# उस समय नौसेना की प्रथा के अनुसार, हारी हुई सेना से, अपना गोला-बारूद ख़ाली करने की मांग की जाती थी जिससे वह उसका फिर इस्तेमाल न कर सके..!!
# जहाज़ों पर सात तोपें हुआ करती थीं क्योंकि सात की संख्या को शुभ माना जाता है और चूँकि समुद्र के मुक़ाबले धरती पर ज़्यादा बारूद रखा जा सकता था इसलिए जहाज़ की एक तोप के जवाब में किनारे से तीन तोपें दाग़ी जाती थीं....!!!
# मतलब 7x3=21 (सात गुणा तीन हुआ 21)...इस तरह 21 तोपों की सलामी की शुरुआत हुई...!!
# तोपों की सलामी देश का सर्वोच्च सम्मान समझा जाता हैं..!!
किसे कितनी तोपों की सलामी दी जाएगी इसका भी एक नियम था...!!
# पहले ब्रिटिश सम्राट को 101 तोपों की सलामी दी जाती थी जबकि अन्य राजाओं को 21 या 31 की....!!
# लेकिन फिर ब्रिटेन ने तय किया कि अंतरराष्ट्रीय सलामी 21 तोपों की ही होनी चाहिए. अमरीका में भी 21 तोपों की सलामी की प्रथा है...!!
No comments:
Post a Comment