**********************
पूरे दुनिया को अपने उदर मे समेटे ये काम इंटरनेट आसानी से कर देता हैं...!!
इस डिजिटल युग में एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन का होना ज़रूरी होता है. फ़िनलैंड जैसे कई देशों में तो इंटरनेट कनेक्शन नागरिकों का कानूनी अधिकार हैं....!!
चाहे गूगल हो...फ़ेसबुक हो...या फ़िर विकिपीडिया...अब दुनिया इंटरनेट के बिना अधूरी सी लगती है...!!
पर दुख हैं इस बात का....!!
***************
सवा अरब की आबादी वाले भारत जैसे देश में सिर्फ 15 करोड़ इंटरनेट यूज़र्स हैं....
-- भारत के सिर्फ 3 फ़ीसदी लोगों ने कहा उनके घर में इंटरनेट हैं
-- जबकि चीन में 34 फ़ीसदी,
-- रूस में 51 फ़ीसदी
-- ब्राज़ील में 40 फ़ीसदी
स्पीड मे भी मात खाता भारत....!!
******************
भारतीय इंटरनेट चले 'कछुए की चाल'...लेकिन इंटरनेट से जुड़ी सबसे बड़ी समस्या जो इस समय लोगों के सामने आ रही है, वो है बेहद कम स्पीड, या फिर रूक-रूक कर चलना....!!
-- भारत में इंटरनेट की औसत स्पीड 1.2 एमबीपीएस है
-- सबसे अच्छी इंटरनेट औसत स्पीड दक्षिण कोरिया में है जो कि 14 एमबीपीएस है...!!
दुनियाभर में औसत इंटरनेट स्पीड की रैंकिंग में भारत 116वें पायदान पर है और दक्षिण कोरिया नंबर एक पर....!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट और लेखक)
बीबीसी सर्वे से उद्घृत
No comments:
Post a Comment