हिन्दी कॉमिक्स के चर्चित पात्र चाचा चौधरी का नाम सुना होगा। उनके बारे में कहा जाता है कि उनका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है।
एक अजूबी गणतज्ञा हैं। आप का जन्म 4 नवम्बर 1939 में बेंग्लूर,भारत में हुआ था।उनके पिता सर्कस मे काम करते थे।
# 83 वर्ष मे निधन
# उनमे जन्म से ही गणना करने में पारंगत हासिल थी।वह ३ वर्ष की आयु से ही पत्तों का खेल अपने पिता के साथ खेलतीं थी।
# छ: वर्ष कि आयु मे उन्होंने अपनी गणना करने कि व स्मरण शक्ति का प्रदर्शन मैसूर विश्व्विद्दालय में किया था जो कि उन्होने अन्नामलाइ विश्व्वविद्दालय मे आठ वर्ष कि आयु में दोहराया था।
# उन्होने १०१ अंको वाली संख्या का २३वाँ मूल 23 सेकेण्ड मे ज्ञात कर लिया था।
# उन्होने 13 अंको वाली 2 संख्याओ का गुणनफल 26 सेकंड बता दिया था
संगणक से तेज़ गणना करने के लिये शकुन्तला देवी का नाम ग़िनीज़ बुक ऑफ़ व्ह्रल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज है।
ReplyDeleteजब तीन यार मिल जाएँ तो होगा धमाल
Read more todaynews18.com https://goo.gl/T3LCRX