नयी बीमारी:
आजकल पूरा उपमहाद्वीप एक जटिलतम बीमारी की चपेट से जूज रहा हैं...ego और proud हाँ दोनों अपने आप मे इतनी जटिलतम बीमारी हैं कि आदमी को पता भी नहीं चलता की वो इसकी गिरफ्त मे आ गया है....आज बड़ी दिनो बाद अपना कांटैक्ट खंगाल रहा था...साथ ही साथ सारे के सारे मुखड़े भी पुराने बाईस्कोप जैस रील दर रील गुज़र रहे थे...इस पाँच सालो मे इतना कुछ बदल गया कि अब पुराने उपोष्णकटिबंधीय जलवायु कहाँ चली गयी...जो एक रोज़ इस महाद्वीप मे बसती थी ...!!!
त्योहार आते पर पता ना चलता...होली...दिवाली ... ईद ... दुर्गा पूजा सब कुछ महज़ एक औपचारिकता रह गया है...!!
काहे का व्यस्त आदमी काहे का पईसा कमाने का...हा हा हा...नोट की कीमत क्या हैं सदा हुआ रंग-बिरंगा अखबार जिसपे गलती से आरबीआई गवर्नर के ऑटोग्राफ ले लिए गए हो....!!
जो भी हो इन बीमारियों से दूर रहिए....स्वस्थ रहिए...दो घंटे ही सही बाहरी वास्तविक दुनिया मे भी अपनी दखलंदाजी करिए... !!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
No comments:
Post a Comment