# कुंभ पर्व हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु कुंभ पर्व स्थल- हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन और नासिक में स्नान करते हैं। इनमें से प्रत्येक स्थान पर प्रति बारहवें वर्ष इस पर्व का आयोजन होता है। हरिद्वार और प्रयाग में दो कुंभ पर्वों के बीच छह वर्ष के अंतराल में अर्धकुंभ होता है।
# इलाहाबाद की ख्याति दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थल की है। यहां संगम में स्नान के लिए हर साल माघ मेला, हर 3 साल पर कुंभ मेला, हर 6 साल पर अर्धकुंभ मेला और हर 12 साल पर पूर्णकुंभ मेला लगता है और हर 144 साल पर महाकुंभ मेला लगता है जिसमें दुनिया भर से करोड़ों लोग पहुंचते हैं।
# महाकुम्भ मेला 2013 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
27 (रविवार) जनवरी - पौष पूर्णिमा
6 फरवरी (बुधवार) एकादशी स्नान
10 फरवरी (रविवार) मउनी अमावस्या स्नान (मुख्य स्नान दिवस)
15 फरवरी (शुक्रवार) बसंत पंचमी स्नान
17 फरवरी (रविवार) रथ सप्तमी स्नान
18 फरवरी (सोमवार) भीष्म अष्टमी स्नान
25 फरवरी (सोमवार) माघी पूर्णिमा स्नान
# इलाहाबाद की ख्याति दुनिया भर में एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थल की है। यहां संगम में स्नान के लिए हर साल माघ मेला, हर 3 साल पर कुंभ मेला, हर 6 साल पर अर्धकुंभ मेला और हर 12 साल पर पूर्णकुंभ मेला लगता है और हर 144 साल पर महाकुंभ मेला लगता है जिसमें दुनिया भर से करोड़ों लोग पहुंचते हैं।
# महाकुम्भ मेला 2013 की महत्वपूर्ण तिथियाँ
27 (रविवार) जनवरी - पौष पूर्णिमा
6 फरवरी (बुधवार) एकादशी स्नान
10 फरवरी (रविवार) मउनी अमावस्या स्नान (मुख्य स्नान दिवस)
15 फरवरी (शुक्रवार) बसंत पंचमी स्नान
17 फरवरी (रविवार) रथ सप्तमी स्नान
18 फरवरी (सोमवार) भीष्म अष्टमी स्नान
25 फरवरी (सोमवार) माघी पूर्णिमा स्नान
No comments:
Post a Comment