Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Sunday, January 26, 2014

गणतन्त्र दिवस की शुभकमानाएँ

संविधान:
चलो निकल आए तो कुछ झंडे....जिन्हे आजकल लोग बस आंदोलनो की शोभा बढ़ाने मे अक्सर चलाया करते है....!!!
फिर आ गया त्योहार....देश-भक्ति भी उनती ही देर रहती जितनी देर घी के लड्डू खाये छोटे बच्चे उछलते-कूदते जय-हिन्द के नारे लगाते....!!!
खैर संविधान निर्माताओं ने ये पहले ही साफ कर दिया था की अगर निष्ठा उचित होगी तो ये संविधान काफी कुछ देगा....पर निष्ठा ही संदिग्ध है आजकल तो....!!!
कभी कुछ बदल गया कुछ वर्षो मे....काफी कुछ अर्जित भी किया है हमने....हर क्षेत्र मे झंडे गाड़े है.....पर देश-भक्ति की कमी है....शायद अब भी....अपने स्तर से शुरुआत ही एक अच्छी पहल होगी....आप अपने क्या है....उंगली ना उठाए किसी पर....जब तक आप उस काबिल ना हो जाए....खुद कुछ करने की कोशिश जारी रहे....!!!
अच्छी बातों का अनुसरण जरूर करे निरर्थक तर्क-वितर्क कुछ नहीं बनाता....आप अपने गली-मुहल्लों से प्रगति की शुरुआत करे....अपने ज्ञान का विस्तार करे...खाली समय मे कुछ लोगो को आप अपने अच्छे विचार शेयर करे....अच्छे लोगो की तारीफ से कतराएँ नहीं....उनके काम की आलोचना पार्टी-वाद मे ना करे....हमारा क्या काम है बस हम उसे ना भूले........युवाओ को उत्साहित करें....!!!
वो ही है जो एक स्वच्छ....आधार-भूत....भारत का निर्माण कर सकते हैं....!!
आग भी है शोले भी हैं....
हम बारूद के गोले भी हैं....
रण ही ठहर गया खुद....
छाती बदन तो खोले ही हैं....!!!
- गणतन्त्र दिवस की शुभकमानाएँ
(जय हिन्द)

Saturday, January 18, 2014

Saturn's iconic rings:


Saturn's iconic rings were formed about 4.4 billion years ago said the researchers at the University of Colorado. This was announced at the annual meeting of the American Geophysical Union on 3 January 2014.
# The new study was conducted using data gathered by the NASA’s Saturn-orbiting Cassini spacecraft...!!!
# The main rings are believed to be extremely old, rather than hundreds of millions of years old said the researchers...!!!
# Saturn’s main ring system is huge but razor-thin, measuring about 280000 kilometres across but just 33 feet or so in the vertical direction...!!!
# The rings are composed primarily of water ice, but they contain small amounts of rocky material contributed by micrometeoroid bombardment...!!!
# The University of Colorado researchers used Cassini’s Cosmic Dust Analyser instrument to measure how frequently such tiny particles cruise through the Saturn system...!!!
# The researchers were able to reconstruct the orbits of many of these particles, finding that the lion's share come from the Kuiper Belt, the ring of icy bodies beyond Neptune's orbit...!!!

बिना क्लच वाली कार लाएगी मारुति...!!


देश की सबसे बड़ी कारमेकर मारुति सुजुकी जल्द ही बिना क्लच वाली मैनुअल गीयर्स का इस्तेमाल करने की नई टेक्नॉलजी पेश करेगी।
# इससे कार की फ्यूल एफिशिएंसी या प्राइस पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
# देश में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) की शुरुआत करने वाली मारुति पहली ऑटोमोबाइल कंपनी होगी।
# इससे स्मॉल-कार सेगमेंट की तस्वीर बदल सकती है। मारुति ने अपनी आगामी ग्लोबल हैचबैक (कोडनेम: वाईएल7) में इसे शामिल किया है। यह कार 2014 के ऑटो एक्सपो में पेश की जाएगी।
# इससे ड्राइवर बिना क्लच दबाए गीयर बदल सकेगा। पता चला है कि कंपनी अपने नए मॉडल का भारत में नाम सेलेरियो रखेगी।

नोकिया का आखिरी फोन, आखिरी सलाम..!!


# और आखिर वह दिन आ ही गया जब सिंबियन ने बाय-बाय कह दिया। नोकिया का माइक्रोसॉफ्ट के हाथों में चले जाने के बाद से ही चर्चा थी कि नोकिया का आखिरी फोन कौन सा होगा।
# हालांकि यह बात तो अब तक साफ नहीं हुई है कि सिंबियन (Symbian) आखिरी फोन कौन सा होगा लेकिन अधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि सिंबियन आपरेटिंग पर अब किसी भी फोन का निर्माण नहीं होगा।
# कंपनी ने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी है।

यूसेबियो


पुर्तगाल के पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी यूसेबियो डा सिल्वा फरेरा का दिल का दौरा पडने से 5 जनवरी 2014 को निधन हो गया. यूसेबियो का जन्म मोजाम्बिक में हुआ था. यूसेबियो अफ्रीका के पहले अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल स्टार थे.
यूसेबियो द्वारा जीते गये खिताबों की सूची निम्नलिखित है:
• यूसेबियो 1962 में बेनफिसा के साथ पुर्तगाल और यूरोपीय कप के लिए 64 कैप जीती थी.
• 11 बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप.
• 1965 में वर्ष के यूरोपीय फुटबॉलर.
• 1965 में सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय खिलाड़ी के लिए गोल्डन बॉल गोल्डन बॉल पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए दिया जाता है.
• सर्वश्रेष्ठ यूरोपीय गणक के लिए दो 'गोल्डन बूट' ( 1967-1968 और 72 /73). गोल्डन बूट का पुरुस्कार पहली बार शीर्ष गोल दागने के लिए 1930 में दिया गया था.
• राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में सात बार शीर्ष स्थान पर.
• 1975 में अमेरिकी चैंपियन, और 1976 में मैक्सिकन चैंपियन.
- मिश्रा राहुल

Now 2 in 1 Tab.. Windows+Android...


CES 2014: Intel to officially support Android and Windows dual-booting systems..!!
# Intel's CEO has confirmed that Intel processors will officially support dual-OS booting on systems that run on Android and Windows..!!
# We have already started seeing it and now here is the confirmation from the horse’s mouth..!!
# Intel has officially said that their processors will work on dual-boot computers that run both Android and Windows OS..!!
# Consumers using such systems will be able to switch between Windows and Android with just a press of a button..!!
# This is a welcoming feature no doubt, but the success of these devices is still dodgy..!!
# Consumers will definitely love the access to both the OS on a single device, but a lot depends on the functionality as well as flexibility..!!

नागरिक यूनीवर्सल इलेक्ट्रानिक बैंक खाता


देश के हर नागरिक को वित्तीय व्यवस्था से जोड़ने (Financial Inclusion) पर सुझाव देने के उद्देश्य से भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) द्वारा गठित नचिकेत मोर समिति ने 7 जनवरी 2014 को अपनी रिपोर्ट RBI को सौंप दी..!!!
# इस समिति की एक महत्वपूर्ण सिफारिश यह है कि 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले प्रत्येक भारतीय नागरिक यूनीवर्सल इलेक्ट्रानिक बैंक खाता खोला जाय। # सभी नागरिकों के लिए यह खाता खोलने के लिए नचिकेत मोर समिति ने 1 जनवरी 2016 तक की समयसीमा सुझाई है...!!!
# इस समिति ने अपनी सिफारिश में कहा कि 18 वर्ष की आयु वाले प्रत्येक नागरिक को आधार (Aadhaar) नम्बर जारी किए जाने के बाद भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIAI) द्वारा बैंक खाता खोलने का आदेश जारी किया जाना चाहिए..!!!
# समिति ने अपनी सिफारिशों में यह भी कहा कि RBI को यह निर्देश जारी करना चाहिए कि ऐसे किसी भी व्यक्ति का बैंक खाता खोलने से कोई बैंक इंकार नहीं कर सकता है जिसने KYC (मुख्यत: आधार) नियमों का अनुपालन किया है..!!!

Polar Vortex


A massive blast of bitterly cold air plunged temperatures across much of the United States on 6 and 7 January 2014 to life-threatening lows not seen in nearly two decade..!!!
# The phenomenon has been seen responsible for this historic and life-threatening cold wave across the U.S. is Polar Vortex...!!
# A polar vortex is a persistent, large scale cyclone located near one or both of Earth’s geographical poles....!!
# This polar vortex is named the 2014 North American polar vortex, which has resulted in extremely cold temperatures in parts of Canada and the U.S. ...!!!

जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते


कुछ खबरें मीडिया वाले ऐसे खा जाते जैसे उसको प्रकाशित करने मे उन्हे कोई रकम/घूस/रिश्वत नहीं प्राप्त होता.... ऐसी ही एक खबर पिछले रविवार को आई थी....!!!
पर इस राजनीतिक चकाचौंध मे मीडिया हमे कुछ बातें बता के गौरवान्वित होने मे महफूज कर दी....!!!
हाँ "क्रायोजेनिक इंजिन" एक बड़ा अस्पष्ट सा नाम शायद कोई जान ही नहीं पाया की हमने कितनी बड़ी बात और स्पेस जगत मे गौरव हासिल किया....!!!
जब जीएसएलवी डी5 सैटिलाइट प्रक्षेपित किया गया तो उसका उद्देस्य बस उसे प्रक्षेपित करना ही बस नहीं था...वो थी एक बड़ी सफलता जिसने हमको अमेरिका....रूस...फ़्रांस....चीन....के बाद क्रायोजेनिक इंजिन खुद का बना लिया हैं....!!!
जिससे ना केवल हम अपने सैटिलाइट प्रक्षेपित कर सकेंगे बल्कि उसे प्रक्षेपित करने मे दूसरे देशो को दिये जाने वाले 600 करोड़ रुपए की बचत होगी....और वो मात्र 200 करोड़ मे सिमट जाएगी.....और तो और हम दूसरे देशो के लिए भी लाँचर किराये पर दे सकेंगे....ताकि उसने करोड़ो विदेशी रुपए की आमदनी होगी....!!!
इस दिन को तो त्योहार के रूप मे मनाया जाना चाहिए...जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते....पर यूथ को तो पता तक नहीं की हम महा-शक्ति बनाने की राह पर हैं....!!!
सॉफ्टवेयर का सिक्का तो भारत ने बहुत पहले ही जमा चुका और अब स्पेस रिसर्च ने एक और आयाम खोल दिया....!!!

- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

GVK एयरपोर्ट होल्डिंग्स


प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2014 को मुम्बई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाइअड्डे के नवनिर्मित टर्मिनल (टर्मिनल 2 या T2) का उद्घाटन किया।
# अब यह टर्मिनल 12 फरवरी 2014 से आम जनता के लिए अपना संचालन शुरू करेगा।
# इस विशाल तथा अत्याधुनिक हवाई-अड्डे का निर्माण GVK एयरपोर्ट होल्डिंग्स कम्पनी के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने किया है...!!
# जो हैदराबाद स्थित प्रमुख संरचना निर्माण कम्पनी है....!!!
# इस टर्मिनल को सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न तैयारियों तथा एयरपोर्ट ट्रांसफर टेस्ट के मद्देनजर अब 12 फरवरी को खोला जायेगा....!!!
# उल्लेखनीय है कि T2 लगभग 44 लाख वर्ग फीट में फैली विशाल परियोजना है जिसका मुख्य थीम भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर पर आधारित किया गया है....!!!

एटीएम से पैसा निकालने पर लगे फीस: एसबीआई


देश में सबसे बड़ा एटीएम नेटवर्क चलाने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का कहना है कि एटीएम ऑपरेशन में घाटा हो रहा है। उसने इसके लिए ग्राहकों से फीस वसूलने के प्रस्ताव का समर्थन किया है।
# रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने कहा कि एटीएम से पैसा निकालने की संख्या सीमित करने के प्रस्ताव पर विचार होगा।
# बेंगलुरु में एक एटीएम में महिला पर हमले की घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा उपायों की वजह से एटीएम ऑपरेट करने की लागत बढ़ी है।
# एसबीआई की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने रविवार को कहा कि हम जो भी सर्विसेज दे रहे हैं, उनसे एसबीआई को फायदा होना चाहिए।

विश्व के सबसे सराहे जाने व्यक्ति


13 देशों में किए गए एक सर्वे में यह बात सामने आई है।
# 'विश्व के सबसे सराहे जाने व्यक्ति' नाम का यह पोल सर्वे यूगोव ने द टाइम्स के लिए किया था।
# 58 वर्षीय गेट्स को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अधिक प्रशंसित पाया गया है।
# ओबामा दूसरे स्थान पर रहे।
# रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन को तीसरा स्थान मिला।
# जबकि पोप फ्रांसिस चौथे....
# वहीं महान क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर पांचवें नंबर पर हैं।
# चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग छठे स्थान पर रहे।
# इनमें भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी (सातवां)।
# बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (नौवां)।
# पूर्व राष्ट्रपति एपी जे अब्दुल कलाम (दसवां),
# सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (चौदहवां), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (18वां) और उद्योगपति रतन टाटा (तीसवें) शामिल हैं।

मेरी सैंपलिंग

अब कुछ दिन से कुछ लिख नहीं रहा बस पढ़ रहा हूँ सबको.....
शायद मेरी सैंपलिंग ठीक हो तो फेसबुक पर तीन-चार बातें चल रही हैं....!!!
1. चुनावी नाव:
चुनावी नाव पर आजकल सब सवार हैं....हर कोई आज मंजन करते वक़्त भी पूछता किसकी सरकार आएगी.....बस बहस शुरू....
"हा-हा हू-हू ही-ही....चुप "आप" "हाथ" "कमल"
क्या करे "आप के हाथ मे कमल हो या ना हो....."
"पर साइकिल-हाथी रेस भी अब कछुआ-खरगोश वाली होती जा रही...हर बार की सबक लेके खरगोश जीत मे फेरबदल चाहता...."
2. रजनीकान्त-आलोकनाथ-सरजडेजा:
दिमागी खिचड़ी फेसबुक-ट्विटर का....ट्रेंड जैसे ही ट्विटर पर हिट होता....फेसबुक पर उस नाव को हाँकने वाले लगभग तैयार रहते....!!!
जोक अपडेट होते जा रहे....कभी संता-बंता के जोक अब इन जोकों ने ले रखी हैं....!!!
पर क्या किसी की तारीफ का इस तरह से धज्जियां उड़ना शोभा देता....क्या आपके बाबूजी इस तरह का पाठ आपको पढ़ाये तो आप उनपर भी आलोक जी की तरह जोक बनाएँगे....???
सोचिएगा....???
3. उलट-फुलट पेज:
कुछ पेजों पर तो मैंने आजतक किसी की बड़ाई सुनी की नहीं जिसका पेज टाइटल है "फलनवा" वो उसकी बड़ाई नहीं करेगा...उसके अच्छे काम की तारीफ नहीं करेगा....फिर आप सोच रहे होंगे ये करेगा क्यापेज बना के...???
ये केवल बुराई बताते हैं दूजों की और हमारे दिमाग मे सड़ा-गला कूड़ा-कचरा भर देते....ताकि हम अच्छे कामो को तवज्जो दे ही नहीं उससे कुछ सीखे ही नहीं....!!!
एक सुझाव:
अगर आप ये पूछना चाहते की आप वोट किसे करे तो ये जान लीजिये आप बिना पार्टी देखे उस व्यक्ति को वोट करिए जो....आप की नज़र मे अच्छा हो....आपका वोट व्यक्तिगत होता है...आधारित नहीं....किसी पर भी....!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

भारत पोलियो मुक्त:


सवा अरब की आबादी वाला भारत अब पोलियो मुक्त हो गया है. दो दशकों की कड़ी मेहनत और पोलियो के खिलाफ अभियान के बाद भारत को बड़ी उपलब्धि मिली है.....!!!
# तीन साल में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया है....!!
# 11 फ़रवरी 2014 को भारत पोलियो मुक्त घोषित कर दिया जाएगा....!!!
# भारत में साल 2011 में पोलियो का सिर्फ़ एक मामला सामने आया था जबकि साल 2009 में ये आंकड़ा 741 था......!!!
# भारत में पोलियो टीकाकरण के हर दौर में 24 लाख से ज़्यादा स्वयंसेवक 17 करोड़ से ज़्यादा बच्चों को पोलियो का टीका देते हैं....!!!

2013 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए रोनाल्डो


रियल मैड्रिड फुटबॉल क्लब के फॉरवर्ड खिलाड़ी क्रिस्तियानो रोनाल्डो साल 2013 के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुने गए हैं। उन्होंने 2013 का फीफा बैलॉन डिओर पुरस्कार जीत लिया है।
# रोनाल्डो ने बार्सिलोना क्लब के लायनेल मेसी और बायर्न म्यूनिख के फ्रैंक रिबेरी को मात देकर ये खिताब हासिल किया है।
# 28 साल के पुर्तगाली कप्तान को राष्ट्रीय कोचों, कप्तानों और पत्रकारों नेसाल 2008 के बाद पहली बार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर नामांकित किया था।
# रोनाल्डो को कुल मिलाकर 1,365 अंक हासिल हुए, जबकि मेसी 1,205 और रिबेरी 1,127 अंक ही पा सके।
# मेसी लगातार चार बार ये ख़िताब जीत चुके हैं। लेकिन इस बार रोनाल्डो इसके प्रबल दावेदार माने जा रहे थे।
# रोनाल्डो के लिए साल 2013 बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 56 मैचों में 66 गोल दागे थे।

नरेंद्र मोदी की कविता

मेरी पतंग कभी उलझती नहीं, अटकती नहीं

पतंग
मेरे लिए उर्ध्वगति का उत्सव
मेरा सूर्य की ओर प्रयाण।

पतंग
मेरे जन्म-जन्मांतर का वैभव,
मेरी डोर मेरे हाथ में
पदचिह्न पृथ्वी पर,
आकाश में विहंगम दृश्य।

मेरी पतंग
अनेक पतंगों के बीच...
मेरी पतंग उलझती नहीं,
वृक्षों की डालियों में फंसती नहीं।

पतंग
मानो मेरा गायत्री मंत्र।
धनवान हो या रंक,
सभी को कटी पतंग एकत्र करने में आनंद आता है,
बहुत ही अनोखा आनंद।

कटी पतंग के पास
आकाश का अनुभव है,
हवा की गति और दिशा का ज्ञान है।
स्वयं एक बार ऊंचाई तक गई है,
वहां कुछ क्षण रुकी है।

पतंग
मेरा सूर्य की ओर प्रयाण,
पतंग का जीवन उसकी डोर में है।
पतंग का आराध्य(शिव) व्योम(आकाश) में,
पतंग की डोर मेरे हाथ में,
मेरी डोर शिव जी के हाथ में।

जीवन रूपी पतंग के लिए(हवा के लिए)
शिव जी हिमालय में बैठे हैं।
पतंग के सपने(जीवन के सपने)
मानव से ऊंचे।

पतंग उड़ती है,
शिव जी के आसपास,
मनुष्य जीवन में बैछा-बैठा,
उसकी डोर को सुलझाने में लगा रहता है।

क्या आप जानते हैं???


क्या आप जानते हैं???
कि हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब शुद्ध शाकाहारी हैं, रोज सुबह भगवद गीता का पाठ करते हैं और माँ सरस्वती का प्रिय वाध्य वीणा बजाते हैं |

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि वे भारतीयों के हृदय में एक राष्ट्रपतिके रूप में हमेशा के लिए विधमान हो गए हैं, पदभार से मुक्त होने केबाद भी |
एक सच्चा भारतीय जिसके सम्मान में हमेशा सर नतमस्तक रहेगा |

Did you know?
Abdul Kalam is a Veena player, a vegetarian, reads Bhagavad Gita every morning, is the first bachelor and first scientist to become the President of India.
Most importantly, he is the only president who has remained as a permanent president in the hearts of Indians even after his official term ended - the true People's President.

मोबाइल Apps


भारत सरकार से कोई जानकारी पाने में आपको किस तरह की दिक्कत सामने आती है? वो कौन सी सरकारी सुविधाएं हैं जो आप मोबाइल के ज़रिए पाना चाहते हैं...????
http://apps.mgov.gov.in/home.jsp?ocid=socialflow_facebook_hindi

पेट्रोल पंप वाले हमें कैसे धोखा देते है....


# हर पेट्रोल पंप में पेट्रोल के लिए १ लीटर २ लीटर के नाप होते है सो वो एक लीटर २ लीटर में चोरी नहीं कर सकते इसलिए वो सेटिंग करते है १०० रुपये में २०० रुपये में ५०० रुपये में जिस से उनकी चोरी कभी पकड़ में नहीं आति क्यों कि १०० रुपये का पेट्रोल हम कभी नाप नहीं कर सकते इसलिए वो कम पेट्रोल का सेटिंग हमेशा १०० २०० ३०० ५०० १००० में ही करते है
# आपसे निवेदन है के जब भी आप पेट्रोल भरवाओ आप १०५ रुपये २०५ रुपये या एक लीटर २३३ रुपये ऎसे ऑड फिगर में भरवाओ तो आपको कभी भी कम पेट्रोल नहीं मिलेगा.
# कर के देखिए आपका फायदा अवश्य होगा.

Difference Between Candy, Toffee & Chocolate


# Candy: Sweet & hard or crunchy ..
# Toffee: Sweet but soft & chewy..
# Chocolte: Again Sweet can be hard or soft but they do have cocoa in them..!!

गूगल खरीदेगी नेस्ट लैब को....!!


गूगल ने ताप नियंत्रक बनाने वाली कंपनी नेस्ट लैब को 3.2 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की है...!!
# गूगल ने कहा है कि इस नकद सौदे के अगले कुछ महीनों में पूरा होने की उम्मीद है....!!!
# नेस्ट लैब एक ऐसा ताप नियंत्रक बनाती है, जो उपयोगकर्ता के व्यवहार को समझकर उसके मुताबिक काम करता है, यह ये भी पता लगाता है कि किसी इमारत में लोग हैं या नहीं. इसके लिए वह तापमान, आर्द्रता, गतिविधि और प्रकाश सेंसरों का इस्तेमाल करता है...!!!
- मिश्रा राहुल

Wednesday, January 8, 2014

जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते:


कुछ खबरें मीडिया वाले ऐसे खा जाते जैसे उसको प्रकाशित करने मे उन्हे कोई रकम/घूस/रिश्वत नहीं प्राप्त होता.... ऐसी ही एक खबर पिछले रविवार को आई थी....!!!
पर इस राजनीतिक चकाचौंध मे मीडिया हमे कुछ बातें बता के गौरवान्वित होने मे महफूज कर दी....!!!
हाँ "क्रायोजेनिक इंजिन" एक बड़ा अस्पष्ट सा नाम शायद कोई जान ही नहीं पाया की हमने कितनी बड़ी बात और स्पेस जगत मे गौरव हासिल किया....!!!
जब जीएसएलवी डी5 सैटिलाइट प्रक्षेपित किया गया तो उसका उद्देस्य बस उसे प्रक्षेपित करना ही बस नहीं था...वो थी एक बड़ी सफलता जिसने हमको अमेरिका....रूस...फ़्रांस....चीन....के बाद क्रायोजेनिक इंजिन खुद का बना लिया हैं....!!!
जिससे ना केवल हम अपने सैटिलाइट प्रक्षेपित कर सकेंगे बल्कि उसे प्रक्षेपित करने मे दूसरे देशो को दिये जाने वाले 600 करोड़ रुपए की बचत होगी....और वो मात्र 200 करोड़ मे सिमट जाएगी.....और तो और हम दूसरे देशो के लिए भी लाँचर किराये पर दे सकेंगे....ताकि उसने करोड़ो विदेशी रुपए की आमदनी होगी....!!!
इस दिन को तो त्योहार के रूप मे मनाया जाना चाहिए...जैसे इंडिया विश्व कप जीतती तो जश्न करते....पर यूथ को तो पता तक नहीं की हम महा-शक्ति बनाने की राह पर हैं....!!!
सॉफ्टवेयर का सिक्का तो भारत ने बहुत पहले ही जमा चुका और अब स्पेस रिसर्च ने एक और आयाम खोल दिया....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Monday, January 6, 2014

सकारात्मक प्रकाश


आखिर ये बिग बकवास है क्या चीज़ जो आजकल का युवा देखते रहता....टीआरपी जिनकी बढ़नी चाहिए उसे तो शो के लिए पर्याप्त दर्शक नहीं मिल रहे....अभी कुछ रोज़ पहले एबीपी वालों ने "प्रधानमंत्री" डॉक्युमेंट्री शो शुरू किया था....पुनीत शर्मा का बेहतरीन निर्देशन और शेखर कपूर उद्घोषक रूप मे जो काम किया है वो काबिले तारीफ है....!!
लोगों को लगता था कि केवल बीबीसी वाले ही डॉक्युमेंट्री बनाने मे पारंगत है पर यह शो सबके मुंह पर ताला कस दिया....!!!
पर लोगों का क्या है वो तो बिग बकवास पसंद करते....गलती उनकी भी नहीं है....उनका दिमाग सड़ चुका है तो यही सब बातें ही जमेंगी....!!!
एक बात और अगर आज भी कोई अभिभावक अपने बचे से ये कह रहा की राजनीति से दूर रहो तो वो निःसंदेह उसका अहित चाह रहा....राजनीति उतनी ही ज़रूरी है जितनी आपके लिए प्राण-वायु....उससे भागने से हल कुछ ना होगा....सामना करना होगा....!!!
अपने बच्चो...अनुजो से चर्चा जरूर करे....अच्छे लोगो का गुणगान करे....उनके अतीत को उनसे बातें....ताकि कुछ सकारात्मक प्रकाश आपके बच्चो....और इस देश के युवा पर पड़े....!!!
जो एक नया गांधी....एक नया अन्ना.....एक नया मोदी....एक नया केजरीवाल....!!
बन सके....सकारात्मक प्रकाश की दृढ़ता से संकल्प ले इस नए वर्ष पर.....!!!
ताना ना कसे किसी पर हर व्यक्ति की खूबियों को खुद मे कार्बन कापी करे.....एक किस्सा शेयर करना चाहता आपसे गांधी जी का है....
"एक बार महात्मा गांधी ट्रेन से यात्रा कर रहे थे.....उसी ट्रेन मे काफी अंग्रेज़ भी बैठे हुए थे जो बार बार गांधी जी की हुलिया देख ठहाके लगा कर हंस रहे थे....बड़ी देर तक ऐसा करने पर भी जब महात्मा टस-से-मस ना हुए तो इससे क्रोधित होकर अंग्रेज़ ने एक सादा पेपर उठा लाया और उस पर उसने जी भर कर दो पेज गालियाँ लिख डाली....और बड़ी सहजता से गांधीजी को देता हुआ चला गया अपनी सीट पर....!!!
काफी देर तक गांधी जी ने पेज को पलट पलट कर देखा....पर अंग्रेज़ को कुछ समझ आ नहीं रहा था....आखिर ये गांधी कर क्या रहा....जब उससे रहा नहीं गया तो वो उनके पास जाकर खड़ा हो गया उसको देखते ही गांधी जी ने बड़े शालीनता से कहाँ "महोदय आप ये पेपर अपने पास रख लीजिये ये मेरे किसी काम का नहीं शायद आपके घर इसकी ज़रूरत हो हाँ ये पीन जरूर मेरे काम आ जाएगी जिससे आपने दो पेपर को नत्थी किया था...."!!!
हमेशा अच्छी बातों की चर्चा करे....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

GSLV-D 5


भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने स्वदेशी तकनीक ने निर्मित क्रायोजेनिक इंजन से लैस भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान (GSLV-D 5) को 5 जनवरी 2014 को सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया।
# इस सफल प्रक्षेपण के साथ भारत स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रायोजेनिक इंजन से ऐसा प्रक्षेपण करने वाला अमेरिका, रूस, जापान, चीन और फ्रांस के बाद विश्व का छठवां देश बन गया।
# उल्लेखनीय है कि GSLV का प्रक्षेपण वर्ष 2001 से ही इसरो के लिए एक चुनौती रहा है क्योंकि कई बार इसमें उसे नाकामयाबी हाथ लगी है।
# GSLV-D 5 का प्रक्षेपण इससे पहले पिछले वर्ष 19 अगस्त को किया जाना था लेकिन बिल्कुल अंतिम समय इस प्रक्षेपण को ईंधन लीक के चलते रद कर दिया गया था।
# यहाँ यह तथ्य बता देना आवश्यक है कि दो टन से अधिक भार के उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए क्रायोजेनिक इंजन से ही प्रक्षेपण किया जाना अपेक्षित होता है।

“क्लीन नोट पालिसी” – “Clean Note Policy


भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 31 दिसम्बर 2013 को उन सभी अटकलों में विराम लगा दिया जिसमें कहा जा रहा था कि 1 जनवरी 2014 से बैंक उन मुद्रा नोटों को स्वीकार नहीं करेंगे जिनमें हाथ की लिखावट अंकित है।
# हालांकि RBI ने यह भी कहा कि वह नोटों पर लिखने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के पूरे प्रयास करता रहेगा तथा इस सम्बन्ध में आम जनता, संस्थाओं तथा अन्य पक्षों के सहयोग की अपेक्षा करेगा।
# इस सम्बन्ध में RBI द्वारा वर्ष 2013 में जारी की गई नीति को क्लीन नोट पालिसी (Clean Note Policy) नाम से जाना जाता है
# वर्ष 2013 के दौरान RBI ने इस नीति की घोषणा करते हुए कहा था कि यह देखा गया है कि कुछ बैंक की शाखाओं में भी नोटों पर लिखने की प्रवृत्ति बदस्तूर जारी है और इस पर लगाम लगाना आवश्यक है।
# उल्लेखनीय है कि बैंकनोटों की वर्तमान स्वचालित प्रोसेसिंग व्यवस्था के चलते लिखे हुए नोटों को पुन: उपयोग में लाना संभव नहीं होता है जिससे ऐसे नोट इस प्रकार की प्रोसेसिंग के लिए अनुपयुक्त हो जाते हैं। 

Friday, January 3, 2014

Android 5.0.....Lime Pie....!!!


If believe in rumors then L for Lime Pie is the ANDROID 5.0 New Version....# An improved multiple device support is expected, along with an enhanced integration of social networking, and cross-device SMS syncing on Google cloud services...!!
# The usual features and specs like Google Now, Project Butter, OpenGL ES 3.0, Bluetooth Low Energy and the like have previously appeared in the latest Android OS Jelly Bean updates....!!

Thursday, January 2, 2014

आधारभूत संरचना



आधारभूत संरचना से ही देश विकसित करेगा.....तीन बातें तो सब के जेहन मे हैं....
रोटी=====>भोजन.....कपड़ा====>वस्त्र.....मकान====>आवास......!!!
.....पर उसके बाद चौथा आधार हैं शिक्षा......ये बातें तो ज़रूरी हैं.....!!
"This is Pre-Aged Politics why not people understanding this simple Terms"....

अब अगर इसके बाद सरकार के पास फ़ंड बचे तो कुछ और करे.....आखिर ये आसान बात क्यूँ नहीं किसी के समझ आती....!!!
काहे लड़ रहे एक दूजे से....बीजेपी....काँग्रेस....आप.....!!
पार्टी खराब नहीं होती....पार्टी हमेशा अच्छी ही होती.....खराब होते तो लोग....!!

बस इतनी सी बात है और लोग एक दूसरे की टांगे बेवजह खींचे जा रहे.....!!!

New Year 2014


As the year hurtles to an end..it is always such a rush..!!
So many things left to do and many stagnant promises broken regularly..some thought..some emotions..!!
A nudge from tick-tick table clock always wipes in silence..tracking paws to get recovers someone's blur patches..!!
Well a New Year 2014..!!