*********************
# यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र तमिलनाडु के तिरुनलवेली जिले में स्थित है...!!
# पहले चरण में इस 1,000 मेगावट(ई) की क्षमता वाले संयंत्र द्वारा दक्षिणी ग्रिड को 400 मेगावाट(ई) की ऊर्जा आपूर्ति की जायेगी...!!!
# जिसे धीरे-धीरे चार चरणों में 40%, 75%, 90% और 100% क्षमता तक बढ़ाया जायेगा...!!
# जब यह संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर उत्पादन करने लगेगा तो भारत की कुल परमाणु उत्पादन क्षमता 5,780 मेगावाट(ई) हो जायेगी...!!
# रूसी सहयोग से स्थापित किया गया यह संयंत्र हल्के जल रिएक्टर की श्रेणी वाला देश का पहला दबावजनित जल रिएक्टर (first pressurised water reactor) है...!!
No comments:
Post a Comment