***********************
विंडोज शॉकेट कंपनी ने प्लग शॉकिट वाला एसा चार्जर पेस किया हैं...जिससे आप सफर के वक़्त भी अपना फोन चार्ज कर सकेंगे...!!!
खासियत:
# चार्जर से यूजर अपने मोबाइल या अन्य किसी डिवाइस को किसी भी समय चार्ज कर सकता है।
# यह अपनी तरह का पहला ऐसा सोलर डिवाइस है, जिससे प्लग-इन करके गैजेट को चार्ज किया जा सकता है।
# ये केवल सूरज की रोशनी में ही नहीं बल्कि रात के समय भी चार्ज कर सकते हैं। इसे एयर प्रेशर के जरिए खिड़की आदि से जोड़ा जा सकता है।
# इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 5 से 8 घंटे का समय लगता है।
# एक बार चार्ज करने के बाद यह 10 घंटे तक चलता है।
# सोलर चार्जर को प्लास्टिक मैटेरियर से तैयार किया गया है। इसमें पीछे की तरफ सोलर पैनल दिया गया है। जब यह ऑन होता है तो इसमें ग्रीन लाइट जलती है।
No comments:
Post a Comment