Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Sunday, December 2, 2012

क्या आप भी अनजान कॉल से परेशान हैं...??


कई बार आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से मिस कॉल आती है और उस नंबर पर आपकी लाख कोशिशों के बाद भी बात नहीं हो पाती। कई बार दोस्त और रिश्‍तेदार भी आपको नए नंबर से कॉल करके परेशान करते रहते हैं। एक ही अनजान नंबर से कई बार कॉल आने पर आप सोचने लगते हैं कि आखिर फोन करने वाला कौन है और कहां से फोन कर रहा है?
इंटरनेट पर
आप कुछ वेबसाइट्स के जरिए किसी भी नंबर के बारे में यह आसानी से जान सकते हैं कि आपके पास जिस नंबर से कॉल आई है वह देश के किस हिस्से से है? बात करते हैं ऐसी ही कुछ वेबसाइटों के बारे में जिनसे आप अनजान नंबरों के बारे में आसानी से जानकारी निकाल सकते हैं। ये वेबसाइटें फोटो आइ-डी या पते के बारे में कोई जानकारी नहीं देती।
www.bharatiyamobile.com
www.hacktrix.com
www.way2sms.com

Contacts For HELP


1. If you find children begging on streets, contact: "RED SOCIETY" on 9940217816 . they will help to educate children ।

2. If you need blood urgently, visit this web site, You will get address of donors -www.friends2support.org

3.Free Education and Free hostel services only for handicapped children- Contact:- 9842062501 and 9894067506.

4. If someone caught in a fire accident or people born with problems in their ear, nose and mouth free plastic surgery is done by Kodaikanal PASAM hospital. Everything is free. Contact: 045420-240668,245732"Helping Hands are Better than Praying Lips"

5. If you Find any valuable documents such as ration card, driving license, passport, bank passbook, etc., lying somewhere on the road put into postal boxes. Indian Postal services will be delivered to its owner, and postal charges will be recovered by it's owner

6.Free Heart Surgery for children of age group 0-10 years by Sri Valli Baba Institute Bangalore Contact on: 9916737471

7. 'Imitinef Mercilet' is a medicine helps in treatment of blood cancer. "Adyar Cancer Institute in Chennai" provides this medicine for free.Create Awareness. It might help someone. "Adyar Cancer Institute in Chennai" Category : Blood Cancer - Address: East Canal Bank Road , GandhiNagar , Adyar Chennai -600020 Landmark: Near Michael School Phone: 044-24910754 044-24910754 , 044-24911526 044-24911526 , 044-22350241 044-22350241

9. Don't waste Food... Contact- if you have a function / party at your home and the food going to waste, so +1098 (only in India) Do not hesitate to call - it's not a joke, It's child helpline number, they will give food to needy and hungry children.

Facts about blood donation...!!!


=> Every year our nation requires about 4 Crore units of blood, out of which only a meager 40 Lakh units of blood are available.
=> The gift of blood is the gift of life. T
here is no substitute for human blood.
=> Every two seconds someone needs blood.
More than 38,000 blood donations are needed every day.
=> A total of 30 million blood components are transfused each year.
=> The blood type most often requested by hospitals is Type O.
=> More than 1 million new people are diagnosed with cancer each year. Many of them will need blood, sometimes daily, during their chemotherapy treatment.

EXAMPLES OF BLOOD USE

1. Automobile Accident_______________50 units of blood

2. Heart Surgery____________________6 units of blood / 6 units of platelets

3. Organ Transplant_________________40 units of blood / 30 units of platelets

4. 20 bags of cryoprecipitate__________25 units of fresh frozen plasma

5. Bone Marrow Transplant___________120 units of platelets/ 20 units of blood

6. Burn Victims_____________________20 units of platelets

क्या-है-गैंगनैम-स्टाइल...


गैंगनम स्टाइल सबसे देखा गया यूट्यूब वीडियो बना. जुलाई से अब तक दक्षिण कोरियाई रैपर का यह म्यूजिक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पांच महीने बाद भी गाने की धूम दुनिया के कोने कोने में सुनाई पड़ रही है....!!!
इस अल्बम में कई बार आप ने सन ऑफ़ हेयर सुन होगा उसका मतलब होता "घोड़े का बच्चा" और देखिये कैसे दक्षिण कोरियाई रैपर पार्क जेई सांग हाथो से रस्सी जैसे घुमाते हुए और घोड़े हांकते हुवे नजर आते रहते हैं...!!!
वैसे आपने इस देख तो अब तक लिया ही होगा पर एक बार यह सारी बातें सोचते हुए देखिये...हर जगह आपको घोड़े से ही दिखेंगे...!!!

Sunday, November 18, 2012

कनफ्यूजन एलसीडी लें या एलईडी...!!!


एलसीडी टीवी :=>

एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी पारंपरिक टीवी) से पतली और हल्की होती है। एलसीडी टीवी यानी लिक्विड क्रिस्‍टल डिस्‍प्‍ले (liquid crystal display)। इस तकनीक में छोटे-छोटे लिक्‍विड सेल का इस्तेमाल किया जाता है जिनके बीच से लाइट निकलकर एक पिक्‍चर क्रिएट करती है। ये साइज में भी कैथोड रे ट्यूब से बड़ी होती है।

एलईडी टीवी :=>

एलईडी यानी लिड बैकलिट डिस्‍प्‍ले (LED-backlit LCD display), यह एक तरह की फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले तकनीक हैं। एलईडी तकनीक को एलसीडी और सीआरटी तकनीक से कई गुना बेहतर माना जाता है।एलईडी कोल्‍ड कैथोड तकनीक पर काम करती है।

प्लाजमा टीवी :=>

प्लाजमा टीवी भी सीआरटी का ही विकल्प है। यह एक प्रकार का हाईडेफिनेशन टीवी (एचडीटीवी) होता है। प्लाजमा एक वैज्ञानिक शब्द है, जिसको निऑन और जेनॉन आदि गैसों के संदर्भ में प्रयोग किया जाता है। इसमें हजारों की संख्या में छोटे-छोटे पिक्सल होते हैं। इसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर का प्रयोग किया जाता है।

बीएमडब्‍लू मोटरसाइकिल


अगले साल 2013 में बीएमडब्लू मोटर्ड के 90 साल पूरे होने पर कंपनी अपनी सीरीज में नए मॉडल की मोटर साइकिल लांच करने की तैयारी कर रही है। बीएमडब्लू मोटर्ड के अध्यक्ष स्टीफन सेचलर ने नई बाइक का स्कैच जारी करते हुए बताया कि नई EICMA मोटसाइकिल को मिलान में प्रदर्शित किया जाएगा।

सेचलर ने बताया कि नई मोटरसाइकिल में एयर कूल्ड 'बॉक्सर' इंजन होगा, जो कि खास तौर प
र कंपनी की स्‍थापना के 90 साल पूरे होने पर तैयार किया जा रहा है। बीएमडब्लू मोटर्ड ने अपने पहले मोटरसाइकिल मॉडल के तौर पर 1923 में R32 को लांच किया था। कंपनी की तरफ से कहा गया है नई मोटरसाइकिल देखने में काफी आकर्षक होगी।

WaLt DisneY: ThE PLayeR Of SketcheS..

Walter Elias "Walt" Disney (December 5, 1901 – December 15, 1966) was an American film producer, director, screenwriter, voice actor, animator, entrepreneur, entertainer, international icon, and philanthropist, well known for his influence in the field of entertainment during the 20th
century..

Along with his brother Roy O. Disney, he was co-founder of Walt Disney Productions, which later became one of the best-known motion picture producers in the world.. The corporation is now known as The Walt Disney Company and had an annual revenue of approximately US$36 billion in the 2010 financial year..

During his lifetime he received four honorary Academy Awards and won 22 Academy Awards from a total of 59 nominations, including a record four in one year..

Disney also won seven Emmy Awards and gave his name to the Disneyland and Walt Disney World Resort theme parks in the U.S., as well as the international resorts Tokyo Disney Resort, Disneyland Paris, and Hong Kong Disneyland..

You would have heard of AK-47 rifle...bt do u know why its name like that????Lets Find out!!!


AK-47 is probably one of the most well-known Russian weaponry piece.
where

A = "Avtomat" (which means Automatic in Russian)
K = "Kalashnikov" (man who designed the weapon.)
47 = First designed in 1947

They say it became so popular worldwide because of it’s high durability (it can go for years without any kind of cleaning or special maintenance) and extreme simplicity – it has only eight moving parts and can be stripped down in one minute.

In some countries of Africa it can be bought as cheap as $12 for one piece and no any license is needed, so even children armed with the guns.

"International Students' Day" ...bt why it is celebrated????Lets find..!!


In 1939, the Nazi authorities in Czechoslovakia suppressed a demonstration in Prague held by students of the Medical Faculty of Charles University.
During demonst. a student named Jan Opletal was shot n killed on

11th of November .
In protest , his funeral procession consisted of thousands of students which turned out to be anti nazi protest..
All Czech higher education institutions were closed down, more than 1,200 students were arrested and sent to concentration camps, and nine students and professors were executed without trial on the 17th of November. Due to this, 17 November was chosen as International Students’ Day.

Gujarat Solar Park the largest solar park in the world...!!


Again Gujarat Proves itself...It’s the biggest solar farm in the world, covering 2,000 ha of northern Gujarat and it has the capacity to generate 600MW of power...Gujarat Solar Park is estimated to save 8m tonnes of Carbon dioxide emissions every year..!!!

This solar panel laid on the vast stretches of agricultural channels in Gujarat generates 1 MW of electricity per KM & prevents evaporation of 1 crore liters of water every year !!

Have u Heard Of Pixar..????


"Pixar" is a subsidiary of Walt Disney
expert in CGI Animation/ Motion Pictures.
Founded in 1979 bt reached its height when funded by Steve Jobs in 1986 when he left Apple Inc.

It has Made 13 films(all in top 50 animated films ever)

Won :26 Academic Awards
7 Golden Globe Awards
11 Grammy Awards

Pixar made films like> Toy Story
A Bugs Life
Toy Story 2
Monsters Inc.
Finding Nemo
The INcredibles
CARS
Retatouille
wall-e
UP
Toy Story 3
Cars 2
Brave
and a lot of animated films in pipeline.

कुम्भ मेला..


कुंभ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल- हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक- में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें वर्ष इस पर्व का आयोजन होता है। हरिद्वार और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्धकुंभ होता है।

कुंभ पर्व के आयोजन को लेकर दो-तीन पौराणिक कथाएँ प्रचलित हैं जिनमें से सर्वाधिक मान्य कथा देव-दानवों द्वारा समुद्र मंथन से प्राप्त अमृत कुंभ से अमृत बूँदें गिरने को लेकर है। इस कथा के अनुसार महर्षि दुर्वासा के शाप के कारण जब इंद्र और अन्य देवता कमजोर हो गए तो दैत्यों ने देवताओं पर आक्रमण कर उन्हें परास्त कर दिया। तब सब देवता मिलकर भगवान विष्णु के पास गए और उन्हे सारा वृतान्त सुनाया। तब भगवान विष्णु ने उन्हे दैत्यों के साथ मिलकर क्षीरसागर का मंथन करके अमृत निकालने की सलाह दी। भगवान विष्णु के ऐसा कहने पर संपूर्ण देवता दैत्यों के साथ संधि करके अमृत निकालने के यत्न में लग गए। अमृत कुंभ के निकलते ही देवताओं के इशारे से इंद्रपुत्र 'जयंत' अमृत-कलश को लेकर आकाश में उड़ गया। उसके बाद दैत्यगुरु शुक्राचार्य के आदेशानुसार दैत्यों ने अमृत को वापस लेने के लिए जयंत का पीछा किया और घोर परिश्रम के बाद उन्होंने बीच रास्ते में ही जयंत को पकड़ा। तत्पश्चात अमृत कलश पर अधिकार जमाने के लिए देव-दानवों में बारह दिन तक अविराम युद्ध होता रहा।
इस परस्पर मारकाट के दौरान पृथ्वी के चार स्थानों (प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक) पर कलश से अमृत बूँदें गिरी थीं। उस समय चंद्रमा ने घट से प्रस्रवण होने से, सूर्य ने घट फूटने से, गुरु ने दैत्यों के अपहरण से एवं शनि ने देवेन्द्र के भय से घट की रक्षा की। कलह शांत करने के लिए भगवान ने मोहिनी रूप धारण कर यथाधिकार सबको अमृत बाँटकर पिला दिया। इस प्रकार देव-दानव युद्ध का अंत किया गया।
अमृत प्राप्ति के लिए देव-दानवों में परस्पर बारह दिन तक निरंतर युद्ध हुआ था। देवताओं के बारह दिन मनुष्यों के बारह वर्ष के तुल्य होते हैं। अतएव कुंभ भी बारह होते हैं। उनमें से चार कुंभ पृथ्वी पर होते हैं और शेष आठ कुंभ देवलोक में होते हैं, जिन्हें देवगण ही प्राप्त कर सकते हैं, मनुष्यों की वहाँ पहुँच नहीं है।
जिस समय में चंद्रादिकों ने कलश की रक्षा की थी, उस समय की वर्तमान राशियों पर रक्षा करने वाले चंद्र-सूर्यादिक ग्रह जब आते हैं, उस समय कुंभ का योग होता है अर्थात जिस वर्ष, जिस राशि पर सूर्य, चंद्रमा और बृहस्पति का संयोग होता है, उसी वर्ष, उसी राशि के योग में, जहाँ-जहाँ अमृत बूँद गिरी थी, वहाँ-वहाँ कुंभ पर्व होता है।

Human Magnet (Mr. Magnet)....!!!!


In Malaysia...78 years old Liew Thow Lin is known as the Human Magnet or Mr. Magnet.... He can make metal objects, weighing up to 2kg...stick to his skin without any aid and he is a scientific mystery because there is no trace of a magnetic field around his body....Scientists say his skin is also normal and there is no explanation for his unusual talent...!!!

टेबलेट की खूबियां


- 7 इंच मल्टी टच स्क्रीन
- 512 एमबी रैम
- 4 जीबी इंटरनल मेमोरी
- आगे कैमरा
- 1 गीगा ह‌र्ट्ज कॉर्टेक्स ए8 प्रोसेसर
- एंड्राइड/लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम
- वाइफाइ
- यूएसबी सुविधा
- पढ़ाई के लिए खास एप्लीकेशंस

WhaT AMG stands FoR In MercedeS BenZ....????


AMG or Aufrecht Melcher Großaspach was founded in 1967 by former Mercedes engineers Hans-Werner Aufrecht and Erhard Melcher in a town near Stuttgart called Großaspach..

"AMG" is an acronym that stands for: Hans Werner Aufrecht (A) and Eberhard Melcher (M) were partners, while Aufrecht’s birthplace of Großaspach (G) supplied the third letter in the company name..

WhAT iS PLaNeTaRiuM ??

A planetarium (plural planetariums or planetaria) is a theatre built primarily for presenting educational and entertaining shows about astronomy and the night sky, or for training in celestial navigat
ion. A dominant feature of most planetariums is the large dome-shaped projection screen onto which scenes of stars, planets and other celestial objects can be made to appear and move realistically to simulate the complex 'motions of the heavens'.

The celestial scenes can be created using a wide variety of technologies, for example precision-engineered 'star balls' that combine optical and electro-mechanical technology, slide projector, video and fulldome projector systems, and lasers.

In India , following places have planetarium...

Anna Science Centre, Tiruchirappalli
Birla Planetarium, Chennai
Birla Planetarium, Hyderabad
Birla Planetarium, Coimbatore
Birla Planetarium, Jaipur
Birla Planetarium, Kolkata
Guwahati Planetarium, Guwahati
Indira Gandhi Planetarium, Lucknow
Indira Gandhi Planetarium, Patna
Jawahar Planetarium, Allahabad
Leo Planetaria, New Delhi
Nehru Planetarium, Bangalore
Nehru Planetarium, Mumbai
Nehru Planetarium, New Delhi
Priyadarshini Planetarium, Thiruvananthapuram
Stardome, College of Engineering Thiruvananthapuram
Raman Science center Planetarium, Nagpur
Regional Science Centre & Planetarium, Calicut
Samanta Chandra Sekhera Planetarium, Bhubaneswar
Temple Of Vedic Planetarium, Mayapur
Veer Bahadur Singh Planetarium, Gorakhpur

Thursday, November 8, 2012

Saltwater gargling


Soreness in the throat can cause throat pain. Soreness of throat is generally due to the infection of the bacterium called Streptococcus. So it is called strep throat. A strep throat is usually inflamed due to bacteria making widespread damage on our soft tissues or mucosa.
These inflammations (known as edemas) are usually filled with water. When we gargle with warm salt water that is saltier than our body fluids (hypertonic solution), through osmosis the salt draws out the edema fluid.
The principle behind it is that if a porous partition separates dilute and concentrated solutions then the dilute solution permeates through the porous partition into the concentrated solution.

Plastic Tricolor...!!!


Itz little bit dubious to impose the Ban on Plastic Tricolor..the ground of dignity of country..
Its too steeple chasing with same fate with as plastic as rest Paper and Cloth Flags...!!!
Anything which voluntarily symbolizing the nationalism can't be banned in such stupid manner uptil it suits esteemed requirement..!!

Comments Invited...!!!

Happy birthday Android


Android completed 5 years..!!
Ohh who made Android ithink was fond of eating so as each versions are codenamed with names of desserts/sugary treats..!!
Alphabetical order..!!
  • Cupcake, 
  • Donut, 
  • Eclair, 
  • Froyo, 
  • Gingerbread, 
  • Honeycomb, 
  • Ice Cream Sandwich and the latest, 
  • Jelly Bean..!!

Pluto is smaller than the USA


The greatest distance across the contiguous United States is nearly 2,900 miles (from Northern California to Maine). By the best current estimates, Pluto is just over 1400 miles across, less than half the width of the U.S. Certainly in size it is much smaller than any major planet, perhaps making it a bit easier to understand why a few years ago it was “demoted” from full planet status. It is now known as a “dwarf planet.”

....फेसबुक 2013 में लांच करेगी अपना स्मार्टफोन....


दुनियाभर में लोगों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की लत लगाने के बाद अब मार्क जुकरबर्ग बाजार में स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी कर रहे है। हाल ही में मशहूर वेबसाइट Pocket-lint की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक का स्मार्टफोन अभी परीक्षण के दौर से गुजर रहा है और इसका नाम ओपेरा यूएल (opera UL) होगा।

ऐसी भी चर्चा है कि फेसबुक के स्मार्टफोन में एंड्रायड 4.1 जेली बेन ओएस और 1.4 गीगा हर्ट्ज का ड्युलकोर प्रोसेसर होगा। ओपेरा यूएल में 1280 x 720 पिक्सल वाली HD डिस्पले होगी। पॉकेट लिंट के अलावा भी कई अन्य वेबसाइट भी फेसबुक के स्मार्टफोन को लेकर दावा कर चुकी है कि साल 2013 में सोशल नेटवर्किंग साइट अपना स्मार्टफोन लांच करने वाली है। किसी भी वेबसाइट ने ऐसा कोई दावा नहीं किया है कि फेसबुक एचटीसी के साथ मिलकर स्मार्टफोन तैयार कर रही है।

हालांकि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने स्मार्टफोन की खबरों से साफ तौर पर इनकार किया है। इससे पहले फेसबुक के स्मार्टफोन को लेकर जुलाई 2012 में चर्चा रही थी कि फेसबुक हार्डवेयर कंपनी एचटीसी के साथ मिलकर बाजार में स्मार्टफोन उतारने वाली है।

Capacity of the Human Brain


The human brain consists of about one billion neurons. Each neuron forms about 1,000 connections to other neurons, amounting to more than a trillio
n connections. If each neuron could only help store a single memory, running out of space would be a problem. You might have only a few gigabytes of storage space, similar to the space in an iPod or a USB flash drive. Yet neurons combine so that each one helps with many memories at a time, exponentially increasing the brain’s memory storage capacity to something closer to around 2.5 petabytes (or a million gigabytes). For comparison, if your brain worked like a digital video recorder in a television, 2.5 petabytes would be enough to hold three million hours of TV shows. You would have to leave the TV running continuously for more than 300 years to use up all that storage.

The brain’s exact storage capacity for memories is difficult to calculate. First, we do not know how to measure the size of a memory. Second, certain memories involve more details and thus take up more space; other memories are forgotten and thus free up space. Additionally, some information is just not worth remembering in the first place.

Thursday, November 1, 2012

Saccharin:


People have always enjoyed the "sweet" life. Cave drawings from 20,000 years ago, of a man robbing a bees’ nest for honey, show that the desire for sweetness was alive and well even then. Given the lifestyle, it is unlikely the cave man depicted was overweight ....you burn a lot of calories robbing those bees’ nests....

But in the 20th century — with the comforts and technology that make our lives perhaps the most sedentary in history — people want sweetness without extra calories. Fortunately, a low-calorie sweetener came on the scene just in time - saccharin, the world’s oldest artificial sweetener...
Saccharin is an artificial sweetener...The basic substance...benzoic sulfilimine... has effectively no food energy and is much sweeter than sucrose...
Saccharin was discovered in 1879 by researchers at Johns Hopkins University. Even then, it was a boon to food manufacturers and consumers, especially those with diabetes, who could use the new ingredient to sweeten their foods and beverages without the calories or glucose reaction associated with many sweeteners...
The availability of saccharin and other low-calorie sweeteners allows manufacturers to use the most appropriate sweetener, or combination of sweeteners, for a given product. In fact, saccharin is the foundation for many low-calorie and sugar-free products around the world. It is used in tabletop sweeteners, baked goods, jams, chewing gum, canned fruit, candy, dessert toppings and salad dressings. It also is useful in cosmetic products, vitamins and pharmaceuticals. It is popular (especially in Europe) in sweetener blends for various products...


ओलंपिक में भारतीय हाकी....!!!


ओलंपिक में हाकी ऐसा खेल है जहाँ आज तक भारत का नाम रिकार्ड बुक में दर्ज है और फ़िलहाल इसे तोड़ने वाला कोई दिखाई नहीं देता.... भारत ने हाकी में रेकॉर्ड 8 ओलंपिक स्वर्ण जीते हैं और इस मामले में उसके बाद नीदरलैंड का नंबर आता है जिसके नाम सिर्फ 4 स्वर्ण पदक हैं.... यही नहीं लोस एंजिल्स में हुए ओलं
पिक फईनल में भारत ने अमेरिका को 24-1 से रौंद दिया था जो आज भी एक बहुत बड़ा रेकॉर्ड है....इस मैच में ध्यानचंद ने अकेले 8 गोल किया था....1936 बर्लिन ओलंपिक के फईनल में भारत ने जर्मनी को 8-1 से हराया था.... 1948 में अपना अंतिम अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले दद्दा के नाम से मशहूर ध्यानचंद ने अपने कैरियर में 400 से भी अधिक गोल दागे थे.... गोल करने की इस असाधारण छमता के कारन उन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता था....

क्या आपको पता हैं बिजली से भी तेज गति से दौड़ने वाले धावको की माप के लिए क्या प्रयोग करते हैं...और वह कितना सक्रिय हैं...उस यन्त्र का नाम हैं "चैम्पियन चिप "...जी हाँ चैम्पियन चिप ही वो यन्त्र हैं जो दिल की धडकनों को रोक देने वाले रेसों के भी आकडे छाप देता हैं...
=========================================
ChampionChip is a brand name of one type of passive RFID transponders, marked with a unique id entification number and used in active sports events to keep track of the competition times of participants. It is one manufacturer's implementation of transponder timing.
=========================================
How it works:
=========================================
ChampionChip transponders are waterproof glass capsules that contain a silicon chip and an energizing coil. This coil is inactive until moved into a magnetic field, generated by a send antenna in a mat (used to mark the start and finish lines of a race). The transponder then transmits its unique identification number to a receive antenna in a mat.
=========================================
Where to use:
=========================================
Transponder timing is used in sporting events around the world, including running races, marathons, triathlons, cycling and mountain biking competitions, in-line skating and cross-country skiing. Chips are either rented for use at a given event or purchased by participants for successive use at events timed with ChampionChip mats (the chips are incompatible with other timing systems). In either case, the serial number of a participant's chip is stored in a database for an event allowing the recorded times to be matched with participants' names. Although a chip might transmit its number several times while the athlete is crossing the mat, special software is used to eliminate all but the first time recorded for each chip at each timing point.
In general, transponder timing is economic only for larger events of more than 1,000 participants. For smaller events, it is less expensive to time participants using manually operated hand-held computers.
=========================================
When transponder timing first appeared, the running community hoped that there would be a single nationwide United States standard for transponders which could be used at all races. However, the distributor of ChampionChip in the United States has sought to limit the number of timing systems sold,resulting in different event timing companies purchasing incompatible transponder systems from other manufacturers. Since 2008, systems using disposable transponders have replaced ChampionChips at a number of events.
=========================================
Brief about Company:
ChampionChip was a Nijmegen, The Netherlands based company, started in 1993 by a group of students to improve the time tracking in the Zevenheuvelenloop. In 2008, ChampionChip was merged with AMB i.t. to form a new company called MYLAPS Sports Timing.
=====================================
====

डाऊ जोंस...!!!

अगर हर दिन मरना हो तो सोचता हूँ आख़िर कोई कितनी बार मर सकता है. आख़िर मरने की भी एक हद होती है....मगर नहीं...यह भोपाल वाले भी तो अभिशप्त हैं.

भारत के मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल शहर मे 3 दिसम्बर सन् 1984 को एक भयानक औद्योगिक दुर्घटना हुई। इसे भोपाल गैस कांड, या भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है। भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड नामक कम्पनी के कारखाने से ए
क हानिकारक गैस का रिसाव हुआ जिससे लगभग 15000 से अधिक लोगो की जान गई तथा बहुत सारे लोग अंधापन के शिकार हुए। भोपाल गैस काण्ड में मिथाइल आइसो साइनाइड नामक जहरीली गैस का रिसाव हुआ था।

और इसी डाऊ जोंस ने यूनियन कार्बाइड को अधिगृहित किया था पर जब भोपाल गैस कांड हुवा तो इसने हर्जाना देने से साफ़ इनकार कर दिया..और ऐसी कंपनी जब ओलंपिक जैसे खेलो को स्पोंसर करेगी तो जाहिर सी बात हैं भारतवासियों को कष्ट तो होगा ही..

आखिर सरकार हमारे दर्द को समझती क्यूँ नहीं हर बार ही मजाक क्यूँ बनवा देती हैं हमारे भारतवर्ष का...

फेसबुक के कमाई का बड़ा जरिया.....


आखिर कहा से होती हैं फेसबुक को आमदनी...कई कंपनियां फेसबुक पर अपने विज्ञापनों के लिए 'लाइक' हासिल करने के लिए मोटी रकम खर्च कर रही हैं जबकि फेसबुक के सदस्यों की इन उत्पादों में कोई वास्तविक दिलचस्पी नहीं होती है...
कमाई का बड़ा जरिया.....
कई बड़े ब्रांडों के मार्केटिंग विभाग फेसबुक के 'लाइक्स' को बड़ा महत्व देते हैं....फेसबुक का इस्तेमाल करने वाला कोई व्यक्ति जब किसी कंपनी की लिंक पर क्लिक करता है तो फेसबुक पर उससे जुड़े तमाम दोस्तों तक ये संदेश पहुंच जाता है....फेसबुक इसके बदले कंपनियों से शुल्क लेता है....कुछ कंपनियों की लिंक्स पर लाखों की संख्या में 'लाइक्स' मिलते हैं...फेसबुक को मिलने वाले राजस्व का ज्यादातर हिस्सा विज्ञापनों से आता है....

Say NO TO RAGGING....!!!


Kapil Sibal on Thursday launched a round-the-clock anti-ragging website and helpline for reporting cases of ragging. The portal has been created by the Aman Satya Kachroo Trust, under Rajendra Kachroo whose son Aman was ragged to death by four of his seniors in a medical college in Himachal Pradesh...
The c
omplaints can be lodged at helpline number 18001805522, or on websiteswww.antiragging.in and www.amanmovement.org. One can also get the anti-ragging affidavits through email registering on the website and keep a track about the progress of their complaints.

EnergY StaR


ENERGY STAR is an international standard for energy efficient consumer products originated in the United States of America.... It was created in 1992 by the Environmental Protection Agency and the Department of Energy during the Clinton Administration.... Since then, Australia, Canada, Japan, New Zealand, Taiwan and the European Union have adopted the program.... Devices carrying the Energy Star service mark, such as computer products and peripherals, kitchen appliances, buildings and other products, generally use 20%–30% less energy than required by federal standards....

History :=>
========================================
The Energy Star program was developed by John S. Hoffman, inventor of the Green Programs at EPA, working closely with the IT industry, and implemented by Cathy Zoi and Brian Johnson....

Specifications :=>
========================================
Energy Star specifications differ with each item, and are set by either the Environmental Protection Agency or the Department of Energy....

Products which have mark ENERGY STAR :=>
========================================
:=> Computers (LED monitors..
:=> Servers..
:=> Refrigerators..
:=> Heating and cooling systems..
:=> Home electronics (like televisions)..
:=> Imaging equipment..
:=> Lighting (fluorescent lighting, light-emitting diode, )..

Facts About Indian Coins..!!!


Today I am going to tell you a very interesting stuff about Indian coins....I know most of you will not be aware of the fact that I am going to tell you today....Even I was not aware of the fact but my friend yesterday told me this and today I am in front of you with this article.
let’s continue and add something to your surprise. In
India, coins are produced mainly in four major cities. These cities are Delhi, Mumbai, Hyderabad and Kolkata. Whenever a coin is produced in any of these cities, all of them put an identification mark on every coin and which can be seen under the year of issue.
======================================
Identification mark on Indian coins
======================================
Please see the below differentiation:
Delhi – will have a dot.
Mumbai – will have a diamond.
Hyderabad – will have a star.
Kolkata – There will be no identification.
======================================

What caused Power Grid failure???


Power outages are a common phenomenon in countries where energy consumption is very high. They are often sourced to a power 'grid failure'. This occurs when some areas draw excessive power is drawn by some areas. This leads to automatic tripping of power and it has a cascading impact on the entire grid that supplies power to the region.

The Northern Region Grid includes states of Delhi, UP, Rajasthan, Haryana, Punjab, J&K, Uttarkhand and Himachal Pradesh.

The grid failure was not a sudden phenomenon. States like Haryana, Uttar Pradesh, Rajasthan, J&K and Punjab in particular have drawn more power than they should.

Power generated through various sources like coal, hydel, nuclear and non-conventional sources like solar and wind needs to connect to a grid to ensure supply to end users. The power generators and power transmission lines in a grid have to function at a particular frequency to achieve synchronization. The frequency is the change of direction in an alternating current or AC environment. It is measured in Hertz or Hz. The standard in India is 50. In US and many other countries, the frequency is maintained at 60 Hz.

At all times, the grid frequency has to be maintained at 50 Hz. A 0.5 per cent maximum variation is permitted. This means it is the responsibility of those generating power and those using the power which includes state electricity boards and other consumers to maintain a proper load management system.

Monday, October 29, 2012

क्या चार रुपये के अखबार में ये अपना धंधा चला पाएंगे...!!!


क्या चार रुपये के अखबार में ये अपना धंधा चला पाएंगे ... शायद नहीं तभी तो इन्हें इश्तिहारो और विज्ञापनों पर निर्भर होना पड़ता और शायद यही कारण हैं कि हमारे प्रजातान्त्रिक गणराज्य के तीन स्तंभ....न्यायपालिका ... कार्यपालिका ... व्यवस्थापिका के बाद चौथे स्तंभ में शायद दरार आ चुकी हैं...!!!
I'm still not saying that all media is crooked but the statements that Politicians are fond of saying "they are the products of societal values...."
This is not fair and as well known that many of media personals are Business man...Business only know Gains & Loss...Nothing like "Samaaj Sewa"...!!! 

No Internet Connection For FACEBOOK Now...!!!


Fonetwish is an USSD based interactive service which brings the power of internet to every mobile phone. Fonetwish provides access to facebook from any
mobile phone without the requirement of any data(internet) connection.
==========================================
So, the next time when you want to update your status or post on a friends’ wall no need to worry about overpriced SMS’s or a Data Connection...!!
==========================================
Just dial *325# from your mobile phone and get started.
==========================================

ANTILIA..!!!

Heard Of Reportedly World's Most Expensive Home??

"ANTILIA"----(in South Mumbai,INDIA)

=27 Floor (personal home)
=Named After an island in Atlantic
=400000 sq ft of living space
=3 Helipads
=Rates: us$10000 SQ MT
=9 Elevators in lobby
=Parking Space Of 168 CARS
=Worlds largest collection of antique sewing machines.

OWNER====MUKESH AMBANI

Saturday, October 27, 2012

BMW India..!!

BMW INDIA is present at 23 locations in the Indian market...Recently i've seen it as Speed Motervagen as in lucknow...!!!

Ahmedabad - Parsoli
Motors,
Bangalore - Navnit Motors,
Bhubaneswar - OSL Prestige,
Kozhikode - Platino Classic,
Chandigarh - Krishna Automobiles,
Chennai - KUN Exclusive,
Coimbatore - KUN Exclusive,
Delhi - Bird Automotive, Deutsche Motoren,
Goa - Bavaria Motors,
Hyderabad - KUN Exclusive,
Indore - Infinity Cars,
Jaipur - Sanghi Classic,
Kochi - Platino Classic,
Kolkata - OSL Prestige,
Ludhiana - Krishna Automobiles,
Mumbai - Infinity Cars, Navnit Motors,
Nagpur - Munich Motors,
Pune - Bavaria Motors,
Raipur - Munich Motors,
Surat - Parsoli Motors.

Thursday, October 25, 2012

SinkinG AirporT


Unbelievable Engineering Marvels...SinkinG AirporT...Kansai International Airport (Kankū)

IntroductioN :=>
Kansai International Airport is an international airport located on an artificial island in the middle of Osaka Bay, 38 km southwest of Ōsaka Station, located within three municipalities, including Izumisano (north), Sennan (south), and Tajiri (central), in Osaka Prefecture, Japan.. The airport is off the Honshu shore.. The airport serves as an international hub for All Nippon Airways, Japan Airlines, and Nippon Cargo Airlines, and also serves as a hub for Peach, the first international low-cost carrier in Japan....

FlightS :=>
Weekly international passenger flights: 710
Weekly international freighter flights: 152
Weekly domestic (passenger and freighter) flights: 495

ConstructioN :=>
A man-made island, 4 km long and 2.5 km wide, was proposed. Engineers needed to overcome the extremely high risks of earthquakes and typhoons..
Construction started in 1987 and The sea wall was finished in 1989..Three mountains were excavated for 21,000,000 m3 of landfill.. 10,000 workers and 10 million work hours over three years, using eighty ships, were needed to complete the 30-metre layer of earth over the sea floor and inside the sea wall.. In 1990, a three kilometer bridge was completed to connect the island to the mainland at Rinku Town, at a cost of $1 billion.. Completion of the artificial island increased the area of Osaka Prefecture just enough to move it past Kagawa Prefecture in size..

रावण


रावण जलाने का विशेष अवसर आ गया है...!!!
चलो हम सब मिल कर जलाते है रावण,मेरे पास रावण बनाने का सारा सामान उपलब्ध है,मुखोटा है,कपडे है,पटाखे भी है,क्योकि मैं उसके ही वंश का हू...!!!
पर शर्त एक ही है..रावण को केवल राम ही जलायेगे...!!!
क्या रावण को जलता देख कर खुश होने वालो मैं राम का चरित्र है,आपका कोई मुकदमा तो अपने भाई से नहीं चल रहा या आपने अपने पिता की सभी बातो को माना है...!!!
ऐसा नहीं तो फिर रावण को क्यों फूक रहे हो खुद को ही फूक लो,कागज के रावण को फुकने से क्या होगा...!!!

Eiffel Tower Maintenance:


The Eiffel Tower is built of riveted (2.5 million rivets!) wrought iron, a material that will last virtually forever if it is painted regularly. Since it was built for the International Exhibition of Paris in 1889,
the tower has been painted once every seven years....!!!
Maintenance on the tower includes applying 50 metric tons of three graded tones of paint every 7 years to protect the 200,000 square meters of iron lattice work from rust....!!!
The darkest paint is used at the bottom and the lightest shade at the top. Each repainting, by 25 painters working for 15 months, requires 1500 brushes, 5000 sanding disks and 1500 sets of work clothes...!!!
On occasion, the color of the paint is changed. The tower is currently painted to a shade of brown....!!

Tuesday, October 23, 2012

Albert Einstein

How does the writing of Albert Einstein reflect genius? It looks so simple! The truth is that simplicity is one of the keys to superior intellect.

A small middle zone is necessary for high powers of concentration. At some points, Einstein's middle zone becomes microscopic.

Notice how extremely even the left margin is as it descends, showing a sense of order. Add to this the many exactly placed i dots, and we have an extreme sense of order and an exacting memory. Cautious by nature (also indicated by the exactly placed i dots), Professor Einstein adds a dot after his surname-just a precaution.

His clear-mindedness and creative ability are shown by not allowing one letter to protrude into another in the lines above or below.

Yet the most striking characteristic seems to be his t crossings. Observe their individualistic, even strange, maneuverability in the upper (intellectual) zone. It is difficult to describe what Einstein does in this region, as it is to define genius.

Sunday, October 21, 2012

Prime Minister Launched Aadhar Based Transfer System...!!!


With this launch of delivery system the government is going to start out Aadhaar Enabled Service Delivery initiatives in 51 districts across the country

Now, the services will be linked to various government schemes such as MNREGA wage payments, PDS distribution, payment of social security benefits such as old-age payments, distribution of LPG cylinders, etc.

A number of state governments are coming ahead to roll out for these initiatives. Currently 23 crore residents have enrolled for an Aadhaar number, of which 21 crore Aadhaar numbers have already issued.

Aadhaar, is a 12-digit number, which serves as a proof of identity and address anywhere in the country. It is an online identity platform that can be accessed in real-time for authenticating beneficiaries and can be adapted by various user agencies.

रोमांस के बादशाह...फिल्म निर्माता यश चोपड़ा नहीं रहे...!!!

आई.एस चोपड़ा और अपने भाई बी.आर चोपड़ा के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर शुरुआत करने वाले यश चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं। 1973
में यश राज फिल्म्स नाम से अपनी प्रॉडक्शन कंपनी खोलने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री को न सिर्फ कई हिट फिल्में दीं, बल्कि कई स्टार भी दिए। 1975 में आई उनकी फिल्म दीवार ही थी, जिसने अमिताभ बच्चन को एंग्री यंग मैन के तौर पर स्थापित किया। उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। 1993 में आई उनकी फिल्म डर से ही शाहरुख खान ने कामयाबी की नई ऊंचाइयों का छुआ

यश चोपड़ा ने कुछ दिन पहले अपना 80वा जन्म दिन मनाया था। इस अवसर पर उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा कर सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने कहा था कि [जब तक है जान] बतौर डायरेक्टर उनकी आखिरी फिल्म होगी। इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही वह इस दुनिया को छोड़कर चले गए।
RIP...Rest In Peace...!!!

Saina Nehwal wins Denmark Open

Saina Nehwal's stature as a top badminton player rose further when she won the Denmark Open Badminton tournament on October 21 2012, her sixth premier title overall a
nd second premier title of the year after the Indonesian Open. She beat a hapless Juliane Schenk of Germany 21-17, 21-8 in 35 minutes to lift the coveted trophy.
==========================================
Saina has been on a steady rise which was recently celebrated with an Olympic Bronze medal. She could have grabbed an even better colour but was defeated by China's Yihan Wang during the course of the London Olympics. She returned against the world number 1 in the Denmark Open badminton semi-final and avenged her defeat. This is the spirit which defines this 22-year-old and her style of play!

Saturday, October 20, 2012

मैन बुकर विजेता... हिलेरी मैंटेल...!!!

ब्रिटिश उपन्यासकार हिलेरी मैंटेल को उनके उपन्यास "ब्रिंग अप द बॉडीज" के लिए "बुकर सम्मान" से नवाजा गया है। इसके साथ ही वह पहली महिला और पहली ब्रिटिश नागरिक बन गई हैं जिन्हें दो बार यह सम्मान मिला है। 2012 से पूर्व उन्हें 2009 में उनके उपन्यास "वुल्फ हॉल" के लिए भी बुकर सम्मान मिल चुका है। वर्ष 2012 के बुकर पुरस्कार के लिए छह लेखकों की रचनाओं को चयनित किया गया था।

केजरीवाल...एक आग...!!!

अगर आप अरविन्द केजरीवाल जी के बारे में जानना चाहते हैं, कि क्यों आज इस इंसान के पीछे सारा देश खड़ा है तो कृप्या इस लेख को जरुर पढ़े.
कहते हैं, किसी इंसान के नाम में, उसकी पूरी शक्सियत छिपी होती है. भ्रस्टाचार कि लडाई में अन्ना का साथ देने वाले अरविन्द केजरीवाल भी अब पूरे देश में छाए जा चुके हैं, 43 साल के इस शख्स को लोग सुनना चाहते हैं देखना चाहते हैं. अपने तर्कों के जरिये सरकार के तमाम दावो कि धज्जियां उड़ा देने वाले अरविन्द केजरीवाल उस युवा भारत कि तस्वीर हैं जो हमारी और आपकी किस्मत बदलने के लिए दिन रात एक कर रहा है, अरविन्द का मकसद है इस देश के सड़ चुके सिस्टम को बदलना क्योंकि इसी सिस्टम के बीच रहकर अरविन्द केजरीवाल ने बहुत बारीकी से सारी बातें समझी हैं वक्त के साथ वो खुद बदले हैं. और अब देश में शासन का मतलब बदलना चाहते हैं जिन हालातों में अरविन्द केजरीवाल को यहाँ तक पहुचाया है वो एक सबक है आखिर जिंदगी सिर्फ जीने का नाम तो नहीं है अरविन्द केजरीवाल को जीने का नया मकसद मिला IIT खड़गपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद , देश के नामी संस्थान से इंजीनियरिंग करने के बाद अरविन्द के बहुत सारे साथी विदेश जा रहे थे नौकरी करने के लिए पैसा कमाने के लिए, लेकिन केवल 21 साल के अरविन्द के दिमाग में कुछ ऐसा चल रहा था जिसने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया अरविन्द ने सोचा आखिर क्यों जाऊ ये मेरा देश है और मुझे इसके लिए काम करना है इसी उधेड़बुन में उन्होंने टाटा स्टील में असिस्टेंट मेनेजर की नौकरी शुरू कर ली.लेकिन यहाँ उनका मन नहीं लगा और सोचा MBA करे या सिविल सर्विसेस, और जीत दिमाग की नहीं दिल की हुयी, मन देश के लोगो में लगा था और उसका जरिया बनी सिविल सर्विसेस. 1992 में अरविन्द केजरीवाल ने सिविल सर्विसेस का इम्तिहान दिया और लिखित परीक्षा में आसानी से कामयाब भी हो गए. लेकिन एक दिन अचानक भिवानी स्थित अपने घर पहुंचे और यह कह कर सबको चोंका दिया की में कुछ दिन के लिए घर छोड़ना चाहता हूँ मेरी चिंता मत करियेगा, में जहाँ भी रहूँगा ठीक रहूँगा उनके इस फैसले से उनकी माता गीता देवी और उनके समस्त घर वाले परेशान हुए लेकिन अरविन्द नहीं माने इसी बीच अरविन्द ने काफी सोचा कहाँ जाऊ किस्से मिलूं, ठन्डे दिमाग से सोचने के बाद असम के लिए ट्रेन पकड़ी लेकिन एक जादुई सी शक्ति उन्हें खीचते हुए कोलकाता तक ले आई जब होश संभला तो अरविन्द ने अपने आप को एक लाइन में लगा पाया, वहां सेकड़ों लोग मदर टेरेसा से मिलने का इन्तेजार कर रहे थे अरविन्द की बारी आई तो उन्होंने मदर टेरेसा से सिर्फ इतना कहा की माँ में आपके साथ कुछ काम करना चाहता हूँ मदर टेरेसा ने अरविन्द का हाथ थामा और बोली जाओ कुछ दिन काली बाड़ी में काम करो कोलकाता से अरविन्द केजरीवाल का बहुत भावनात्मक रिश्ता है एक 24 साल के नौजवान में इतना बूता होता है की टाटा स्टील जैसी नामी कंपनी से इस्तीफ़ा दे दे, सिविल सर्विसेस में चुने जाने के बाद घर छोड़ दे लेकिन अरविन्द केजरीवाल तो अपनी धुन में पक्के थे एक जज्बा था जो उन्हें कोलकाता तक ले आया मदर टेरेसा के आश्रम में अरविन्द केजरीवाल करीब दो महीने तक रहे, पैदल चलते चलते कोलकाता की सारी सड़कें नाप दी, जो गरीब बेसहारा उन्हें सड़क के किनारे पड़े नज़र आते उन्हें मदर टेरेसा के आश्रम में ले आते, यहाँ अरविन्द ने सीखा की जो बीमार हैं लाइलाज हैं उन्हें भी इज्जत से मौत पाने का अधिकार है, इसलिए जब तब हो सके उसकी सेवा करो कोलकाता की गरीबी और व्यवस्था की जवाबदेही ने अरविन्द केजरीवाल को झकझोरे के रख दिया कुछ दिनों के लिए उन्होंने राम कृष्ण मिशन में अपना हाथ बढाया, घर से दूर उस एहसास को जिया की घर न होने का मतलब क्या होता है, गरीब का मतलब क्या होता है, और देश के आम नागरिक को नर्क में धकेलते जा रहे सिस्टम का मतलब क्या होता है, करीब 6 महीने तक असम और पश्चिम बंगाल में रहने के बाद उन्होंने हरियाणा में कुछ दिन नेहरु युवा केंद्र के लिए भी काम किया इस बीच घर वालों ने खोजते खोजते उन्हें ये सन्देश पहुंचा ही दिया की सिविल सर्विसेस के इन्टरवियू की तारीख आ गयी है केजरीवाल घर पहुंचे इन्टरवियू दिया और कल तक कोलकाता की गलियों की खाक छान रहा ये शख्स इंडियन रेवेन्यु सर्विसेस के लिए चुन लिया गया. केजरीवाल ने पहला पद सम्भाला देश की राजधानी दिल्ली में अब वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में असिस्टेंट कमिश्नर थे, भारी भरकम पद भारी भरकम रुतबा और उम्र सिर्फ 24 साल जल्द ही केजरीवाल को एहसास हो गया की वो गलत जगह पहुच गए हैं अरविन्द अपने साथियों से लगातार अपनी चिंता के बारे में बताते रहे लेकिन सभी ने यही सलाह दी की जल्दबाजी में कोई गलत फैसला न लो. वक्त बीतता गया केजरीवाल भीतर से छट पटाते रहे लेकिन वोह इस सिस्टम का हिस्सा बनने को तैयार नहीं थे नौकरी के 8 सालो ने अरविन्द में ये समझ पैदा की कि सरकारी सिस्टम कैसा काम करता है कैसा आम आदमी कि फाईले सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटती रहती हैं अरविन्द केजरीवाल ने बदलाब कि शुरुआत अपने घर से ही की, आयकर विभाग में फैली गंदगियों को सुधारने का बीड़ा उठाया हर किसी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जिसमे लिया गया फैसला आने वाली जिंदगी तय कर देता है केजरीवाल के लिए ये वक्त था साल 2000 का एक रात ऐसे ही उन्होंने अपने भाई और अपने रिश्तेदार से 50 हज़ार रुपये उधार लिए और परिवर्तन नाम कि संस्था कि नीव रख डाली, मकसद उन लोगो कि मदद करना था जिन्हें आयकर विभाग में छोटे छोटे काम के लिए घूस देनी पड़ती है अब अरविन्द केजरीवाल ने नौकरी में रहते हुए ही बिना अपना नाम सामने लाते हुए लोगो कि मदद करना शुरू की सिर्फ डेढ़ साल में परिवर्तन ने बिना घूस दिए 800 लोगो कि शिकायतें सुलझाई और अपने सीनिअर अफसरों को ये पता तक नहीं चलने दिया कि उनके बीच का ही कोई शख्स आम आदमी को इन्साफ दिला रहा है हांलाकि कुछ महीने बाद ही केजरीवाल को एहसास हो गया कि नौकरी और परिवर्तन दोनों एक साथ नहीं चल सकते हर तरफ भ्रस्टाचार था हर विभाग में भ्रस्टाचार था जो लोग पहले दलालों के पास जाते थे वोह अब बिजली, पानी, राशन कार्ड कि दिक्कतें लेकर उनके पास आने लगे, अरविन्द केजरीवाल को यहाँ जिंदगी का दूसरा और अहम् सबक मिला लोगो को खुद अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा संस्थाएं फौरी तौर पर तो मदद कर सकती हैं लेकिन समस्या को जड़ से ख़त्म करने के लिए आम आदमी को ही आगे आना होगा. इस हालात में अब आगे क्या अरविन्द केजरीवाल इस सवाल से उलझ ही रहे थे कि 2001 में दिल्ली सरकार ने सूचना का अधिकार कानून पास कर दिया. सूचना का अधिकार केजरीवाल के लिए बड़ी उम्मीद लेकर आया लेकिन जब अपने इस अधिकार के जरिये उन्होंने कुछ महकमों से जानकारी मांगी तो जबाब मिला कि महकमों को कानून का पता ही नहीं है दरअसल सरकार ने कानून बना तो दिया लेकिन उसे अमल में लाने के आदेश जारी ही नहीं किये. बिना तनख्वा के छुट्टी पर चल रहे अरविन्द केजरीवाल धरने पर बैठ गए, दबाब में आई सरकार को आखिरकार नोटिस जारी करना पड़ा अब केजरीवाल के पास अब तक का सबसे बड़ा हथियार था. दो साल से बिजली कन्नेक्शन नहीं लगा RTI डालो दस दिन में बिजली कन्नेक्शन लगेगा राशन कार्ड नहीं बना RTI डालो राशन कार्ड घर देकर जायेंगे वो भी बिना घूस. अरविन्द केजरीवाल ने घर -घर जाकर सुचना के अधिकार कानून के बारे में लोगों को समझाना शुरू किया जो अफसर फंसते वो उनका विरोध भी करते लेकिन बुलंद होंसले वाला इस शख्स ने कभी परवाह नहीं की जब एक दिन उनके एक साथी का गला काट दिया गया तब केजरीवाल को हकीकत का अंदाजा हुआ अगर सूचना का अधिकार कानून उन आम आदमी की मदद करता है तो हमारा ताकतवर सिस्टम उसका उतना ही विरोध भी करता है . केजरीवाल ने हिम्मत नहीं हारी वो लोगों को RTI एक्ट का फायदा उठाने के लिए समझाते रहे, लोगों में परिवर्तन होता उन्हें दिखा भी, 2004 के आसपास का वक्त था जब सियासी हलकों और प्रशासनिक अमलें, केजरीवाल को आयकर विभाग के जोइंट कमिश्नर के पद से ज्यादा एक RTI कार्यकर्ता के बारे में जाना जाने लगा, कुछ महीनो बाद ही केजरीवाल ने नौकरी के बंधन से मुक्ति पा ली, जब जंग लड़ना ही तो बंधन क्यों उन्होंने अपना आन्दोलन जारी रखा और कहा की सूचना का अधिकार पुरे देश में लागू किया जाये, आम आदमी के बीच जाकर केजरीवाल ने RTI एक्ट के समर्थन में माहोल बनाना शुरू कर दिया, नतीजा ये की आखिरकार साल 2005 में संसद ने सुचना का अधिकार पास कर दिया, केजरीवाल के कारण अब देश के आम आदमी के पास इतनी ताकत थी की वो अफसरों की नींद कुछ देर के लिए ही सही, उड़ा सकती थी, उनको जबाबदेह बना सकती थी. केजरीवाल ने शहर- शहर जाकर नौजवानों को इस कानून की बारीकियां समझायी, इस आन्दोलन की सफलता के चलते केजरीवाल को साल 2005 में मैग्सेसे पुरस्कार से नवाजा गया, CNN IBN ने उन्हें साल 2006 में इंडियन ऑफ द इयर का अवार्ड भी दिया. लेकिन परिवर्तन की जिद में केजरीवाल आगे ही बढते गए, मैग्सेसे पुरस्कार से मिले 45 लाख रुपये से उन्होंने एक दूसरी संस्था खडी कर दी नाम दिया पब्लिक कोंज रिसर्च फोंडेसन, संस्था देश भर के लोगो को RTI ACT व् तमाम दुसरे कानूनों से जुडी जानकारियों के बारे में समझाने का काम करती है
अगर एक कानून ने केजरीवाल की जिंदगी बदल डाली, तो वो अब जन लोकपाल के जरिये देश को बदलना चाहते है और उसके लिए आपका साथ चाहते है.

Are we Prepared...India Vs China...!!!


Thursday, October 18, 2012

What is DTS-i and DTS-Si and DTS-Fi Technology....BAJAJ Patent...!!!


DTS-i and DTS-Si are Bajaj Auto exclusive technologies in India. DTS-i was first introduced in the Pulsar 150/180 models in 2003. The DTS-Si technology came in the XCD 125 in 2007 and currently also available on Platina 125 and XCD 135.
========================================
What is DTS-i Technology?
========================================
To understand it one first needs to be familiar with the functioning of a Conventional 4 Stroke Engine (with single Spark Plug)....DTS-i stands for Digital Twin Spark Plug Ignition. In simple words it means that there are 2 spark plugs in the single cylinder engine and the timing of sparkplugs are controlled by a digital microprocessor.
The big difference between a conventional 4 stroke engines and the DTS-i engine is the incorporation of 2 Spark Plugs. The 2 spark plug set up leads to better burning of the air fuel mixture, which results in delivering better fuel efficiency without any compromise in power.
========================================
Benefits of DTS-i Technology
========================================
With a DTS-i engine, one gets the dual benefit of good fuel coupled with good power as well.
The evidence of the effectiveness of this technology is clearly demonstrated by the eagerness of other manufacturers like Royal Enfield, which have launched a model, the Thunderbird “Twin Spark”.
========================================
What is DTS-Si Technology?
========================================
Like the DTS-i engine, the DTS-Si engine also has 2 Spark Plugs, the timing of which is controlled by a Digital Microprocessor. The difference between these two engines is the offset position of the inlet and outlet ports of the DTS-Si engine. This offset position creates turbulence of the air-fuel mixture inside the engine.
Benefits of DTS-Si Technology: This enhances the fuel efficiency of the engine even further.
========================================
What is DTS-FI Technology:
========================================
DTS-Fi stands for "Digital Twin Spark Fuel Injection", a ‘Bajaj Patented Technology’. In fuel injection, the conventional carburettor has been replaced by injector which injects fuel in to the engine in a spray form based on the instructions of the Engine Control Unit (ECU) which is a part of the Engine Management System EMS.
========================================

Wednesday, October 17, 2012

मौसम क्या है...!!!



पृथ्वी द्वारा वापस भेजी जाने वाली ऊर्जा को पहले पृथ्वी पर ही काफी “कार्य” करना पड़ता है तब वह अंतरिक्ष में जाती है। साथ ही वायुमंडल में मौजूद जल वाष्प अवरक्त किरणों को पृथ्वी की ओर केवल पर
ावर्तित ही नहीं करती वरन् उनमें निहित ऊर्जा को बड़ी मात्रा में अपने में भंडारित भी कर लेती है। वायुमंडल उस ऊर्जा के बड़े भाग को पवन के माध्यम से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र को स्थानांतरित करता रहता है।
मौसम का अर्थ है किसी स्थान विशेष पर, किसी खास समय, वायुमंडल की स्थिति। यहाँ “स्थिति” की परिभाषा कुछ व्यापक परिप्रेक्ष्य में की जाती है। उसमें अनेक कारकों यथा हवा का ताप, दाब, उसके बहने की गति और दिशा तथा बादल, कोहरा, वर्षा, हिमपात आदि की उपस्थिति और उनकी परस्पर अंतः क्रियाएं शामिल होती हैं। ये अंतक्रियाएं ही मुख्यतः किसी स्थान के मौसम का निर्धारण करती हैं। यदि किसी स्थान पर होने वाली इन अंतःक्रियाओं के लंबे समय तक उदाहरणार्थ एक पूरे वर्ष तक, अवलोकन करके जो निष्कर्ष निकाला जाता हैं तब वह उस स्थान की “जलवायु” कहलाती है। मौसम हर दिन बल्कि दिन में कई बार बदल सकता है। पर जलवायु आसानी से नहीं बदलती। किसी स्थान की जलवायु बदलने में कई हजार ही नहीं वरन् लाखों वर्ष भी लग सकते हैं। इसीलिए हम ‘बदलते मौसम’ की बात करते हैं, ‘बदलती हुई जलवायु’ की नहीं। हम मौसम के बारे में ही समाचार-पत्रों में पढ़ते हैं, रेडियों पर सुनते हैं और टेलीविजन पर देखते हैं।

मौसम लोगों को तेवर से लेकर इतिहास तक को प्रभावित कर सकता है जबकि जलवायु किसी जीवधारी के समूचे वंश को प्रभावित कर सकती है। जलवायु में होने वाले परिवर्तन जीव-जंतुओं के समूचे वंशों को ही समाप्त कर सकते हैं। अतीत में ऐसा अनेक बार हुआ भी है। ये परिवर्तन हिमयुगों के आगमन अथवा उनके समापन जैसी बड़ी घटनाओं के फलस्वरूप बहुत धीरे-धीरे ही प्रगट होते हैं।

यह निर्विवाद तथ्य है कि किसी स्थान का मौसम ही अंततः उस स्थान या क्षेत्र की जलवायु का निर्माण करता है। लंबे समय तक चलने वाला मौसम ही जलवायु का रूप ले लेता है। उदाहरणार्थ उत्तर भारत में गर्मी की ऋतु में जलवायु गर्म और शुष्क रहती है, वर्षा गर्मी के अंत में होती है और सर्दियों में जलवायु ठंडी और शुष्क रहती है। हमारे तटीय प्रदेशों में जलवायु लगभग वर्ष भर गर्म और नम रहती है। इसका अर्थ यह नहीं है कि गर्मी में और सर्दी के महीनों में वर्षा कभी भी नहीं होती। उस वर्षा से सर्दी या गर्मी में मौसम बदल सकता है- जलवायु नहीं।
========================================

अमरीका ने फिर बनाया सबसे तेज सुपरकंप्यूटर...!!!


दुनियाभर के सुपरकंप्यूटरों को पीछे छोड़ते हुए अमरीकी कंपनी आईबीएम की ‘सिक्वोया’ सबसे तेज कंप्यूटरों की सूची में पहले स्थान पर पहुंच गया है..
======================================
आईबीएम के नए सुपरकंप्यूटर ने जापान के फूजित्सु कंपनी द्वारा निर्मित सुपरकंप्यूटर ‘के कंप्यूटर’ को पछाड़कर द्वितीय स्थान पर पटक दिया है.

दो साल पहले चीन के एक सुपरकंप्यूटर से पिछड़ने के बाद ये पहली बार है जब अमरीका इस सूची में पहले स्थान पर पहुंचा है.
सिक्वोया का इस्तेमाल परमाणु हथियारों के संरक्षण से जुड़े प्रयोगों में किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इसकी मदद से असली परमाणु हथियारों पर असली प्रयोग करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
इसे कैलिफॉर्निया के एक सरकारी लैब में स्थापित किया गया है.
======================================
सबसे तेज
======================================
अमरीका के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी थॉमस डी ऑगस्टीन ने कहा, “सिक्वोया सबसे तेज तो है ही लेकिन, इसकी क्षमताएं परमाणु हथियारों की सुरक्षा के क्षेत्र में हमारा मनोबल और मजबूत करती है. उच्च तकनीक के क्षेत्र में सिक्वोया अमरीकी नेतृत्व का परचम लहराती है.”
अगर इस सुपरकंप्यूटर के गति की बात करें तो, ये इतना तेज है कि जितनी गिनती ये एक घंटे में कर लेता है उतना 6.7 अरब लोग हाथ में कैलकुलेटर लेकर 320 वर्षो तक पूरा नहीं कर सकते.
दूसरे देशों की बात करे तो चीन और जर्मनी के पास दो-दो सुपरकंप्यूटर है जबकि जापान, फ्रांस और इटली के पास एक-एक है.
======================================
आईबीएम का बोलबाला
======================================
हालांकि दस सबसे तेज कंप्यूटरों की सूची में आईबीएम के पांच कंप्यूटर है.
अमरीकी सुपरकंप्यूटर सिक्वोया जापान की के कंप्यूटर के मुकाबले बिजली की भी कम खपत करती है. जहां के कंप्यूटर को 12.6 मेगावॉट बिजली की जरूरत होती है वहीं, सिक्वोया सिर्फ 7.9 मेगावॉट में चलती है.
सबसे तेज कंप्यूटरों की सूची हर छह महीने में जर्मनी के प्रोफेसर हांस म्यूर और अमरीकी प्रोफेसर जैक डॉंगेरा संयुक्त रूप से जारी करते है.
बीबीसी से बात करते हुए प्रोफेसर जैक डॉंगेरा ने कहा की आईबीएम के सिक्वोया को अगले एक साल तक पछाड़ पाना नामुमकिन जैसा है.
======================================

कोहिनूर हीरा...!!!


कोहिनूर, जिसका अर्थ है, आभा या रोशनी का पर्वत.... यह एक १०५ कैरेट का हीरा है जो की कभी विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात हीरा रह चुका है.... कोहिनूर हीरा, भारत की गोलकुंडा की खान से निकला बताया जाता है.... यह कई मुगल व फारसी शासकों से होता हुआ, अन्ततः ब्रिटिश शासन के अधिकार में लिया गया, व उनके खजाने में शामिल हो
गया, जब ब्रिटिश प्रधान मंत्री, बेंजामिन डिजराएली ने महारानी विक्टोरिया को 1877 में भारत की सम्राज्ञी घोषित किया....
अन्य कई प्रसिद्ध जवाहरातों की भांति ही, कोहिनूर की भी अपनी कथाएं रही हैं.... इससे जुड़ी मान्यता के अनुसार, यह पुरुष स्वामियों का दुर्भाग्य व मृत्यु का कारण बना, व स्त्री स्वामिनियों के लिये सौभाग्य लेकर आया.... अन्य मान्यता के अनुसार, कोहिनूर का स्वामी संसार पर राज्य करने वाला बना....
========================================
उद्गम व आरम्भिक इतिहास :=>
========================================
कई स्रोतों के अनुसार, कोहिनूर हीरा, लगभग 5000 वर्ष पहले, मिला था, और यह प्राचीन संस्कृत इतिहास में लिखे अनुसार स्यमंतक मणि नाम से प्रसिद्ध रहा था.... हिन्दू कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं यह मणि, जाम्बवंत से ली थी, जिसकी पुत्री जामवंती ने बाद में श्री कृष्ण से विवाह भी किया था.... जब जाम्वंत सो रहे थे, तब श्रीकृष्ण ने यह मणि चुरा ली थी....
========================================
मूल्य :=>
========================================
बाबर ने अपने बाबरनामा में लिखा है, कि यह हीरा १२९४ में मालवा के एक राजा का था.... बाबर ने इसका मूल्य यह आंका, कि यह इतना महंगा है कि पूरे संसार को दो दिनों तक पेट भर सके....
=========================================
सम्राटों के रत्न :=>
शाहजहां ने कोहिनूर को अपने प्रसिद्ध मयूर-सिंहासन (तख्ते-ताउस) में जड़वाया.... उसके पुत्र औरंगज़ेब ने अपने पिता को कैद करके आगरा के किले में रखा.... यह भी कथा है, कि उसने कोहिनूर को खिड़की के पास इस तरह रखा, कि उसके अंदर, शाहजहां को उसमें ताजमहल का प्रतिबिम्ब दिखायी दे....
=========================================
महान प्रदर्शनी :=>
========================================
1851 में, लंदन के हाइड पार्क में एक विशाल प्रदर्शनी में, ब्रिटिश जनता को इसे दिखाया गया....
========================================
कोहिनूर के दावों की राजनीति :=>
========================================
कई देश इसपर अपना दावा जताते रहे हैं.... 1973 में, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ज़ुल्फीकार अली भुट्टो ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री जिम कैलेघन को पाकिस्तान को वापस करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने एक नम्र "नहीं" में उत्तर दिया....अन्य दावा भारत ने किया था...
========================================
भारत वापसी प्रयास :=>
========================================
फिलहाल इसे भारत वापस लाने को कोशिशें जारी की गयी हैं.... आजादी के फौरन बाद ,भारत ने कई बार कोहिनूर पर अपना मालिकाना हक जताया है....महाराजा दिलीप सिंह की बेटी कैथरीन की सन् १९४२ मे मृत्‍यु हो गयी थी,जो कोहिनूर के भारतीय दावे के संबध में ठोस दलीलें दे सकती थी....
========================================