# आगामी मार्च में सोनी का आने वाला जेड सीरीज का मोबाइल पूरी तरह से वाटरप्रूफ होगा। इसी के साथ सोनी का जेड सीरीज का मोबाइल गूगल के एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।
# जेड सीरीज मोबाइल पानी में पूरी तरह से डूबने के बाद भी उसी तरह से काम करेगा जैसे पानी से दूर रहने के दौरान। सोनी के एक्सपीरिया जेड सीरीज फोन को अमेरिका के लॉस वेगास स्थित एक शोरूम में लांच किया जा चुका है। मार्च में इसे दुनियाभर के बाजार में उतारा जाएगा।
# स्क्रीन साइज बड़ा होने के बाद भी इसकी बॉडी काफी स्लिम है। आइफोन के रेटिना डिस्पले के बाद पहली बार किसी फोन की स्क्रीन में इतना अधिक रिज्यूलूशन दिया गया है।इसकी पांच इंच की स्क्रीन में कंपनी ने इतने मेगा पिक्सल दिए हैं जितने 55 इंच के फुल एचडी फ्लैटस्क्रीन टीवी में होते हैं। फोन में क्वाडकोर प्रोसेसर है, जो इसकी परफारमेंस को बेहतरीन बनाता है। इसके अलावा इसमें हाइ रिज्यूलूशन 13 मेगापिक्सल कैमरा है।
No comments:
Post a Comment