Knowledge" is Fountain and the small slit from which the parabolic water stream coming is the "Intelligence"... "Intelligence" can be God gifted but "Knowledge" are framed here only... The person seeping into knowledge fountain...Have the bliss to get trick to Fabricate the Luck Gemstone..And too create the fringes in the vast sky..which provide the wrapper to save itself from natural havoc..It Just an energy to plunge the oyster for receiving pearl from it..!!
Search
Followers
Saturday, November 30, 2013
inext Vs compact
जहाँ तक इस तुलना का सवाल हैं 1942 मे जागरण तो 1948 मे अमर उजाला.....शुरुआत दोनों की काफी करीबी थी पर.....1948 मे अमर उजाला महज़ चार पन्नो का अखबार छापता था....पर दैनिक ने शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बनाई थी......!!!
गौतलब हैं की छोटे अखबारों की दुनिया मे "इनेक्स्ट" दैनिक जागरण समूह का अखबार हैं....वहीं "कॉम्पैक्ट" अमर उजाला समूह का....!!!
पर जहाँ तक गोरखपुर का सवाल हैं यहाँ लोगों के हाथों मे आप "इनेक्स्ट" की जगह "कॉम्पैक्ट" देखेंगे....वजह साफ हैं....गोरखपुर के लोग bilingual newspaper मे विश्वास नहीं रखते.....या यूं कहे उन्हे अंग्रेजी मे तकलीफ होती.....!!!
उन्हे समाचारों को वर्गीकृत स्वरूप मे देखने मे उतने सहज नहीं हो पाते....उसपे बीच बीच मे जो अंग्रेजी के शब्द टपक पड़ते वो उनको चोट पहुंचा जाते.....
और उनको १ रुपए मे ही वो सारी खबरें चाहिए जो की बड़े वर्जन मे होते.....सो इनेक्स्ट बस आज युवाओं के हाथों तक ही सीमित रह गया हैं....!!!
खैर यह मेरा व्यक्तिगत नज़रिया और संपलिंग हैं वो भी एक छोटे गोरखपुर के दायरे मे हो सकता हैं मेरा अनुमान सत्य ना हो पर....मैं जब भी स्टॉल पर जाता तो दोनों लेके आता.....!!!
खैर आप अपनी राय कमेंट बॉक्स मे दर्ज़ करा सकते हैं....साथ अपने ज़िले का नाम लिखना ना भूले.....!!!
- मिश्रा राहुल (फ्रीलांसर लेखक)
ग्राफिक्स: Vishaal Mishra
Labels:
Editorial
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment