Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

नोट पर कुछ लिखा तो ‘रुपए’ गए काम से


यदि आपकी करेंसी (नोट) पर कुछ लिखा हुआ है तो उन्हें जल्द बदल दें। नए नियमों के तहत 1 जनवरी के बाद इस तरह की करेंसी को बैंक नहीं लेंगे....!!!
# नोटों पर नाम और नंबर समेत अन्य बातें लिख देने से हर साल बैंक को करोड़ों रुपयों का नुकसान होता है। इससे बचने के लिए आरबीआई ने बैंकों को 1 जनवरी 2014 के बाद लिखी हुई करेंसी नहीं लेने का निर्देश दिया है....!!!
# ऐसे नोट 1 जनवरी से बेकार हो जाएंगे....!!!
# जिन लोगों के पास लिखावट वाले नोट हैं वे उन्हें 31 दिसंबर 2013 तक किसी भी बैंक में जाकर दे सकते हैं....इसके बदले में वे नए नोट प्राप्त कर सकते हैं....!!!
# आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि लिखावट वाली करेंसी आती है तो उसे अपने पास रोक लें, ग्राहक को न दें....साथ ही लिखावट वाले नोटों के बदले में नए नोट दे दें....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment