*************
सेंड किये गए ईमेल को वापस बुलाये बस एक क्लिक मे अब ईमेल भेजने के बाद आप उसे वापस भी बुला सकते है। इसे संभव बनाया है जीमेल ने।
# जीमेल के लैब फीचर मे जाकर अन्डू सेंड मेल सेटिंग को सक्रिय करना होगा।
और ये है भी बहुत आसन।
# सबसे पहले आप जीमेल मे लोग इन करने के बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे।
# फिर Undo Send पर जाकर इसे सक्रिय कर दे।
# इसके बाद आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपको वह undo का विकल्प मिलेगा।
# ध्यान रखे कि ये विकल्प केवल 5 सेकंड के लिए होता है।
वैसे आप सेटिंग मे जाकर इस समय को बदल भी सकते है....तो अब हो गया ना भेजे गए ईमेल को वापस बुलाना सम्भव....!!!
No comments:
Post a Comment