*******************
चीन ने सुपर कम्प्युटर की दुनिया में अमरीका को पीछे छोड़ दिया है।
चीन ने दुनिया का सबसे तेज़ सुपर कम्प्युटर तैयार कर लिया जो अमरीका के सुपर कम्प्युटर से दुगनी गति रखता है।
-- Tianhe-2 नामक चीनी सुपर कम्प्युटर को चीन के जंगासा सिटी में नेशनल युनिवर्सिटी आफ़ डिफ़ेन्स टेक्नालोजी ने तैयार किया है।
-- यह कम्प्युटर एक सेकेंड में 33 दशमलव 860 खरब हिसाब लगाने की क्षमता रखता है।
हर दो साल बाद दुनिया से सबसे तेज़ कम्प्युटरों की सूचि जारी करने वाले टाप 500 ने अपनी सूची में
-- चीन के Tianhe-2 कम्प्युटर को पहले
-- अमरीका के टाइटन को दूसरे
-- अमरीका के ही सिकोइका को तीसरे
-- जापान के ”के कम्प्युटर“ को चौथे स्थान पर रखा है।
इससे पहले चीन के Tianhe-1 कम्प्युटर को वर्ष 2010 में विश्व का सबसे तेज़ कम्प्युटर घोषित किया गया था।
No comments:
Post a Comment