पृथ्वी पर कितना सौंदर्य है, उसकी एक बानगी दुनिया के इस् जादुई जंगल का फोटो देखकर ही महसूस की जा सकती है...!!!
सेंटा बारबरा में साल 1969 में हुए भयंकर तेल रिसाव को देखकर अमेरिकी सीनेटर गेराल्ड नेल्सन इतने चिंतित हुए की उन्होंने वॉशिंगटन वापस आकर 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाने के लिए राष्ट्रीय दिवस के रूप में एक बिल पारित किया, तब से विश्व पृथ्वी दिवस हर साल हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है,अब 192 देशों में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया जाता है,
पृथ्वी दिवस को 'अर्थ डे नेटवर्क' के माध्यम से पूरे विश्व में संचालित किया जाता है,ताकि हम सभी पृथ्वी और उसकी प्राकृतिक संपदा को बनाए रखते हुवे एक प्राकृतिक संतुलन बचाये रखे..!!!
No comments:
Post a Comment