Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Sunday, February 23, 2014

व्हाट्स-एप अपडेटड


फेसबुक द्वारा खरीदे जाने के बाद वॉट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर के लिए 2 नए फीचर्स दिए हैं। इन फीचर्स को प्राइवेसी के लिए जरूरी बताया जा रहा है। अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर वॉट्सएप इस्तेमाल कर रहे लोग दूसरे यूजर को दिखने वाली 'लास्ट सीन' नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं। मतलब साफ है कि अब अगर यूजर चाहे तो किसी को यह मालूम नहीं चलेगा कि उसने पिछली बार वॉट्सएप कब खोला था। यह नया फीचर वॉट्सएप के एड्रॉयड एप की प्राइवेसी सेटिंग्स में मिलेगा।

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
------------------------------------
# यह फीचर अभी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद एप के पुराने वर्जन में नहीं मिलेगा। इस फीचर के लिए वॉट्सएप की वेबसाइट www.whatsapp.com/android/ से apk फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी होगी। एंड्रॉयड 2.1 या इससे ऊपर के स्मार्टफोन में यह फीचर इंस्टॉल किया जा सकता है। टैबलट में यह फीचर अभी उपलब्ध नहीं होगा।
# रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे फीचर के जरिए एंड्रॉयड फोन में वॉट्सएप यूजर अपनी प्रोफाइल पिक्चर और स्टेटस दोस्तों, अजनबियों या हर किसी से छिपा सकते हैं। यह फीचर प्राइवेसी टैब एप के नए वर्जन में अकाउंट सेटिंग में दिखेगा।

- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment