Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Sunday, December 1, 2013

लैपटाप का पेटंट


अभी राजस्थान से लैपटाप बाटने की खबर आई....एक छोटे से बच्चे के मुंह से पट्ट आवाज़ आई क्या अखिलेश राजस्थान के भी मुख्यमंत्री क्या...???
भाई विशाल ने सुझाया....लगता हैं मुलायम जी ने लैपटाप वितरण क्रिया का पेटंट करा रखा है....छोटे से बच्चे को तो मैं चुप करा दिया....नालायक....बेवकूफ कह कर पर....क्या यह प्रथा उचित है....!!!
जिन्हे लैपटाप मिल गए हैं वो बेंचने के लिए और जिन्हे नहीं मिले वो पाने के लिए उत्सुक हैं....!!!
क्या वास्तविक कार्य पूरा हो सका.....केवल लैपटाप....टबलेट बाँट देने से केंद्र...राज्य सरकार गर यह सपना बुन रही की हमारा देश तकनीक की दुनिया मे एक नयी आग लगा देगा तो....ये सेखचिल्ली के सपने जैसा ही है....!!!
बोलते हुए थोड़ा सा दुख भी हो रहा पर फिर भी कह रहा हूँ...सैकड़ो बीटेक छात्र ऐसे भी हैं जिन्हे अगर मैं साफ पन्ना थमा दूँ तो पत्राचार खातिर एक एप्लिकेशन ना लिख पाएंगे....अब ये मैं स्थिति बुद्धिजीवी वर्ग की बता रहा....जो की समाज मे काफी पढे-लिखे माने जाते....!!
एक छोटी सी ट्रबल-शूटिंग की जगह पूरा सिस्टम फ़ारमैट कर डालते....ईमेल तक का खाता मुझसे बनाने को कहते....!!!
क्या यही हैं तकनीक की दुनिया के धुरंधर....अगर केंद्र-राज्य सरकार एक गठजोड़ से कुछ कम्प्युटर के छोटे मोटे ही संस्थान खोल देते तो वो ज्यादा ही लाभकारी होते...
पर वोट-बैंक उसका क्या....जनता बेवकूफ हैं...उसे तो चाहिए गोल-मटोल वादे....चंद दारू के बोतल....दो एक कंबल....बस इसके साथ वो जिसको ले आते वो उनकी के साबुन... नमक....चीनी पर आंच लगाकर सारे पैसे चूसते रहते....!!!
सोचिए आप...???
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment