Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Monday, December 2, 2013

साइबर सुपारी


Cyber Supari: Pay an online fixer, demolish a reputation
वाह रे भारतवासी लोग.....तकनीक सीखते ही गलत इस्तेमाल करना कोई भारतियों से सीख ले....खोजी पत्रकारिता करने वाली वेबसाइट कोबरापोस्ट ने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल पर इनकी खाल नोच डाली है.....!!!

क्या है साइबर सुपारी???
*************************
# पैसे लेकर लोगों को बदनाम करने के लिए आईटी कंपनियां सुपारी लेती हैं।
# फेसबुक, ट्विटर और दूसरी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स का गलत इस्तेमाल इस काम के लिए किया जाता है।
# इसके लिए कुछ लाख से लेकर करोड़ों रुपए तक की डील होती है।
# कोबरापोस्ट ने अपने खुफिया कैमरे में ऐसी 22 कंपनियों का पर्दाफाश किया है।
# वो डाइनैमिक आईपी इतेमाल करके करते थे गुमराह।

मीडिया तो ऐसी होती थी जिसका नाम लेते ही एक निस्पक्ष चेहरा इंसानी मस्तिस्क पटल पर उभर आता था....पर क्या लोकतन्त्र का चौथा स्तंब माना जाने वाले मीडिया मे जंग लगने लगी है....!!!
पर इतने पर भी कोबरा पोस्ट ने वो एक बार फिर से कर दिखाया जो साबित करता हैं अब भी मीडिया मे कुछ ईमानदार लोग हैं.....आजकल तो बॅक टू बॅक मीडिया के चर्चे छाए ही रहते....चाहे वो जी-न्यूज़ के पत्रकारों की हलचल हो या फिर तहलका के दिग्गज नामी "तरुण तेजपाल"....!!

खैर जो भी हो पर आईटी कंपनियाँ का नीव अमेरिकी आउटसोर्सिंग बंद करने से इतना हिल गया की वो मोरल भूल कर इस स्तर तक गिरने की सोच ली....!!!
आखिर चुनाव मे आपने जीतना ही हैं तो सीधा सीधा युद्ध करे....बेहतरीन मनीफेस्टो बनाए और उसको लागू करे....जनता चुनेगी उसे ही जो होगा सही.....पीठ पीछे युद्ध तो वीरों की निशानी नहीं आप सीधे वार करिए.....!!!

थैंक्स तो "कोबरा पोस्ट" जो काम सरकार इतनी बड़ी आईटी डिपार्टमेंट लेकर नहीं कर पायी वो आपने कर दिखाया....!!!

- मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)

No comments:

Post a Comment