Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

Google के कुछ मज़ेदार ट्रिक्स।


1.अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए गूगल सर्च पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी गूगल स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।
2.गूगल सर्च पर 'Underwater Google' टाइप करें। इसके बाद आपकी गूगल स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी।
3.अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो गूगल पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार गूगल पर
दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी।
4. गूगल पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में 'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।
5.जरा सोचिए आपका गूगल स्क्रीन गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप गूगल पर सर्च करेंगे 'Google sphere'.
6. आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' टाइप करिए।
7. अपने गूगल पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए गूगल पर 'Google pond' टाइप करके सर्च करें और देखें जादू।
8. अगर अपने गूगल होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है 'tilt' या 'askew'.
9. कैसा होगा अगर आपका गूगल पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे 'Google gravity'.
10. गूगल इमेज पर 'Atari breakout' टाइप करिए, ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड हो जाएगा।
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment