Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Sunday, February 16, 2014

ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स - Geographical Password


इस समय ऑनलाइन अकाउंट हैक होने के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ऐसे में पासवर्ड को बचाना और खातों को सुरक्षित रख पाना मुश्किल होता जा रहा है, लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है.

# एक कंप्यूटर वैज्ञानिक ने ऑनलाइन खातों को बचाने और हैकर्स को दूर रखने का एक उपाय निकाला है. इस युक्ति को उसने 'ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स' नाम दिया है. 
# ज्योग्राफिकल पासवर्ड्स का आविष्कार संयुक्त अरब अमीरात स्थित रास अल खमा के जेडएसएस-रिसर्च के कंप्यूटर वैज्ञानिक जियाद अल-सलौम ने किया है. 
# यह विभिन्न संस्थाओं को एक ऐसा सरल और साथ ही व्यावहारिक पासवर्ड देता है, जिससे सुरक्षित तरीके से लेन-देन हो सके.# साथ ही साथ यह मौजूदा पासवर्ड से जुड़े कई संभावित खतरों को भी कम करेगा. 

# जेडएसएस-रिसर्च में विकसित किया गया प्रोटोटाइप (प्रतिमान) सिस्टम एक सिस्टम का पासवर्ड जान लेने के बाद उत्पन्न होने वाले खतरों से बचाने में सक्षम है. 
# अल-सलौम ने तर्क दिया कि एक जटिल पासवर्ड की अपेक्षा ऐसी जगह को याद रखना कहीं आसान है जहां आप अर्से पहले गए हों.

# अल सलौम ने जोर दिया कि पारंपरिक पासवर्ड के बदले प्रभावी पासवर्ड प्रस्तुत करके डाटा में सेंध लगने की संभावना को 76 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. 
# यह तथ्य दर्ज कराई 47,000 से अधिक सुरक्षा संबंधी घटनाओं के विश्लेषण पर आधारित है.

# ज्योग्राफिकल पासवर्ड सिस्टम विशेष यादगार जगह के देशांतर, अक्षांश, ऊंचाई, सीमा क्षेत्र, इसकी परिधि, पक्षों, कोण आदि से उत्पन्न भौगोलिक जानकारी का प्रयोग करता है. 
# इस प्रकार भले ही दो उपयोगकर्ता अपने भौगोलिक पासवर्ड के रूप में एक ही जगह चुनें लेकिन उनकी पासवर्ड सेटिंग औरों से अलग ही रहती है.
- मिश्रा राहुल

No comments:

Post a Comment