***********
आज के समय में इंटरनेट के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। लेकिन इतना विस्तार पाने के बावजूद कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ इंटरनेट नहीं पहुँचा है। इसी समस्या को दूर करने के लिए दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक योजना बनाई है।
क्या हैं लून:
*******
# गूगल ने इसी हफ्ते हवा में 15 मीटर के व्यास वाले कुछ बैलून छोड़े है जो दुनिया के कोने - कोने में इंटरनेट का विस्तार करेंगे।
# गूगल ने लगभग 18 महीने की मेहनत के बाद "प्रोजेक्ट लून" नामक इस योजना को कार्यान्वित किया है।
# इस बैलून में हीलियम गैस भरी हुई है। हल्की होने के कारण ये हवा में तेज़ी से बहती रहती है।
# गूगल ने न्यूजीलैंड में लगभग 30 बैलूनों को छोड़ा है जो दुनिया भर में पश्चिम से पूर्व की और उड़ते चले जाएँगे।
# इन बैलूनों में लगे उपकरण के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में 3 जी नेटवर्क जैसी स्पीड मुहैया कराई गई है। इन बैलूनों का सबसे बड़ा फायदा उन क्षेत्रों में है जहाँ अब तक इंटरनेट नहीं पहुँचा है।
# अभी विश्व की 4.8 अरब जनसंख्या ही इंटरनेट का इस्तेमाल करती है, जबकि 2.2 अरब जनसंख्या इसका प्रयोग नहीं करती है।
# गूगल के अनुसार - "हर एक बैलून हवा में लगभग 100 दिन रहेगा, जो अपने आसपास के 40 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट नेटवर्क उपलब्ध कराएगा।"
No comments:
Post a Comment