Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, April 6, 2013

अरविंद केजरीवाल...!!


रैमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित अरविंद केज़रीवाल को जानी मानी पत्रिका 'टाइम' की दुनिया भर में वर्ष के प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया... उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से पांच गुना ज्यादा वोट मिले हैं... आश्चर्यजनक है की इस सूची केजरीवाल ही अकेले भारतीय है..

=-> इस सूची में दुनिया भर से 153 लोगों के नाम है जिन पर ऑनलाइन मतदान किया जा रहा है...
=-> उल्लेखनीय है कि इस समय चल रहे मतदान में अरविंद केज़रीवाल तीसरे नंबर पर हैं. मतदान 12 अप्रैल तक चलेगा...
=-> 153 लोगों की इस सूची में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, उनकी पत्नी मिशेल ओबामा और पाकिस्तान की मलाला युसुफज़ई के नाम भी हैं...
=-> वर्ष 2010 में ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को प्रभावशाली व्यक्ति की सूची में सबसे ऊपर रखा गया था जबकि वर्ष 2011 में वईल गोहिम को शीर्ष स्थान मिला था.
=-> वईल गोहिम को मिस्र में हुई क्रांति का प्रवक्ता माना गया था. वर्ष 2012 में बॉस्केट बॉल खिलाड़ी जेरेमी लिन को सबसे प्रभावशाली माना गया था...

No comments:

Post a Comment