***************************
क्या आपको पता है भारत के पास कितना सोना है? वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारत के सेंट्रल बैंक 'रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया' के पास 557.7 टन (5,57,700 किलोग्राम) रिजर्व सोना है।
यदि इन सारे सोने को ट्रकों में भरा जाए तो यह 62 ट्रक के बराबर होता है। औसतन एक ट्रक में नौ टन वजन के बराबर सामान लोड किया जाता है।
गोल्ड बैक्ड करेंसी...!!!
***********
इस नीति के तहत कोई भी देश रिजर्व सोने के बराबर ही मुद्रा छाप सकता है। 1946 में ब्रेटन वुड्स सिस्टम के तहत इसे अस्तित्व में लाया गया।
No comments:
Post a Comment