's video is going viral online and has over 395,500 views on YouTube.

This ten minute long love story of a hearing and speech impaired girl gives new meaning to the phrase - love has no language. All seems to be going perfectly well for this young school teacher and the boy-next-door who converse across balconies with the help of placards each morning - till he finds out she can't speak or hear. But don't worry, there's a happy ending. Just when it looks like she's had her heart broken, her would-be suitor restores our faith in human nature, and hers.

Watch (with a box of tissues handy):


Friday, February 7, 2014

Paper Cutting


Why VLC Like Traffic Cone...????


VLC - Very Large Cone ..... Hahahaha i was Just Joking....!!!

# TIL VLC Media Player uses a traffic cone as it's logo because the students who created the program had a traffic cone collection.....!!!

# Few says it meant that its still in development, as in "under construction" like websites from the 90s...!!

VLC....Video LAN Client...But now its no more client originally developed by students...who have the icon like traffic cone..!!

- Misra Raahul

कलावा बांधने का कारण


आपने देखा होगा कि लोग पूजा-पाठ और शुभ अवसरों पर कलाई में मौली यानी कलावा बांधते हैं। आपने सोचा है कि इसके पीछे क्या कारण हो सकता है..??
अगर आप यह मानते है कि यह धार्मिक कारणों से होता है तो आप आधी-अधूरी जानकारी रखते हैं। असल में कलावा बांधने के कई पीछे ऐसे वैज्ञानिक कारण हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे..!!
-----------------------------------------

धार्मिक कारण :-
शास्त्रों के अनुसार कलावा यानी मौली बांधने की परंपरा की शुरुआत देवी लक्ष्मी और राजा बलि ने की..!! कलावा को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है, माना जाता है कि कलाई पर इसे बांधने से जीवन पर आने वाले संकट से रक्षा होती है।
इसका कारण यह है कि कलावा बांधने से ब्रह्मा, विष्णु और महेश त्रिदेव की कृपा प्राप्त होती है। सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती की अनुकूलता का भी लाभ मिलता है..!!

वैज्ञानिक कारण :-
शरीर विज्ञान के अनुसार शरीर के कई प्रमुख अंगों तक पहुंचने वाली नसें कलाई से होकर गुजरती है।
कलाई पर कलावा बांधने से इन नसों की क्रिया नियंत्रित रहती है। इससे त्रिदोष यानी वात, पित्त और कफ का सामंजस्य बना रहता है।
माना जाता है कि कलावा बांधने से रक्तचाप, हृदय रोग, मधुमेह और लकवा जैसे गंभीर रोगों से काफी हद तक बचाव होता है।

कब कैसे धारण करें कलावा :-
शास्त्रों के अनुसार पुरुषों एवं अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए। विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में कलावा बांधने का नियम है। कलावा बंधवाते समय जिस हाथ में कलावा बंधवा रहे हों उसकी मुट्ठी बंधी होनी चाहिए और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए।
पर्व त्योहार के अलावा किसी अन्य दिन कलावा बांधने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन शुभ माना जाता है।

- विशाल मिश्रा