प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में गठित एक मंत्रियों के समूह (GoM) को एक प्राकृतिक विभीषिका को प्राकृतिक आपदाओं (Natural Calamities) की सूची में शामिल करने पर विवार-विमर्श करने और निर्णय लेने को कहा है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल में इस विभीषिका के कारण देश में मरने वालों की संख्या में तेज वृद्धि आई है।
यह प्राकृतिक विभीषिका निम्न है
# प्रचण्ड गर्मी की लहर
# वर्तमान में हिमस्खलन
# चक्रवात
# बादल फटने
# सूखे
# भूकंप या सुनामी
# आग
# बाढ़
# मूसलाधार बारिश
# भूस्खलन
# कीड़ों का हमला
# पाला तथा शीतलहर को इस श्रेणी में रखा गया है।
नेशनल आपदा रिस्पांस फण्ड (NDRF) के तहत इन विभीषिकाओं के चलते मारे जाने वाले लोगों के निकटस्थों को 1.5 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रवाधान है
No comments:
Post a Comment