ओलंपिक में हाकी ऐसा खेल है जहाँ आज तक भारत का नाम रिकार्ड बुक में दर्ज है और फ़िलहाल इसे तोड़ने वाला कोई दिखाई नहीं देता.... भारत ने हाकी में रेकॉर्ड 8 ओलंपिक स्वर्ण जीते हैं और इस मामले में उसके बाद नीदरलैंड का नंबर आता है जिसके नाम सिर्फ 4 स्वर्ण पदक हैं.... यही नहीं लोस एंजिल्स में हुए ओलं
पिक फईनल में भारत ने अमेरिका को 24-1 से रौंद दिया था जो आज भी एक बहुत बड़ा रेकॉर्ड है....इस मैच में ध्यानचंद ने अकेले 8 गोल किया था....1936 बर्लिन ओलंपिक के फईनल में भारत ने जर्मनी को 8-1 से हराया था.... 1948 में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दद्दा के नाम से मशहूर ध्यानचंद ने अपने कैरियर में 400 से भी अधिक गोल दागे थे.... गोल करने की इस असाधारण छमता के कारन उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था....
बहुत अच्छी पोस्ट , ध्यानचंद वास्तव में भारत के गौरव हैं |
ReplyDelete-आकाश