Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, January 8, 2014

जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते:


कुछ खबरें मीडिया वाले ऐसे खा जाते जैसे उसको प्रकाशित करने मे उन्हे कोई रकम/घूस/रिश्वत नहीं प्राप्त होता.... ऐसी ही एक खबर पिछले रविवार को आई थी....!!!
पर इस राजनीतिक चकाचौंध मे मीडिया हमे कुछ बातें बता के गौरवान्वित होने मे महफूज कर दी....!!!
हाँ "क्रायोजेनिक इंजिन" एक बड़ा अस्पष्ट सा नाम शायद कोई जान ही नहीं पाया की हमने कितनी बड़ी बात और स्पेस जगत मे गौरव हासिल किया....!!!
जब जीएसएलवी डी5 सैटिलाइट प्रक्षेपित किया गया तो उसका उद्देस्य बस उसे प्रक्षेपित करना ही बस नहीं था...वो थी एक बड़ी सफलता जिसने हमको अमेरिका....रूस...फ़्रांस....चीन....के बाद क्रायोजेनिक इंजिन खुद का बना लिया हैं....!!!
जिससे ना केवल हम अपने सैटिलाइट प्रक्षेपित कर सकेंगे बल्कि उसे प्रक्षेपित करने मे दूसरे देशो को दिये जाने वाले 600 करोड़ रुपए की बचत होगी....और वो मात्र 200 करोड़ मे सिमट जाएगी.....और तो और हम दूसरे देशो के लिए भी लाँचर किराये पर दे सकेंगे....ताकि उसने करोड़ो विदेशी रुपए की आमदनी होगी....!!!
इस दिन को तो त्योहार के रूप मे मनाया जाना चाहिए...जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते....पर यूथ को तो पता तक नहीं की हम महा-शक्ति बनाने की राह पर हैं....!!!
सॉफ्टवेयर का सिक्का तो भारत ने बहुत पहले ही जमा चुका और अब स्पेस रिसर्च ने एक और आयाम खोल दिया....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति...!
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा आज बृहस्पतिवार (09-01-2014) को चर्चा-1487 में "मयंक का कोना" पर भी है!
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete