# उल्लेखनीय है कि कॉमकास्ट अमेरिका का सबसे बड़ा केबल टेलीविजन प्रदता है तथा इस प्रस्तावित अधिग्रहण से बनने वाली नई कम्पनी का अमेरिका के लगभग एक-तिहाई केबल टेलीविज़न व्यवसाय पर कब्जा हो जायेगा।
# कॉमकास्ट का केबल टेलीविज़न व्यवसाय के अलावा एनबीसी ब्रॉडकास्ट नेटवर्क (NBC Broadcast Network) तथा यूनीवर्सल फिल्म स्टूडियो (Universal Film Studio) पर भी स्वामित्व है।
# हालांकि इस बड़े अधिग्रहण पर अमेरिका की विभिन्न नियामक संस्थाओं की भी पैनी नज़र रहेगी।
# टाइम वॉर्नर केवल को अधिग्रहित करने की कोशिशें पिछले आठ माह से जारी हैं तथा जनवरी 2014 के दौरान ही कम्पनी ने अपेक्षाकृत छोटी केबल टेलीविज़न कम्पनी चार्टर कम्यूनिकेशन्स (Charter Communications) के 60 अरब डॉलर के अधिग्रहण ऑफर को ठुकरा दिया था।
No comments:
Post a Comment