Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

Voter-Verified Paper Audit Trail (VVPAT)


VVPAT एक मशीन होती है जो इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ जुड़ी हुई होती है। मतदाता जैसे ही अपने मत को दर्ज कराने वाला बटन दबाता है VVPAT में एक कांच के स्क्रीन के नीचे एक छोटी से पर्ची में मतदाता द्वारा डाले गए वोट का विवरण आ जाता है तथा यह पता चल जाता है कि उसका मत किस चुनाव चिन्ह के पक्ष में दर्ज हुआ है। यह पर्ची 3-4 सेकण्ड बाद अपने आप एक बक्से में गिर जाती है।
# यह प्रणाली नगालैण्ड के नोकसेन (Noksen) में सितम्बर 2013 में हुए विधानचुनाव उपचुनाव में पहली बार प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल की गई थी लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर पहली बार मिज़ोरम के विधानसभा चुनाव में प्रयोग में लाया जायेगा।
# VVPAT का प्रयोग आइजाल जिले की दस विधानसभा सीटों में होने वाले मतदान में किया जायेगा
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment