एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी पारंपरिक टीवी) से पतली और हल्की होती है। एलसीडी टीवी यानी लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (liquid crystal display)। इस तकनीक में छोटे-छोटे लिक्विड सेल का इस्तेमाल किया जाता है जिनके बीच से लाइट निकलकर एक पिक्चर क्रिएट करती है। ये साइज में भी कैथोड रे ट्यूब से बड़ी होती है।
एलईडी टीवी :=>
एलईडी यानी लिड बैकलिट डिस्प्ले (LED-backlit LCD display), यह एक तरह की फ्लैट पैनल डिस्प्ले तकनीक हैं। एलईडी तकनीक को एलसीडी और सीआरटी तकनीक से कई गुना बेहतर माना जाता है।एलईडी कोल्ड कैथोड तकनीक पर काम करती है।
प्लाजमा टीवी :=>
प्लाजमा टीवी भी सीआरटी का ही विकल्प है। यह एक प्रकार का हाईडेफिनेशन टीवी (एचडीटीवी) होता है। प्लाजमा एक वैज्ञानिक शब्द है, जिसको निऑन और जेनॉन आदि गैसों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में छोटे-छोटे पिक्सल होते हैं। इसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर का प्रयोग किया जाता है।
No comments:
Post a Comment