Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, July 31, 2013

75 MEGA PIXEL.....CANON


कैनन लॉन्च करेगा 75 मेगा पिक्सल कैमरा...!!# कैमरों की दुनिया में एक और छलांग मारते हुए कैनन ने नई तकनीक पर काम शुरू कर दिया है। कैनन जल्द ही 75 मेगापिक्सल क्वालिटी वाला कैमरा लेकर आएगा।
# अपने इस नए कैमरे की स्क्रीन को इस नए इमेज प्रोसेसर को 4 के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन के साथ जोड़ेगा। फोटोग्राफी बे वेबसाइट के मुताबिक कैनन की इस कैमरे को साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं बाजार में अगले साल तक ये कैमरा उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
# अभी तक कंपनी के ईओएस सीरीज के कैमरे अधिकतम 21 मेगा पिक्सल तक के थे। दरअसल कैनन अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी निकोन के 36 मेगापिक्सल के डीएसएलआर कैमरे को पछाड़ना चाहता है।
# हाल ही में नोकिया ल्यूमिया के 41 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन के बाद से कैमरा कंपनियों में खलबली है। इसी से निपटने के लिए वह नई तकनीक पर काम कर रहे हैं। जो ज्यादा आकर्षक और लुभावना हो। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैनन के इस कैमरे में स्टिल फोटोग्राफी के साथ-साथ एचडी क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग संभव हो सकेगी।


Unplugged Vs Reprise Music


Unplugged is when you play an acoustic version of a song. Acoustic roughly means using only non electric instruments. So no Electric guitars or Bass or a Keyboard or mixer etc.
Reprise is when a particular part of a song is reintroduced later in the same song but in a slightly different form with a more open or wider arrangement..!!

RETURN YOUR MAIL


वापस लौटाए मेल:
*************
सेंड किये गए ईमेल को वापस बुलाये बस एक क्लिक मे अब ईमेल भेजने के बाद आप उसे वापस भी बुला सकते है। इसे संभव बनाया है जीमेल ने।
# जीमेल के लैब फीचर मे जाकर अन्डू सेंड मेल सेटिंग को सक्रिय करना होगा।
और ये है भी बहुत आसन।
# सबसे पहले आप जीमेल मे लोग इन करने के बाद लैब फीचर के हरे रंग के बटन पर क्लिक करे।
# फिर Undo Send पर जाकर इसे सक्रिय कर दे।
# इसके बाद आप जब भी कोई मेल भेजेंगे तो आपको वह undo का विकल्प मिलेगा।
# ध्यान रखे कि ये विकल्प केवल 5 सेकंड के लिए होता है।
वैसे आप सेटिंग मे जाकर इस समय को बदल भी सकते है....तो अब हो गया ना भेजे गए ईमेल को वापस बुलाना सम्भव....!!!

KUNDAL KULLAM POWER REACTOR


कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र:
*********************
# यह परमाणु ऊर्जा संयंत्र तमिलनाडु के तिरुनलवेली जिले में स्थित है...!!
# पहले चरण में इस 1,000 मेगावट(ई) की क्षमता वाले संयंत्र द्वारा दक्षिणी ग्रिड को 400 मेगावाट(ई) की ऊर्जा आपूर्ति की जायेगी...!!!
# जिसे धीरे-धीरे चार चरणों में 40%, 75%, 90% और 100% क्षमता तक बढ़ाया जायेगा...!!
# जब यह संयंत्र अपनी पूरी क्षमता पर उत्पादन करने लगेगा तो भारत की कुल परमाणु उत्पादन क्षमता 5,780 मेगावाट(ई) हो जायेगी...!!
# रूसी सहयोग से स्थापित किया गया यह संयंत्र हल्के जल रिएक्टर की श्रेणी वाला देश का पहला दबावजनित जल रिएक्टर (first pressurised water reactor) है...!!

POCKET PRINTER


प्रिंटर का पहला मॉडल बनाते समय विशेषज्ञों ने भी नहीं सोचा होगा कि तकनीक हमें इतनी आगे ले जाएगी कि इसे जेब में रखा जा सकेगा। जी हां एलजी ने अब ऐसा फोटो प्रिंटर लांच किया है जो आसानी से जेब में रखा जा सकता है।
# मात्र 15 सेकेंड में आप प्रिंट ले सकते हैं।
# इसे ब्लूटूथ और एनएफसी (नीयर फिल्ड टेक्नोलॉजी) के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है।
# इसकी कीमत मात्र 13500 रखी है।
# इसमें जिंक (जीरो इंक पेपर) इस्तेमाल किया जाता है।
# पेपर का साइज 50x76 मिमी है।
# इसको चलाने के लिए इसे चार्ज किया जाता है।

National Disaster Response Fund


नेशनल आपदा रिस्पांस फण्ड (NDRF):
प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार के नेतृत्व में गठित एक मंत्रियों के समूह (GoM) को एक प्राकृतिक विभीषिका को प्राकृतिक आपदाओं (Natural Calamities) की सूची में शामिल करने पर विवार-विमर्श करने और निर्णय लेने को कहा है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि हाल में इस विभीषिका के कारण देश में मरने वालों की संख्या में तेज वृद्धि आई है।
यह प्राकृतिक विभीषिका निम्न है
# प्रचण्ड गर्मी की लहर
# वर्तमान में हिमस्खलन
# चक्रवात
# बादल फटने
# सूखे
# भूकंप या सुनामी
# आग
# बाढ़
# मूसलाधार बारिश
# भूस्खलन
# कीड़ों का हमला
# पाला तथा शीतलहर को इस श्रेणी में रखा गया है।
नेशनल आपदा रिस्पांस फण्ड (NDRF) के तहत इन विभीषिकाओं के चलते मारे जाने वाले लोगों के निकटस्थों को 1.5 लाख रुपए का मुआवजा देने का प्रवाधान है

A/F


# A/F stands for "Applied for"
# Usually it placed on Number Plate of new vehicle....!!
# Abbreviation A/F on the number plate of a vehicle in India indicates that the number plate has been applied for by the vehicle's owner but has not yet been issued.
# Such number plates do not make it legal to drive such a vehicle on Indian roads
misra raahul

मार्स रोवर क्यूरियोसिटी (Curiosity)

मार्स रोवर क्यूरियोसिटी पिछले साल मंगल की सतह पर उतरा था तथा मंगल की सतह पर एक किलोमीटर चलने के बाद इसके सैम्पल एनालिसिस एट मार्स (SAM) उपकरण ने अपने मापन-परिणाम भेजे हैं...!!!
# उसने इस तथ्य को पुष्ट किया है कि मंगल ग्रह के वायुमण्डल का अधिकांश हिस्सा कार्बन डाइऑक्साइड तथा अन्य गैसों से बना है...!!!
# 70 के दशक में नासा द्वारा भेजे गए वाइकिंग (Viking) खोजी अभियान ने भी यही तथ्य बताया था, जिसे अब क्यूरियोसिटी द्वारा भेजे गए परिणामों ने और पुष्ट कर दिया है...!!!
# मार्स रोवर क्यूरियोसिटी ने कार्बन डाइऑक्साइड के अलावा कार्बन मोनोऑक्साइड, आर्गन, नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन के होने की पुष्टि की है...!!!
# वाइकिंग ने जहां कार्बन डाइऑक्साइड के बाद नाइट्रोजन के इस ग्रह पर सर्वाधिक पाए जाने की बात कही थी वहीं क्यूरियोसिटी ने आर्गन और नाइट्रोजन की मात्रा को बराबर बताया है...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Edward Snowden.....Whistleblower not Traitor....!!!


Edward Snowden.....Whistleblower not Traitor....!!!
एडवर्ड स्नोडेन...आतंकवादी नहीं मुखबीर....!!
What is the need of PRISM....As well top level servers are Playing with our Personal Data...!!!
All Servers...Connected to United States National Security Agency...!!
# Microsoft
# Yahoo
# Facebook
# AOL
# Skype
# Youtube
# Apple
Snowden Says....
US surveillance programs and their scope.....
# PRISM (surveillance program)
# NSA call database
# Boundless Informant
Snowden leaked the information primarily to Glenn Greenwald of London's The Guardian....!!
You're are under surveillance lens mind it....So have a chat....Don't produce your specific data...You're not private over here....as well your call too...!!
Snowden just informed the public as to that which is done in their name and that which is done against them....!!
So how he is Traitor....Clarifying the Wrongs is Heroic Deed....!!!
misra raahul
(Bloggist and Writer)

Tuesday, July 23, 2013

Certificate Offo....!!!


सर्टिफिकेट का हाल:
*************
डिग्री मे अगर वजन नहीं रखना फिर समय क्यूँ लगाते....परंपरागत पाठ्यक्रम से हटकर कुछ करना नहीं...खाली कागज के रंग बिरंगे टुकड़े कितनी खैरियत पूछते आपसे....!!!
आज की रेस मे घोड़े को खिला रहे पाँच साल पहले की डाइट....और उम्मीद रख रहे की जैकपॉट आपके लगे...ये कहाँ तक चलेगा...!!!
बड़े धड़ल्ले से यूनिवर्सिटी खुल रही...हर कॉलेज यूनिवर्सिटी बनाने की जुगत मे लग गए हैं....संसाधन के अभाव मे जाने-अनजाने गलत जगहो पर दाखिले ले रहे छात्र अभी ये तक नहीं जानते की आखिर ये कॉलेज कहाँ तक उनकी जेबों खातिर लक्ष्मी मना पाएंगे....!!!
हर कोई शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की दलील देता....मैं रोज़ अखबारों मे उनकी करतूतों को देखता हँसता भी पर आखिर कब तक ये युवा वर्ग जागेगा...और लड़ेगा अपने हक़ की लड़ाई....!!!
आई हेट पॉलिटिक्स....वाले बंदो को भी ज़रा राजनीति समझानी होगी....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

The Cuckoo Calling:Book or Controvery


द कुकूज़ कॉलिंग: पब्लिसिटी या किताब....!!!
किताब आने पर लोगों को बस ये पता की रोबर्ट गेलब्रेथ ने लिखी हैं...किताब अप्रैल मे बाजार को दस्तक दी...किसी ने पढ़ने मुनासिब नहीं समझा....!!
पर अचानक सनडे टाइम्स की पड़ताल के बाद मार्केट से भगाई गयी किताब सीधा बेस्टसेलर हो गयी....इन सबके पीछे क्या हैं...क्या उसमे अंदर छिपे भाव बदल गए...या लेखक से दुबारा उसे रेवाइज़ किया....????
कुछ नहीं हुआ ऐसा ना बस जुड़ा तो कौन....जेके रौलिंग....क्या यही हैं साहित्य का अंत....???
पहले लोग लेख पढ़ने से पूर्व लेखक का नाम उसकी स्वाद पहचानने खातिर देखते थे....पर आज लेखक ही लेखक देखते...!!
शायद शीर्षक भी नहीं...!!
ये जेके रौलिंग....सनडे टाइम्स की मिली भगत थी या जो भी था पर विश्व साहित्य पर ये दाग अमिट हो गया...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

Social Network:Go But Confined your Boundaries...!!!


सोशल नेटवर्क:चले मगर सम्हाल के...!!!
***************************
आम तौर पर आप क्या करते...आप कितनी जल्दी गुस्सा हो जाते...आप की प्रतिक्रिया कैसी है...!!!
ये सारा कुछ आजकल मायने रखता...!!
हर कंपनी या फ़र्म मे सोशल विशेषज्ञ होते जो आप का मात्र प्रोफ़ाइल झांक कर ही आपकी 90 प्रतिशत जनम-कुंडली बना देते...
आपकी सोशल इमेज क्या हैं...काफी ज्यादा माइने रखता... ज्यादा बोलूँगा तो पोस्ट बड़ा हो जाएगा...!!
उदाहरण देता हूँ....
अगर आप जल्दी जल्दी अपने सारे व्यक्तिगत फोटो यहा प्रेषित करते ये लक्षण दिखाता की आप... अपने आप ज्यादा से ज्यादा सोशली-ग्रषित होकर खुद को यहाँ पर उड़ेल रहे...!!
ज्यादा नहीं बोलूँगा चलते-चलते आप समजदार हैं खुद तय करे क्या परोसना और क्या नहीं...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)
-----------------------------------------------------------------

Social Network:Go But Confined your Boundaries...!!!
***************************************
Usually How you Behave....What are your temper limits...What is your reaction n comments...!!!
Today everything matters...!!!
Every Firm or Company have their Social-Experts who just place a lens on your Profile to produce upto 90% Results...!!
Whats your Social-Image....Its matters more....If i'll say more it will enlarge the post...!!
Lets give example...
If you post often your images at very high Frequency Rate it shows that you are Socio-addict person and trying to Place your Scenario...!!!
I'll not say more you're intelligent enough to protect your Social-Images....!!!
misra raahul
(Bloggist and Writer)

Thursday, July 11, 2013

Top 10 Seven Star Hotels In The World




1. Burj Al Arab:- Burj Al Arab is considered as the number one seven star hotel in the world.
Location - Dubai, UAE..

2. Town House Galleria:- This is one of the finest in the world in terms of luxury and hospitality.
Location- Milan, Italy..

3. Morgan Plaza:- Morgan Plaza is now called as Pangu 7 star hotel. This 7 star hotel has the 4th largest library in the world and the first of its kind in China.
Location - Beijing, China..

4. The Flower of the East:- This beautiful looking modern 7 star hotel is considered as the landmark project for Iran. This is a very big project expected to be finished in 2010, but unfortunately this project is on hold.
Location - Kish Island, Iran..

5. Tameer Towers Abu Dhabi:- This is one of the biggest star hotel project in Abu Dhabi. This project is still on hold. It was expected to be completed in 2011.
Location- Abu Dhabi, UAE..

6. The Centaurus:- This is one of the biggest and most luxurious projects in Pakistan. This project is still running and in progress which is going to put Pakistan on the International travellers map. The centaurus project was expected to be completed this year.
Location - Islamabad, Pakistan..

7. Emirates palace, Abu Dhabi:- This is a luxury hotel in Abu Dhabi, which is known for its well acquainted luxury service and a beautiful beach view. This is one of the well know landmark in Abu Dhabi. This luxury 7 star hotel is spread on a larger area as seen on the picture above.
Location - Abu Dhabi, UAE..

8. The Pentominium:- Pentominium is going to be the tallest residental building in the world. This is a super tall skyscraper under construction in Dubai. In Aug this year, the construction was put on hold.
Location - Dubai, UAE..

9. Lacula Island, Fiji:- This island turned hotel is a private island owned by Malcom Forbes. This hotel finds itself in the worlds most beautiful islands. This hotel is the ultimatley place for the relaxation from the busy huzzle buzzle of the city. This hotel looks like a seven star resort.
Location - Northeastern group of Island, Fiji..

10. ITC Grand Chola:- ITC Grand Chola located in Chennai, claims to be seven star rated. This hotel is under construction and it is expected to be inaugurated by 2011. This hotel is a superior and gigantic luxury hotel and first of its kind in India with such luxury amenities. Grand Chola hoping to be a big landmark for India and Chennai.
Location - Chennai, India..

Mouse gets orphaned..!!


Mouse gets orphaned..!!
*******************
Dr Doug Engelburt passes away...he was 88 years old..1960s was the regime for making his electro-mechanical mouse to replace old Punch Card way for input..!!
His mouse have two metal wheel on either side of Wooden Base..!!
Mouse was much commercialised by Apple Macintosh in 1984...!!

R.A.M. TIMELINE


R.A.M. TIMELINE
===========
1:- FPM RAM(1990)
# Fast Page Mode Random Access Memory
# 30 pins
# Data Speed ~176mbps
# Clock Speed ~25 MHz
# SIMM(Single Inline Memory Module)

2:- EDO RAM(1994)
# Extended Data Out Random Access Memory
# 72 pins
# Data Speed ~264mbps
# Clock Speed ~40 MHz
# SIMM(Single Inline Memory Module)

3:- SDRAM
# Synchronus Dyanamic Random Access Memory
# 168 pins
# Data Speed ~1.1gbps
# Clock Speed ~100MHz/133 MHz
# DIMM(Double Inline Memory Module)

4:- RDRAM(1998)
# Rambus Dyanamic Random Access Memory
# 184 pins
# Data Speed ~800mbps
# Clock Speed ~400MHz
# RIMM(Rambus Inline Memory Module)

5:- DDR1(2000)
# Double Data Rate Random Access Memory
# 184 pins
# Data Speed ~1600mbps in ~200 MHz
# Data Speed ~3200mbps in ~400 MHz
# DIMM(Double Inline Memory Module)

6:- DDR2(2003)
# Double Data Rate Random Access Memory
# 240 pins
# Data Speed ~3200mbps in ~400 MHz
# Data Speed ~6400mbps in ~800 MHz
# DIMM(Double Inline Memory Module)

7:- DDR3(2007)(LATEST)
# Double Data Rate Random Access Memory
# 240 pins
# Data Speed ~6400mbps in ~800 MHz
# Data Speed ~12800mbps in ~1600 MHz
# DIMM(Double Inline Memory Module)
=======================================

Adhaar Value


आधार या निराधार:
**************
काहे का आधार....
# आधार कार्ड का इस्तेमाल पते के प्रूफ के तौर पर नहीं हो सकता।
# चुनाव आयोग का कहना है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ जन्म प्रमाण पत्र के रूप में किया जा सकता है।
अब आप ही बताएं कि इस कार्ड की फिर वैल्यू क्या रह जाएगी...??

क्या हैं आधार:
# आधार 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या है जो कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रदान की जाती है ।
# भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार का एक प्राधिकरण है जो कि सन 2009 में स्थापित हुआ था जो कि सभी निवासियों को आधार संख्या देने का काम करेगा ।
# भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण एक डाटाबेस तैयार करेगा और प्रत्येक निवासी के लिए 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान करेगा ।
# इस 12 अंकों की अद्वितीय संख्या के आधार पर व्यक्ति की संपूर्ण जानकारी सरकार के पास उपलब्ध रहेगी ।

Beep....Beep....Beep:


Beep....Beep....Beep:
****************
When 22 year old British Engineer Neil Papworth send the first SMS on December 3, 1992...He could never imagzined that his SMS put his gun at Feets of Instant Messaging with their variety of functions....Ask new era youth they will define it clearly...!!
I used SMSs still to make an armory for him to fight among its enemy...!!
According to Informa....
# 41 Billion Message sent per day through Chat apps....
# 19.5 Billion Message sent per day through SMSs apps...!!
Yaa somewhere Government Ban forced Youth to switch its mode but whatever it be ithink SMSs getting slightly cheated as they have with us in every emotions of life...Angry....or...Love
misra raahul
(Bloggist and Writer)

World Population Day


विश्व जनसंख्या दिवस
*****************
हर राष्ट्र में इस दिन का विशेष महत्व है, क्योंकि आज दुनिया के हर विकासशील और विकसित दोनों तरह के देश जनसंख्या विस्फोट से चिंतित हैं।
# विकासशील देश अपनी आबादी और जनसंख्या के बीच तालमेल बैठाने में माथापच्ची कर रहे हैं
# विकसित देश पलायन और रोजगार की चाह में बाहर से आकर रहने वाले शरणार्थियों की वजह से परेशान हैं।

कुछ तथ्य:
# विश्व की कुल आबादी का आधा या इससे ज्यादा हिस्सा एशियाई देशों में है। # चीन, भारत और अन्य एशियाई देशों में शिक्षा और जागरूकता की वजह से जनसंख्या विस्फोट के गंभीर खतरे साफ दिखाई देने लगे हैं।
# आलम यह है कि अगर भारत ने अपनी जनसंख्या वृद्धि दर पर रोक नहीं लगाई तो वह 2030 तक दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन जाएगा।

मिश्रा राहुल
https://www.facebook.com/er.rahulmisra

Monday, July 1, 2013

Bhaag Milkha Bhaag....!!


"भाग मिल्खा भाग"
बहुत खूब प्रसून जोशी...क्या बात हैं...आपकी कोई भी लय बिना तुक के नहीं होती...!!
हाँ ये वो शब्द थे जब बटवारे के समय मिल्खा सिंह जी के बाबूजी से उनकी कानो मे फूंके थे...!!
मिल्खा सिंह...शायद नाम ही काफी होगा...उड़ान सिख...!!
ध्यानचंद...लाला अमरनाथ...मिल्खा सिंह...हमारी इतिहास भरी पड़ी है धुरंधरों से...!!
मिल्खा तो अपने आप मे ही प्रेरणा श्रोत हैं...1960 की रोम ओलंपिक के दस्तावेज़ बखूबी बयान करती हैं उनकी कहानी...जिसमे अचानक फिसलकर गिरने से वे पहले स्थान से खिसक कर चौथे पर गिर पड़े थे...और भारत को मेडल दिलाते दिलाते रह गए...!!
बाकी सब कुछ ठीक हैं फरहान अख्तर काफी होनहार हैं...साथ मे प्रसून जोशी की जोश होश से भरी संगीत रचना...!!
वाह क्या चटखारा होगा कसम से...तो सुन भी लो "जिंदा"...!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)