# अपने इस नए कैमरे की स्क्रीन को इस नए इमेज प्रोसेसर को 4 के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन के साथ जोड़ेगा। फोटोग्राफी बे वेबसाइट के मुताबिक कैनन की इस कैमरे को साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं बाजार में अगले साल तक ये कैमरा उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा।
# अभी तक कंपनी के ईओएस सीरीज के कैमरे अधिकतम 21 मेगा पिक्सल तक के थे। दरअसल कैनन अपनी प्रतिद्वंदी कंपनी निकोन के 36 मेगापिक्सल के डीएसएलआर कैमरे को पछाड़ना चाहता है।
# हाल ही में नोकिया ल्यूमिया के 41 मेगापिक्सल वाले स्मार्टफोन के बाद से कैमरा कंपनियों में खलबली है। इसी से निपटने के लिए वह नई तकनीक पर काम कर रहे हैं। जो ज्यादा आकर्षक और लुभावना हो। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कैनन के इस कैमरे में स्टिल फोटोग्राफी के साथ-साथ एचडी क्वालिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग संभव हो सकेगी।