मार्स रोवर क्यूरियोसिटी पिछले साल मंगल की सतह पर उतरा था तथा मंगल की सतह पर एक किलोमीटर चलने के बाद इसके सैम्पल एनालिसिस एट मार्स (SAM) उपकरण ने अपने मापन-परिणाम भेजे हैं...!!!
# उसने इस तथ्य को पुष्ट किया है कि मंगल ग्रह के वायुमण्डल का अधिकांश हिस्सा कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसों से बना है...!!!
# 70 के दशक में नासा द्वारा भेजे गए वाइकिंग (Viking) खोजी अभियान ने भी यही तथ्य बताया था, जिसे अब क्यूरियोसिटी द्वारा भेजे गए परिणामों ने और पुष्ट कर दिया है...!!!
# मार्स रोवर क्यूरियोसिटी ने कार्बन डाइऑक्साइड के अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड, आर्गन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन के होने की पुष्टि की है...!!!
# वाइकिंग ने जहां कार्बन डाइऑक्साइड के बाद नाइट्रोजन के इस ग्रह पर सर्वाधिक पाए जाने की बात कही थी वहीं क्यूरियोसिटी ने आर्गन और नाइट्रोजन की मात्रा को बराबर बताया है...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
# उसने इस तथ्य को पुष्ट किया है कि मंगल ग्रह के वायुमण्डल का अधिकांश हिस्सा कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसों से बना है...!!!
# 70 के दशक में नासा द्वारा भेजे गए वाइकिंग (Viking) खोजी अभियान ने भी यही तथ्य बताया था, जिसे अब क्यूरियोसिटी द्वारा भेजे गए परिणामों ने और पुष्ट कर दिया है...!!!
# मार्स रोवर क्यूरियोसिटी ने कार्बन डाइऑक्साइड के अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड, आर्गन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन के होने की पुष्टि की है...!!!
# वाइकिंग ने जहां कार्बन डाइऑक्साइड के बाद नाइट्रोजन के इस ग्रह पर सर्वाधिक पाए जाने की बात कही थी वहीं क्यूरियोसिटी ने आर्गन और नाइट्रोजन की मात्रा को बराबर बताया है...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
No comments:
Post a Comment