Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

भारतीय महिला बैंक (BMB)


भारत के पहले पूर्णतया महिलाओं के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय महिला बैंक (BMB) की शुरुआत इसकी पहली शाखा का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 नवम्बर, 2013 को की।
# इस पहली शाखा का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा मुम्बई के नरीमन प्वाइंट में स्थित एयर इण्डिया टावर्स में किया गया...!!
# इस बैंक की शुरुआत 7 स्थानों पर स्थित शाखाओं से की जा रही है।
# ये सात शाखाएं – मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, बैंगलौर, अहमदाबाद और लखनऊ में स्थित हैं।
# इसके बाद दिल्ली और इंदौर में भी बैंक की शाखाएं स्थापित की जायेंगी, जहां विधानसभा चुनावों के चलते लागू चुनाव आचार-संहिता के चलते ये शाखाएं अभी नहीं खोली जा सकती हैं।
# योजना है कि आगामी 4 माह के भीतर इस बैंक की शाखाओं की संख्या 25 तक पहुँचाई जाय तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष 75 शाखाएं जोड़ी जाएं।
# बैंक की प्रारंभिक पूँजी 1,000 करोड़ रुपए है
मिश्रा राहुल
(फ्रीलासंर लेखक)

No comments:

Post a Comment