Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, October 17, 2012

कोहिनूर हीरा...!!!


कोहिनूर, जिसका अर्थ है, आभा या रोशनी का पर्वत.... यह एक १०५ कैरेट का हीरा है जो की कभी विश्व का सबसे बड़ा ज्ञात हीरा रह चुका है.... कोहिनूर हीरा, भारत की गोलकुंडा की खान से निकला बताया जाता है.... यह कई मुगल व फारसी शासकों से होता हुआ, अन्ततः ब्रिटिश शासन के अधिकार में लिया गया, व उनके खजाने में शामिल हो
गया, जब ब्रिटिश प्रधान मंत्री, बेंजामिन डिजराएली ने महारानी विक्टोरिया को 1877 में भारत की सम्राज्ञी घोषित किया....
अन्य कई प्रसिद्ध जवाहरातों की भांति ही, कोहिनूर की भी अपनी कथाएं रही हैं.... इससे जुड़ी मान्यता के अनुसार, यह पुरुष स्वामियों का दुर्भाग्य व मृत्यु का कारण बना, व स्त्री स्वामिनियों के लिये सौभाग्य लेकर आया.... अन्य मान्यता के अनुसार, कोहिनूर का स्वामी संसार पर राज्य करने वाला बना....
========================================
उद्गम व आरम्भिक इतिहास :=>
========================================
कई स्रोतों के अनुसार, कोहिनूर हीरा, लगभग 5000 वर्ष पहले, मिला था, और यह प्राचीन संस्कृत इतिहास में लिखे अनुसार स्यमंतक मणि नाम से प्रसिद्ध रहा था.... हिन्दू कथाओं के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं यह मणि, जाम्बवंत से ली थी, जिसकी पुत्री जामवंती ने बाद में श्री कृष्ण से विवाह भी किया था.... जब जाम्वंत सो रहे थे, तब श्रीकृष्ण ने यह मणि चुरा ली थी....
========================================
मूल्य :=>
========================================
बाबर ने अपने बाबरनामा में लिखा है, कि यह हीरा १२९४ में मालवा के एक राजा का था.... बाबर ने इसका मूल्य यह आंका, कि यह इतना महंगा है कि पूरे संसार को दो दिनों तक पेट भर सके....
=========================================
सम्राटों के रत्न :=>
शाहजहां ने कोहिनूर को अपने प्रसिद्ध मयूर-सिंहासन (तख्ते-ताउस) में जड़वाया.... उसके पुत्र औरंगज़ेब ने अपने पिता को कैद करके आगरा के किले में रखा.... यह भी कथा है, कि उसने कोहिनूर को खिड़की के पास इस तरह रखा, कि उसके अंदर, शाहजहां को उसमें ताजमहल का प्रतिबिम्ब दिखायी दे....
=========================================
महान प्रदर्शनी :=>
========================================
1851 में, लंदन के हाइड पार्क में एक विशाल प्रदर्शनी में, ब्रिटिश जनता को इसे दिखाया गया....
========================================
कोहिनूर के दावों की राजनीति :=>
========================================
कई देश इसपर अपना दावा जताते रहे हैं.... 1973 में, पाकिस्तान के प्रधान मंत्री ज़ुल्फीकार अली भुट्टो ने ब्रिटिश प्रधान मंत्री जिम कैलेघन को पाकिस्तान को वापस करने का अनुरोध किया, जिसे उन्होंने एक नम्र "नहीं" में उत्तर दिया....अन्य दावा भारत ने किया था...
========================================
भारत वापसी प्रयास :=>
========================================
फिलहाल इसे भारत वापस लाने को कोशिशें जारी की गयी हैं.... आजादी के फौरन बाद ,भारत ने कई बार कोहिनूर पर अपना मालिकाना हक जताया है....महाराजा दिलीप सिंह की बेटी कैथरीन की सन् १९४२ मे मृत्‍यु हो गयी थी,जो कोहिनूर के भारतीय दावे के संबध में ठोस दलीलें दे सकती थी....
========================================

No comments:

Post a Comment