Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, March 29, 2014

शुब्रान्शु चौधरी


भारतीय पत्रकार, जिसे प्रतिष्ठित गूगल डिज़िटल एक्टिविज़्म अवॉर्ड 2014 (Google Digital Activism Award for 2014) प्रदान किया गया है तथा जिसने इसको जीतने में एडवर्ड स्नोडेन जैसे लोगों को पीछे छोड़।
# शुब्रान्शु चौधरी ने CG-नेट स्वरा (व्यॉइस ऑफ छत्तीसगढ़) नामक एक मोबाइल सेवा शुरू की थी जिसकी मदद से राज्य के स्थानीय निवासी मोबाइल फोन की मदद से स्थानीय समाचार न्यूज़ रिपोर्ट्स को अपनी स्थानीय आवाज में सुन और पोस्ट कर सकते हैं।
# वे CG-स्वरा के संस्थापक के अलावा नाइट इंटरनेशनल जर्नेलिज़्म फेलो भी हैं तथा इन्होंने BBC, गार्जियन तथा हिन्दी-दैनिक देशबन्धु में काम किया है। इस पुरस्कार की घोषणा 20 मार्च 2014 को लंदन में की गई।
# उल्लेखनीय है कि इस पुरस्कार को पाने की होड़ में अमेरिकी व्हिसिलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन (Edward Snowden), चीनी सोशल नेटवर्क फ्री वीबो (Free Weibo) और ऑपरेटिंग सिस्टम (TAILS operating system) भी थे।
- मिश्रा राहुल

No comments:

Post a Comment