Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, January 18, 2014

मेरी सैंपलिंग

अब कुछ दिन से कुछ लिख नहीं रहा बस पढ़ रहा हूँ सबको.....
शायद मेरी सैंपलिंग ठीक हो तो फेसबुक पर तीन-चार बातें चल रही हैं....!!!
1. चुनावी नाव:
चुनावी नाव पर आजकल सब सवार हैं....हर कोई आज मंजन करते वक़्त भी पूछता किसकी सरकार आएगी.....बस बहस शुरू....
"हा-हा हू-हू ही-ही....चुप "आप" "हाथ" "कमल"
क्या करे "आप के हाथ मे कमल हो या ना हो....."
"पर साइकिल-हाथी रेस भी अब कछुआ-खरगोश वाली होती जा रही...हर बार की सबक लेके खरगोश जीत मे फेरबदल चाहता...."
2. रजनीकान्त-आलोकनाथ-सरजडेजा:
दिमागी खिचड़ी फेसबुक-ट्विटर का....ट्रेंड जैसे ही ट्विटर पर हिट होता....फेसबुक पर उस नाव को हाँकने वाले लगभग तैयार रहते....!!!
जोक अपडेट होते जा रहे....कभी संता-बंता के जोक अब इन जोकों ने ले रखी हैं....!!!
पर क्या किसी की तारीफ का इस तरह से धज्जियां उड़ना शोभा देता....क्या आपके बाबूजी इस तरह का पाठ आपको पढ़ाये तो आप उनपर भी आलोक जी की तरह जोक बनाएँगे....???
सोचिएगा....???
3. उलट-फुलट पेज:
कुछ पेजों पर तो मैंने आजतक किसी की बड़ाई सुनी की नहीं जिसका पेज टाइटल है "फलनवा" वो उसकी बड़ाई नहीं करेगा...उसके अच्छे काम की तारीफ नहीं करेगा....फिर आप सोच रहे होंगे ये करेगा क्यापेज बना के...???
ये केवल बुराई बताते हैं दूजों की और हमारे दिमाग मे सड़ा-गला कूड़ा-कचरा भर देते....ताकि हम अच्छे कामो को तवज्जो दे ही नहीं उससे कुछ सीखे ही नहीं....!!!
एक सुझाव:
अगर आप ये पूछना चाहते की आप वोट किसे करे तो ये जान लीजिये आप बिना पार्टी देखे उस व्यक्ति को वोट करिए जो....आप की नज़र मे अच्छा हो....आपका वोट व्यक्तिगत होता है...आधारित नहीं....किसी पर भी....!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment