भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के नेतृत्व वाले हैदराबाद हॉटशॉट्स ने इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया....!!
# हैदराबाद हॉटशॉट्स की टीम ने पीवी सिंधु के नेतृत्व वाली अवध वॉरियर्स टीम को 3-1 से हराया...!!
# फाइनल मैच मुंबई के सरदार पटेल स्टेडियम में 31 अगस्त 2013 को खेला गया था...!!
# इंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) की इनामी राशि दस लाख डॉलर (लगभग छह करोड़ रुपये) है.
# टूर्नामेंट में एक भी मुकाबला नहीं गंवाने वालीं साइना नेहवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया....!!
# इसके तहत उन्हें 1000 डॉलर की इनामी राशि दी गई....!!
# टूर्नामेंट की विजेता टीम हैदराबाद हॉटशॉट्स को इनाम में तीन करोड़ 25 लाख रुपये मिले...जबकि उपविजेता अवध वॉरियर्स की टीम को एक करोड़ 75 लाख रुपये मिले...!!!
# इस फाइनल मैच के दौरान विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में साइना नेहवाल को चौथा जबकि पीवी सिंधु को 10वां स्थान प्राप्त था...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
No comments:
Post a Comment