Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Monday, February 24, 2014

नोकिया का पहला एंड्रॉएड फ़ोन लाँच:


बार्सिलोना में चल रही मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ़्रेंस में नोकिया ने अपनी एंड्राएड सिरीज़ के फ़ोन पेश किए हैं.
# नोकिया के एक्स, एक्स प्लस और एक्स एल फ़ोन की कीमत 89 यूरो (करीब 7,591 रुपए) से 109 यूरो (करीब 9,297 रुपए) तक होगी.
# अब तक नोकिया अपने स्मार्टफ़ोन के लिए विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करती रही है.
# साल 2013 के अंत में माइक्रोसॉफ़्ट के नोकिया की मोबाइल शाखा को ख़रीदने की विस्तृत योजना के बावजूद नोकिया की इस घोषणा का काफ़ी इंतज़ार किया जा रहा था.
# विश्लेषकों ने इस घोषणा को एक "पेचीदा रणनीतिक कदम" करार दिया है.
# नोकिया के एंट्री लेवल एक्स मॉडल में चार इंच (10.2 सेमी) की स्क्रीन होगी और 512 एमबी रैम के साथ तीन मेगापिक्सल का कैमरा होगा. एक्स प्लस में 768 एमबी रैम होगी और चार जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड होगा.
# टॉंप वर्ज़न एक्सएल पांच इंच की स्क्रीन के साथ आएगा. इसमें सामने की ओर दो मेगापिक्सल का और पीछे की ओर पांच मेगापिक्सल का कैमरा होगा.
- मिश्रा राहुल

2 comments: