Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

inext Vs compact


जहाँ तक इस तुलना का सवाल हैं 1942 मे जागरण तो 1948 मे अमर उजाला.....शुरुआत दोनों की काफी करीबी थी पर.....1948 मे अमर उजाला महज़ चार पन्नो का अखबार छापता था....पर दैनिक ने शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बनाई थी......!!!
गौतलब हैं की छोटे अखबारों की दुनिया मे "इनेक्स्ट" दैनिक जागरण समूह का अखबार हैं....वहीं "कॉम्पैक्ट" अमर उजाला समूह का....!!!
पर जहाँ तक गोरखपुर का सवाल हैं यहाँ लोगों के हाथों मे आप "इनेक्स्ट" की जगह "कॉम्पैक्ट" देखेंगे....वजह साफ हैं....गोरखपुर के लोग bilingual newspaper मे विश्वास नहीं रखते.....या यूं कहे उन्हे अंग्रेजी मे तकलीफ होती.....!!!
उन्हे समाचारों को वर्गीकृत स्वरूप मे देखने मे उतने सहज नहीं हो पाते....उसपे बीच बीच मे जो अंग्रेजी के शब्द टपक पड़ते वो उनको चोट पहुंचा जाते.....
और उनको १ रुपए मे ही वो सारी खबरें चाहिए जो की बड़े वर्जन मे होते.....सो इनेक्स्ट बस आज युवाओं के हाथों तक ही सीमित रह गया हैं....!!!
खैर यह मेरा व्यक्तिगत नज़रिया और संपलिंग हैं वो भी एक छोटे गोरखपुर के दायरे मे हो सकता हैं मेरा अनुमान सत्य ना हो पर....मैं जब भी स्टॉल पर जाता तो दोनों लेके आता.....!!!
खैर आप अपनी राय कमेंट बॉक्स मे दर्ज़ करा सकते हैं....साथ अपने ज़िले का नाम लिखना ना भूले.....!!!
- मिश्रा राहुल (फ्रीलांसर लेखक)
ग्राफिक्स: Vishaal Mishra

No comments:

Post a Comment