Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

अब्दुल्ला यामीन – Abdulla Yamin


अब्दुल्ला यामीन मालदीव के छठवे राष्ट्रपति बनने में सफल हुये.... !!
# अब्दुल्ला यामीन मालदीव के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के चचेरे भाई और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के नेता हैं
# दूसरे दौर के मतदान में उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को एक नजदीकी मुकाबले में पराजित किया।
# इस चुनाव में यामीन को जहाँ 51.39% मत प्राप्त हुए वहीं नशीद को शेष 48.61% मत मिले।
# उल्लेखनीय है कि ज़्यादातर राजनीतिक विशलेषक इस चुनाव में मोहम्मद नशीद की जीत का अंदाजा लगा रहे थे, जिन्होंने पहले दौर के मतदान में सर्वाधिक मत प्राप्त किए थे।
# इस प्रकार अब्दुल्ला यमीन की जीत को अप्रत्याशित ही माना जा रहा है।
# इस जीत के बाद यामीन ने 17 नवम्बर, 2013 को मालदीव के छठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली तथा उन्हें देश के मुख्य न्यायाधीश अहमद फैज ने शपथ दिलाई।
# इसी के साथ मालदीव में पिछले दो साल से चले आ रहे राजनीतिक अस्थिरता के माहौल का भी पटाक्षेप हो गया।

No comments:

Post a Comment