Knowledge" is Fountain and the small slit from which the parabolic water stream coming is the "Intelligence"... "Intelligence" can be God gifted but "Knowledge" are framed here only... The person seeping into knowledge fountain...Have the bliss to get trick to Fabricate the Luck Gemstone..And too create the fringes in the vast sky..which provide the wrapper to save itself from natural havoc..It Just an energy to plunge the oyster for receiving pearl from it..!!
Search
Followers
Monday, December 30, 2013
World's Fastest Tablet
Xolo Play Tegra Note.....Xolo has launched its 7-inch Nvidia Tegra 4-powered tablet in India, the Xolo Play Tegra Note, at Rs. 17,999.....!!!
# The Xolo Play Tegra Note tablet is based on Nvidia's Tegra Note reference design...!!
# It comes with a 7-inch HD IPS LCD (1280x800) display and is powered by a 1.8GHz Tegra 4 processor with a 72-core GeForce GPU and quad-core Cortex-A15 CPU...!!
# Xolo claims that the Nvidia Tegra 4-powered Xolo Play Tegra Note is the 'world's fastest tablet' and that's certainly the case as far as synthetic benchmarks are concerned...!!!
# The tablet comfortably beat other tablets and its performance was comparable, and in some cases, even exceeded that of Qualcomm Snapdragon 800-powered smartphones....!!
पिनाका रॉकेट
भारत ने स्वदेश में ही विकसित पिनाका रॉकेट का ओड़ीशा में बालासौर के पास चंदाीपुर-स्थित मल्टीबैरल रॉकेट लांचर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
# रक्षा सूत्रों ने बताया है कि 1995 से अबतक कई कठोर परीक्षण किये जा चुके हैं।
# युद्ध के समय में शत्रु पर भारी पड़ने वाला रॉकेट बंकर और इमारतो को भी ध्वस्त कर सकता है।
# युद्ध के समय में शत्रु पर भारी पड़ने वाला रॉकेट बंकर और इमारतो को भी ध्वस्त कर सकता है।
आकलन
विकासशील देशों की दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं 15 साल बाद दुनिया के वित्तीय परिदृश्य पर डंका बजाएंगी। वर्ष 2028 तक भारत जहां जापान को पछाड़ कर दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा, वहीं चीन अमेरिका की जगह शीर्ष पर काबिज होगा। लंदन स्थित आर्थिक थिंक टैंक सेंटर फॉर इकोनॉमिक एंड बिजनेस रिसर्च ने यह अनुमान जताया है। फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था 10वें नंबर पर और चीन दूसरे नंबर पर है।
First Artificial Heart Transplant
विश्व का पहला कृत्रिम हृदय प्रत्यारोपण (First Artificial Heart Transplant) को फ्रांस ने अंजाम दिया.....!!!
# अपने प्रकार का दुनिया का यह पहला प्रत्यारोपण फ्रांस की राजधानी पेरिस के जार्जेस पापिदू अस्पताल (Georges Pompidou Hospital) में 75-वर्षीय एक मरीज के किया गया।
# माना जा रहा है कि यह कृत्रिम हृदय मरीजों की आयु को 5 वर्ष तक बढ़ा सकता है।
# इस हृदय को फ्रांसीसी बायोमेडिकल फर्म कार्मट (Carmat) ने तैयार किया है
ऊषा सांगवान
ऊषा सांगवान को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की पहली महिला प्रबन्ध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया...
# 1956 में संस्थापित किए जाने के बाद से LIC के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी महिला को निगम की प्रबन्ध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
# इस नियुक्ति के कारण लगभग दो वर्ष के बाद निगम में प्रबन्ध निदेशकों की संख्या चार हो जायेगी।
# निगम के अन्य तीन प्रबन्ध निदेशक हैं – एस.बी. मैनाक, सुशोभन सरकार और वी.के. शर्मा
सुनील छेत्री
वर्ष 2013 का ऑल इण्डिया फुटबाल फेडरेशन (AIFF) का प्लेयर ऑफ द इयर सुनील छेत्री को घोषित किया गया....
# छेत्री इस समय भारतीय राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कप्तान हैं।
# 43 अंतर्राष्ट्रीय गोल कर वे अब तक के सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी हैं तथा उन्हें का यह खिताब इससे पहले दो बार 2007 और 2011 में भी प्रदान किया जा चुका है।
# इस वर्ष का खिताब जीत कर वे आई.एम. विजयन के साथ ही यह खिताब तीन बार जीतने वाले में सफल हुए हैं।
# वहीं ओइनाम बेमबेम देवी को वर्ष 2013 की महिला फुटबालर का खिताब प्रदान किया गया
श्री सिटी (Sri City)
पेप्सिको इण्डिया ने 1,200 करोड़ रुपए के निवेश से आन्ध्र प्रदेश में एक बिल्कुल नया पेय पदार्थ निर्माण इकाई आन्ध्र प्रदेश में स्थापित करने जा रहा इस नयी इकाई को आन्ध्र प्रदेश के श्री सिटी पर स्थापित किया जाना तय है....!!!
# श्री सिटी आन्ध्र प्रदेश और तमिलानाडु की सीमा पर स्थित है।
# यहां कम्पनी फ्रूट ड्रिंक, साफ्ट ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों का उत्पादन करेगी।
# कम्पनी का आन्ध्र प्रदेश के संगारेड्डी में पेय पदार्थ का उत्पादन करने वाली एक इकाई का संचालन कर रही है।
# श्री सिटी आन्ध्र प्रदेश और तमिलानाडु की सीमा पर स्थित है।
# यहां कम्पनी फ्रूट ड्रिंक, साफ्ट ड्रिंक और स्पोर्ट्स ड्रिंक जैसे पेय पदार्थों का उत्पादन करेगी।
# कम्पनी का आन्ध्र प्रदेश के संगारेड्डी में पेय पदार्थ का उत्पादन करने वाली एक इकाई का संचालन कर रही है।
दीपिका कुमारी
दीपिका कुमारी ने लगातार छठी बार सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप की रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीता...
# दीपिका कुमारी ने 34वीं सीनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप के फाइनल में गुजरात की वी. परिणता को पराजित किया....!!
# यह फ़ाइनल मैच जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्टस काम्प्लेक्स में 25 दिसंबर 2013 को खेला गया....!!
# यह फ़ाइनल मैच खेलने से पूर्व उन्हें विश्व वरीयता क्रम में 10वां स्थान प्राप्त है...!!
मिखाइल क्लाश्निकोव:
रायफल ‘एके 47’ के डिजाइनर मिखाइल क्लाश्निकोव का रूस के उद्मुर्सिया प्रांत स्थित अपने गृह नगर इजेव्स्क में 23 दिसंबर 2013 को निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. ‘एके 47’ विश्व के सबसे खतरनाक हथियारों में से एक है. एके 47’ के नाम विश्व में सबसे अधिक लोगों की मौत का कारण बनने का रिकॉर्ड है....!!!
# मिखाइल क्लाश्निकोव को रूस के सबसे बड़े सम्मान ‘द हीरो ऑफ रसिया गोल्ड स्टार मेडल’ से सम्मानित किया गया था.
# मिखाइल क्लाश्निकोव ने कहा कि उन्हें अपने अविष्कार पर जितना गर्व था उतना ही यह देखकर दु:ख होता था कि अपराधी किस तरह इसका दुरुपयोग करते हैं....!!!
# कालाश्निकोव ने पहली मशीन गन का डिजाइन वर्ष 1942 में बनाया था. उस समय द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान वह सोवियत यूनियन की रेड आर्मी में टैंक कमांडर थे. वर्ष 1947 तक सोवियत मिलिट्री सर्विस में एके-47 को अपना लिया गया था.....!!!
Thursday, December 19, 2013
पासवर्ड का जंजाल
इंटरनेट के आने से इतने सारे डाटा एकत्रित हो गए है....की अब तो लगता है दिमाग मे भी एक यूएसबी पोर्ट इन्स्टाल कराना पड़ेगा.....!!!
मैं यह नहीं समझ पाता आखिर हर वैबसाइट वाले अपनी अलग यूसर-नेम आईडी क्यूँ बनवाते.....जबसे हमने इंटरनेट चलाना शुरू किया....तबसे अभी तक हमारे अनुमान हिसाब से दो-ढाई हज़ार आईडी बनाया हूंगा....कितने तो याद ही नहीं रहते....!!!
अब रोज़ तो नए नए सोश्ल नेटवर्क जनम ले रहे....और उनसब पर अकाउंट बनाना भी जरूरी है....वरना सोसाइटी मे इज्जत का फ़ालूदा हो जाएगा....कि मिश्रा जी तो इन्स्टाग्राम पर नहीं हैं....काहे के वो टेक्नालजी एक्सपेर्ट हैं.....!!!
पर जितनी ज़रूरी उसपर आईडी बनाना होता शायद उसको इस्तेमाल करना उतना ही कम.....तभी तो हमारे कल फ्रेंड लिस्ट खँगालने पर पता चला कि आधे से ज्यादा लोगों ने तो एक-डेढ़ साल से कोई एक्टिविटी नहीं की है.....बस वो यहाँ इसलिए विराजमान हैं की कल को कोई यह ना कह दे महोदय आपको ढूंढा फेसबुक पर काफी पर आप मिले नहीं.....!!!
अब जितनी प्रोफ़ाइल अकाउंट उतने ही ज्यादा पासवर्ड.....बैंक के अकाउंट से लेकर गॅस अकाउंट तक.....बिजली बिल के अकाउंट से लेकर टेलीफ़ोन बिल अकाउंट तक....अब मुसीबत यह की पासवर्ड क्या बनाए....अब तो पासवर्ड वाले भी बिना कैपिटल....स्माल....सिम्बल.....की चासनी पिये हजम नहीं करते....!!!
बड़ी दिक्कत....पासवर्ड चलो बन तो गया....हरे रंग का सिग्नल भी आ गया पर अब तो इसे अगले महीने खोलना रहता....शायद तब तक भूल ही जाता...अब लोग को पासवर्ड से ज्यादा पासवर्ड रिकवर करने वाले सवाल जेहन मे रखते....!!!
क्या करे आखिर ये पासवर्ड का जंजाल है भी तो बड़ी समस्या......!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
Friday, December 13, 2013
अनसन पर मंथन:
जन-लोकपाल....
अन्ना जी के गाँव जाने वालों की कतार तो काफी लंबी है पर अब राजनीति के गन्ने पीसने वाले ठेले वहाँ जाने मे हिचक रहे....क्यूंकी अन्ना जी ने साफ कर दिया है कि राजनीति मे कदम रखते ही उन सारे लोगों के लिए अब उनका मंच नहीं बचा....!!!
अन्ना की साख के पीछे अपनी रोटी सेंकने सभी पार्टी के दो-चार धुरंधर रालेगण सिद्धि पहुँच रहे....आखिर कब तक ऐसे चलेगी राजनीति....!!!
कल गोपाल राय को देखा....इतने जल्दी अगर आप आक्रोशित हो उठेंगे तो देश के समग्र विकास की जो स्वप्न आपने दिल्ली वासियों को दिखाया है....वो कैसे प्राप्त करेंगे.....!!!
काफी ऊंचाई पर पहुंचे व्यक्ति को कभी आप क्रोधित होते नहीं देखे होंगे.....सफलता का प्रथम पायदान ही क्रोध का परित्याग हैं.....वैसे गीता ने क्रोध को काफी अच्छा परिभाषित किया है....!!!
------------------------------------------
क्रोधाभवति संमोहः संमोहात्स्मृति विभ्रमः
स्मृति भ्रंशाद बुद्धिनाशों बुद्धिनाशा प्रण्श्यति।
------------------------------------------
अर्थात: क्रोध से अत्यन्त मूढ़ भाव पैदा हो जाता है। मूढ़ भाव से स्मृति में भ्रम हो जाता है, स्मृति में भ्रम हो जाने से बुद्धि का नाश हो जाता है,बुद्धि के नष्ट हो जाने से व्यक्ति ही नष्ट हो जाता है।
बात सिर्फ जन-लोकपाल न लाने की नहीं बल्कि ठगने की भी हैं और इसमे केवल अन्ना जी ही नहीं ठगे गए......बल्कि ठगे गए पूरे सवा अरब भारतवासी.....अन्ना तो बस एक जरिया है....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
Tuesday, December 10, 2013
Stopped Beacon
Vehicles used by MPs, MLAs, 'sarpanchs' and their like can no longer sport a red beacon, or any beacon for that matter.....!!!
Red beacon with flasher:
To vehicles of a small band of "high dignitaries" holding constitutional posts, including President, prime minister and Chief Justice of India....!!
केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से लाल और नीली बत्तियां अब रेवड़ियों की तरह नहीं बांटी जा सकेंगी। सुप्रीम कोर्ट ने दुरुपयोग रोकने के लिए लाल-नीली बत्तियों के साथ ही सायरन के इस्तेमाल के मानक तय कर दिए हैं।
शीर्ष अदालत ने आदेश दिया कि सिर्फ उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन लोगों को ड्यूटी के दौरान लालबत्ती लगाने का अधिकार हैं। लालबत्ती और सायरन के इस्तेमाल को सामंती सोच का प्रतीक बताते हुए कोर्ट ने कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
1- राष्ट्रपति
2- उप-राष्ट्रपति
3- प्रधानमंत्री
4- पूर्व राष्ट्रपति
5- उप-प्रधानमंत्री
6- भारत के मुख्य न्यायाधीश
7- लोकसभा स्पीकर
8- केंद्र सरकार के मंत्री
9- योजना आयोग के उपाध्यक्ष
10- पूर्व प्रधानमंत्री
11- लोकसभा और राज्यसभा में नेता विपक्ष
12 - सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
--------
बिना फ्लैशर की लालबत्ती का हक
1- मुख्य चुनाव आयुक्त
2 नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग)
3- राज्यसभा के उप-सभापति
4- लोकसभा के उपाध्यक्ष
5- केंद्र के राज्यमंत्री
6- योजना आयोग के सदस्य
7- अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया
8- कैबिनेट सचिव
9- तीनों सेनाओं के प्रमुख, जो फुल जनरल या इसी के बराबर का पद धारण करते हों
10- केंद्र के उपमंत्री
11- तीनों सेनाओं के ऑफीसिएटिंग चीफ, जिनकी रैंक लेफ्टीनेंट जनरल या इसके समकक्ष हो
12- केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष
13- अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष
14- एससी/एसटी आयोग के अध्यक्ष
15- संघ लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष
Sunday, December 8, 2013
बेहतरीन....आकर्षक.....उम्दा.....!!!
सभी विशेषण फीके हैं आज अरविंद केजरीवाल के सामने.....गत वर्ष नवंबर मे उभरी "आम आदमी पार्टी" ने अपने नाम अनुरूप ही छाप छोड़ा....और बन गयी आम आदमी की पार्टी.....!!!
इस नतीजे से एक बात तो साफ हो गया है कि आज का युवा वर्ग अब विदेशो की तरह एक सशक्त.....ऊर्जावान....बुद्धिजीवी....हो चुका हैं और इसका सीधा सा मतलब हैं कि आज वो पार्टी ने 1985 मे जन्मे काँग्रेस पार्टी को मात दी....जिसे कई राजनीति दिग्गजों ने यह चेतावनी दे कर फटकारा था कि "यहाँ अनशन करने से जीत नहीं मिलती....उसके लिए लोगों का वोट पाना पड़ता....!!"
और जब एक आग की चिंगारी फिसल कर रास्ता बदल देती तो उसे बगल के पड़े कई कुंटल गट्ठर फूकने मे बस मामूली सा समय लगता....!!!
इतिहास पर अगर ज़रा प्रकाश डाले तो.....केजरीवाल साहब हमे बिलकुल लोकबंधु राजनारायण और जार्ज फर्नाडिस की छवि मे दिखते हैं.....!!!
एक तरफ जहां 1977 के आम चुनावों में राजनारायण ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनके गढ़ रायबरेली में जिस बुरी तरह हराया था.....वहीं दूसरी तरफ अपने जमाने के तेजतर्रार ट्रेड यूनियन लीडर जार्ज फर्नाडिस ने 1967 के चौथे आम चुनाव में मुंबई के कद्दावर व अपराजेय माने जाने वाले कांग्रेस नेता एसके पाटिल को हराया था....!!!
केजरीवाल जी बिलकुल जार्ज फर्नाडिस जी की तरह ही शुरू से शीला दीक्षित पर आक्रामक तरीके से हमला बोलना शुरू कर दिया। चुनावों के दौरान 'दिल्ली में इस बार चलेगी झाड़ू' और 'ईमानदार बनाम बेइमान' और 'पहले लड़ा गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से' जैसे आकर्षक नारे दिए और उनका जादू चल गया.....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
Tuesday, December 3, 2013
Kookaburra Vs SG Balls....!!!
1. Kookaburra....Kooks.....!!!
KookaBurra is named after the Australian kingfisher....!!!
2. Sanspareils Greenlands....SG.....!!!
Its factory has been in Meerut, Uttar Pradesh since 1950....!!!
Fundamentally....The Kookaburra and the SG Test bear contrasting qualities....!!!
The Kookaburra unlike its hand-crafted Indian counterpart doesn’t have a prominent seam. As it gets old and the seam begins to vanish, spinners find it hard to grip.
Compare:
*********
There are two types of bowls that are being used in cricket world. The most famous one of course is Kookaburra and there are Duke bowls used in England and SG cricket balls used in India...!!!
# Kookaburra has a very low seam which generally holds true for 20 overs and then dies after that....!!!
# If you are a bowler then its not a good news that seam is not pronounced on the bowl.....!!!
# Whereas in Duke and SG cricket balls the seam remains pronounced even till 50-55 overs if proper care is taken....!!
Simple Description:
****************
1. Kook- Fast bowlers
2. Duke- Swing bowlers
3. SG- Spin bowlers
- Misra Raahul
Monday, December 2, 2013
साइबर सुपारी
Cyber Supari: Pay an online fixer, demolish a reputation
वाह रे भारतवासी लोग.....तकनीक सीखते ही गलत इस्तेमाल करना कोई भारतियों से सीख ले....खोजी पत्रकारिता करने वाली वेबसाइट कोबरापोस्ट ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर इनकी खाल नोच डाली है.....!!!
क्या है साइबर सुपारी???
*************************
# पैसे लेकर लोगों को बदनाम करने के लिए आईटी कंपनियां सुपारी लेती हैं।
# फेसबुक, ट्विटर और दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का गलत इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाता है।
# इसके लिए कुछ लाख से लेकर करोड़ों रुपए तक की डील होती है।
# कोबरापोस्ट ने अपने खुफिया कैमरे में ऐसी 22 कंपनियों का पर्दाफाश किया है।
# वो डाइनैमिक आईपी इतेमाल करके करते थे गुमराह।
मीडिया तो ऐसी होती थी जिसका नाम लेते ही एक निस्पक्ष चेहरा इंसानी मस्तिस्क पटल पर उभर आता था....पर क्या लोकतन्त्र का चौथा स्तंब माना जाने वाले मीडिया मे जंग लगने लगी है....!!!
पर इतने पर भी कोबरा पोस्ट ने वो एक बार फिर से कर दिखाया जो साबित करता हैं अब भी मीडिया मे कुछ ईमानदार लोग हैं.....आजकल तो बॅक टू बॅक मीडिया के चर्चे छाए ही रहते....चाहे वो जी-न्यूज़ के पत्रकारों की हलचल हो या फिर तहलका के दिग्गज नामी "तरुण तेजपाल"....!!
खैर जो भी हो पर आईटी कंपनियाँ का नीव अमेरिकी आउटसोर्सिंग बंद करने से इतना हिल गया की वो मोरल भूल कर इस स्तर तक गिरने की सोच ली....!!!
आखिर चुनाव मे आपने जीतना ही हैं तो सीधा सीधा युद्ध करे....बेहतरीन मनीफेस्टो बनाए और उसको लागू करे....जनता चुनेगी उसे ही जो होगा सही.....पीठ पीछे युद्ध तो वीरों की निशानी नहीं आप सीधे वार करिए.....!!!
थैंक्स तो "कोबरा पोस्ट" जो काम सरकार इतनी बड़ी आईटी डिपार्टमेंट लेकर नहीं कर पायी वो आपने कर दिखाया....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
Sunday, December 1, 2013
ब्लॉगर
फेसबुक के आने से लोगों की थोड़ी चहलकदमी कम हो गयी ब्लॉग पर वरना एक समय ब्लॉगरों की धूम होती थी....साहित्य प्रेमियों की जान ब्लोगर अभी भी निहारता लोगों के कदमचाप पर अकेला बैठा रहता....शायद पूछता ही ना कोई उसको....!!!
नयी जेनेरेशन तो मानो जानती ही ना हो ब्लॉग होता क्या हैं....पूछने पर कहते राहुल ब्लॉगिंग क्या होता हैं...एक जमाने मे बस लोगों का रुतबा होता था...पर साहित्य जबसे कलम-दवात छोड़कर....कीबोर्ड की कुंजियों पर आ धमकी तो लगा जैसे...आभासी दुनिया मे लोग अपने अंतःकोणों को न्यूनकोण से भला अधिककोण मे रखने मे ज्यादा सहज सुखद महसूस करते....!!
पन्नो को त्यागकर चमकते स्क्रीन पटल पर सीधा कविता गोंजने मे उतना आनद कहाँ आता....!!!
- मिश्रा राहुल
लैपटाप का पेटंट
अभी राजस्थान से लैपटाप बाटने की खबर आई....एक छोटे से बच्चे के मुंह से पट्ट आवाज़ आई क्या अखिलेश राजस्थान के भी मुख्यमंत्री क्या...???
भाई विशाल ने सुझाया....लगता हैं मुलायम जी ने लैपटाप वितरण क्रिया का पेटंट करा रखा है....छोटे से बच्चे को तो मैं चुप करा दिया....नालायक....बेवकूफ कह कर पर....क्या यह प्रथा उचित है....!!!
जिन्हे लैपटाप मिल गए हैं वो बेंचने के लिए और जिन्हे नहीं मिले वो पाने के लिए उत्सुक हैं....!!!
क्या वास्तविक कार्य पूरा हो सका.....केवल लैपटाप....टबलेट बाँट देने से केंद्र...राज्य सरकार गर यह सपना बुन रही की हमारा देश तकनीक की दुनिया मे एक नयी आग लगा देगा तो....ये सेखचिल्ली के सपने जैसा ही है....!!!
बोलते हुए थोड़ा सा दुख भी हो रहा पर फिर भी कह रहा हूँ...सैकड़ो बीटेक छात्र ऐसे भी हैं जिन्हे अगर मैं साफ पन्ना थमा दूँ तो पत्राचार खातिर एक एप्लिकेशन ना लिख पाएंगे....अब ये मैं स्थिति बुद्धिजीवी वर्ग की बता रहा....जो की समाज मे काफी पढे-लिखे माने जाते....!!
एक छोटी सी ट्रबल-शूटिंग की जगह पूरा सिस्टम फ़ारमैट कर डालते....ईमेल तक का खाता मुझसे बनाने को कहते....!!!
क्या यही हैं तकनीक की दुनिया के धुरंधर....अगर केंद्र-राज्य सरकार एक गठजोड़ से कुछ कम्प्युटर के छोटे मोटे ही संस्थान खोल देते तो वो ज्यादा ही लाभकारी होते...
पर वोट-बैंक उसका क्या....जनता बेवकूफ हैं...उसे तो चाहिए गोल-मटोल वादे....चंद दारू के बोतल....दो एक कंबल....बस इसके साथ वो जिसको ले आते वो उनकी के साबुन... नमक....चीनी पर आंच लगाकर सारे पैसे चूसते रहते....!!!
सोचिए आप...???
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
सेफ्टीपिन फॉर एंड्रॉइड
यह मैप बेस्ड एप्लीकेशन है, जिसमें यूजर अपने आसपास, ऑफिस या किसी जगह को सर्कल से मार्क कर सकते हैं और उन जगहों को सेफ्टी और सिक्योरिटी के आधार पर रेट कर सकते हैं....!!!
# इसमें इनफॉरमेशन को दूसरे यूजर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं. इसमें यूजर बता सकते हैं कि किसी रोड या किसी खास जगह पर स्ट्रीट लाइट है या नहीं. साथ ही वह इलाका कितना सेफ है, इसकी भी मार्किंग कर सकते हैं.
# इसके अलावा इसमें फोटो अपलोडिंग का भी ऑप्शन है और दूसरे यूजर्स उस पर कमेंट भी कर सकते हैं....!!!
# इसमें अनसेफ एरिया के लिए रेड, मॉडरेटली सेफ के लिए ऑरेंज और सेफ के लिए ग्रीन मार्किंग का ऑप्शन है....!!
# यूजर्स उस इलाके में हाल-फिलहाल हुए वाकयों का भी जिक्र कर सकते हैं....!!
# यूजर्स नजदीकी मेडिकल स्टोर और पुलिस स्टेशन की भी इनफॉरमेशन दे सकते हैं...!!!
# यूजर इस एप को प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं...!!!
- मिश्रा राहुल
ट्रांस मार्स इंजेक्शन....Trans-Mars Injection...!!!
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने भारतीय अंतरिक्ष-विज्ञान के इतिहास में 1 दिसम्बर, 2013 को एक और मील का पत्थर हासिल करते हुए मंगल ग्रह के लिए भेजे गए मार्स ऑरबिटर “मंगलयान” को उसकी मंगल की 300-दिन लम्बी यात्रा के लिए रवाना करने के लिए पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से निकालने में सफलता हासिल कर ली।
# पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण प्रभाव से मुक्त करने वाले इस महत्वपूर्ण चक्र को "ट्रांस मार्स इंजेक्शन" नाम से जाना जाता है....!!!
# इस चक्र के दौरान मंगलयान के 440 न्यूटन क्षमता के तरल इंजन को लगभग 22 मिनट के लिए चलाया गया जिससे यान के वेग में 648 मीटर प्रति सेकेण्ड की वृद्धि हो गई....!!!
- मिश्रा राहुल
Mandatory punching of PIN
# This is intended to make bank debit card transactions more secure...!!!
# The Reserve Bank of India (RBI) had extended the deadline for implementation of mandatory PIN punching at Point-of-Sales (PoS) and merchant outlets till 30 November 2013 following representation of banks....!!!
# According to the report of a RBI working group early cases of domestic counterfeit and skimming are being observed as far as debit cards are concerned....!!!
# Card skimming is the illegal copying of information from the magnetic strip of a credit/debit card....!!!
- Misra Raahul
विश्व एड्स दिवस:
विश्व एड्स दिवस पर आपको बताने के लिए हमारे पास दो अच्छी खबरें हैं।
# पहली ये कि भारत में एड्स के मरीज अब कम हो रहे हैं वो भी थोड़ी बहुत संख्या में नहीं, तीन साल के भीतर मरीजों की संख्या में करीब तीन लाख की गिरावट आई है।
# दूसरी अच्छी खबर ये है कि एड्स के इलाज की पुख्ता तकनीक अमेरिकियों ने ईजाद कर ली है। उम्मीद रखें कि आने वाले वक्त में एड्स का डर भाग जाएगा। फिलहाल भारत ने एड्स से जंग में जो जीत हासिल की है उसकी बात करते हैं।
- मिश्रा राहुल
Subscribe to:
Posts (Atom)