उपग्रह जीसैट-7...!!!
अब तक यह तकनीक केवल अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन के पास थी. भारत छठां देश है, जो इस समूह में शामिल हो गया....!!
# इस उपग्रह के प्रक्षेपण का उद्देश्य भारत की समुद्री सीमा की निगरानी क्षमता में गुणात्मक सुधार करना है...!!!
# इस उपग्रह द्वारा अपनी जगह पर स्थिर रहकर कार्य किया जाना है. जो भी जहाज इसके दायरे में रहेगा, उससे इसका संपर्क बना रहेगा.
# इससे पूरे हिंद महासागर में नौसेना को अपने विभिन्न अंगों से सुरक्षित संचार में सहूलियत होनी है....!!!
विशेषताएं...!!# अत्याधुनिक संचार उपग्रह जीसैट-7 यूएचएफ, एस, सी और केयू बैंड के पेलोड उपकरणों से सुसज्जित है....!!!
# जीसैट-7 एक उन्नत किस्म का संचार उपग्रह है जो संचार प्रणाली से संबंधित विभिन्न तरह के आंकड़े और व्यापक सेवायें उपलब्ध करा सकेगा....!!!
# इस उपग्रह के पेलोड का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि वह भारतीय भूक्षेत्र सहित व्यापक महासागर क्षेत्र के बारे में संचार संबंधी सूचनायें उपलब्ध कराने में सक्षम है....!!!
# इस उपग्रह का निर्माण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने किया है....!!!
# इस उपग्रह को रूक्मिणी नाम दिया गया....!!!
# इसका निर्माण 185 करोड़ की लागत से किया गया. इसके लॉन्च में 470 करोड़ की लागत आई....!!!
# इस उपग्रह का वज़न दो हज़ार पचास किलोग्राम है. इसके निर्माण में भारत में विकसित तकनीक का इस्तेमाल किया गया....!!!
©नॉलेज-फ़ैक्टरी/मिश्रा राहुल
E-bomb....
The Defence Research and Development Organisation (DRDO) is developing an E-bomb which will emit electromagnetic shock waves that destroy electronic circuits and communication networks of enemy forces...!!!
# It will be a weapon that would explore the strong electromagnetic field generating a brief but intense or high power pulse of electromagnetic energy....!!!
# The electromagnetic shock wave from the bomb will destroy electronic circuits and communication network while paralyzing them in terms of radars, communication networking, information gathering sensors, controls and other electronic equipment..!!!
# The E-bomb would give an option to the military as the bomb can target the enemy's mobile targets, air defence systems, mobile or static radars, naval vessels with communication systems and even ill-shielded communication or electronic systems at a military base...!!
# The GPS-guided E-bombs would precede the conventional munitions for strategic air attacks and can cripple military units as weapons of electric destruction by releasing high voltage pulses...!!
Misra Raahul
(Bloggist and Writer)
=-> Warner Bros. Entertainment Inc.—also known as Warner Bros. Pictures since 1948, formerly known as Warner Bros. Studios, commonly referred to as Warner Bros. (spelled Warner Brothers during the company's early years), or simply WB—is an American producer of film, television, and music entertainment..=-> One of the major film studios, it is a subsidiary of Time Warner, with its headquarters in Burbank, California and New York..
=-> Warner Bros. has several subsidiary companies including..
# Warner Bros. Studios,
# Warner Bros. Pictures,
# Warner Bros. Interactive Entertainment,
# Warner Bros. Television,
# Warner Bros. Animation,
# Warner Home Video,
# New Line Cinema,
# TheWB.com, and
# DC Entertainment.
=-> Warner owns half of The CW Television Network.=-> Warner Bros. is a member of the Motion Picture Association of America..
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
Courtesy :- VishaaL MishrA (Page Owner)
Source :- Wikipedia..
=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=-=
विश्व का सबसे बड़ा अर्थशास्त्री हमारे देश का पीएम हैं फिर भी स्थिति इतनी डामाडोल....!!!
# हमारा आयात कम नहीं हो रहा है....क्योंकि जो हम आयात करते हैं उसमें से 33 फ़ीसदी कच्चा तेल है....हम अपने उपभोग का 80 फ़ीसदी तेल आयात करते हैं....!!!
# उसके बाद सोने का नंबर आता है....सोने के दाम भी बढ़ रहे हैं, यहां तक कि सरकार ने सोने के आयात पर प्रतिबंध भी लगा दिया, फिर भी लोग सोना खरीद रहे हैं...!!!
# वो इसलिए कि वह सोचते हैं कि सोने में उनका निवेश मुद्रास्फीति से ज़्यादा तेजी से बढ़ेगा....!!!
# अंग्रेजी में इसे मुद्रास्फ़ीति के खिलाफ़ बाड़बंदी कहते हैं......सोने में निवेश करने से चालू खाते का घाटा बढ़ता है...वाणिज्य घाटा बढ़ता है....!!!
# देश के इतिहास में पहली बार भारतीय उद्योगपति, पूंजीपति देश से बाहर निवेश कर रहे हैं. भारत में विदेशी पूंजी लगने के बजाय भारतीय पूंजी बाहर लग रही है. हमारे उद्योगपति देश में उद्योग लगाने को तैयार नहीं है वह विदेश में पैसा लगा रहे हैं....!!!
तो इस तरह देश एक आर्थिक विषचक्र में फंस गया है.
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
बीबीसी के एक लेख से उद्घृत
सच कहा गया हैं....यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानमं सृजाम्यहम्।।
परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे।।
हिन्दूओं का विश्वास है कि सृष्टि में सभी प्राणी पूर्वनिश्चित धर्मानुसार अपने अपने कार्य करते रहते हैं और जब कभी धर्म की हानि की होती है तो सृष्टिकर्ता धर्म की पुनः स्थापना करने के लिये धरती पर अवतार लेते हैं।
मुख्यतः आज तक सृष्टि पालक भगवान विष्णु नौ बार धरती पर अवतरित हो चुके हैं और दसवीं बार अभी होंगे।
# मत्स्य अवतार
# कुर्मा अवतार
# वराह अवतार
# नर-सिहं अवतार
# वामन अवतार
# परशुराम अवतार
# राम अवतार
# कृष्ण अवतार
# बुद्ध अवतार
# कलकी अवतारजय श्री कृष्ण जन्माष्टमी
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
टैग की परिभाषा....
जुकरबर्ग ने टैग इसलिए आपको थमाया हैं की आप अगर उस व्यक्ति की फोटो फेसबुक पर रख रहे तो आप उन्हे टैग कर सूचित करे....और इस टैग का ज़बरदस्त दुरुपयोग हो रहा हमारे देश मे....!!
आजकल टैग vs लाइक का युद्ध चल रहा....और इसी कारण से लोग उस मे विलीन हो गए....!!!
वो ये नहीं जानते की आप बिना वजह किसी और को अपनी ओर जबर्दस्ती आकर्षित कर रहे....और आप जाने अंजाने साइबर बुलिंग का अपराध कर रहे भारत मे अभी ये कानून उतना तगड़ा नहीं पर....आदत तो आदत हैं बदलेगी कहाँ सो आदत सुधारिए और खुश रहिए.....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
India World's Third Largest Internet User...!!!!
# India is the world’s third largest Internet user after China and USA.
# India has almost 74 million Internet users which is a 31 percent increase over March 2012.
# Three-fourths of its online population is under 35.
# The numbers are lower than other recent estimates, possibly reflecting ComScore’s methodology that only factors in PC and laptop-based Internet usage.
# The Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) registered the number of Internet subscribers in India at 164.81 million on 31 March 2013.
# Seven out of eight users were accessing the Internet from their mobilephones.
# While the comScore report puts mobile and tabled-based Internet traffic at just 14 percent of the total.
# Mobile phone based Internet usage is a major component of Indian Internet usage.
Misra Raahul
(Bloggist AnD Bloggist)
Colour Coded Strips.....!!!
State Government of Delhi on 21 August 2013 decided to introduce 11 different coloured strips for the three-wheelers based on the zones.
# Introduction of coloured strips will solve the major problem of refusal by auto drivers at night as they will not be able to refuse to take passengers to the area or zone they belong to....!!!
# The decision was taken by State Governmnet with various concerned departments and agencies including Delhi Police and Delhi Integrated Multi Modal Transit System...!!
# Once the colour coding comes into effect, autos of a particular zone will not be able to turn away passengers wishing to travel to the area in the night....!!!
# State Government also requested Delhi Traffic Police to evolve a mechanism to ensure safety of passengers and address complaints of overcharging and misbehaviour by auto-rickshaw drivers in the capital...!!!
Misra Raahul
(Bloggist AnD Bloggist)
हम अक्सर लोगो को दूसरों जैसा बनने की चाहत करते देख सुना हैं...पर मैं खुद इस बार का विरोधी हूँ...दुनिया नकल से ज्यादा अकल की पूजा करती....
दूसरों की नकल करने मे आप उसकी बस कार्बन काफी ही रह जाते....क्यूंकी प्रतिलिपियाँ अक्सर कूदे दान मे ही जाती हैं....सिर्फ मूल प्रति ही संरक्षित की जाती....!!!
संगीत का ही उदाहरण देते हैं....कितने गायक आते चले जाते छाप वही छोड़ता जिसकी आवाज़ सुरीली नहीं होने के बावजूद थोड़ीसी हटके होती....!!!
जैसे....बाबुल सुपरियो और कुमार सानु का उदाहरण लेते हैं....बाबुल की आवाज़ हु-ब-हु कुमार सानु से मिलती पर उनको शायद ही आजकल कोई जानता....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
समस्याओं का समावेश....
लोकतन्त्र का चिट्ठा पुरानी जिल्द ओढ़े बैठा हैं और उस पर भी अपराधियों के खून से लटपथ जनपथ की तस्वीर समेटे...!!!
इस हफ्ते की क्या कहे रेडियो मिर्ची की तरह बॅक तो बॅक धमाके से भरपूर...उधर मंत्रलाय मे चपरासी ने कोलगेट की फ़ाइल गायब कर दी...सरकार ने ये भी साफ कर दिया की देश हम जैसे विद्वान चलाएँगे सुप्रीम कोर्ट नहीं....और अपाधियों को दिल्ली एक्सप्रेस-2014 का टिकिट दिलाने के लिए मंत्रलाय आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा...!!!
हम भी तो पुराने चोट सहलाये की नए पर मरहम लगाए....प्याज़ के तड़के से पेट्रोल मे छप्पन भोग छन कर निकले भी तो उस खाने की कीमत 5 रुपया तो होगी नहीं....फिर भी सजग....अडिग....उम्मीदवासी हमारे भारत के नागरिक....दुबारा उसी सोने की लेप लगाए मिठाई चोरो की थाली मे परोस देंगे....!!!
देखते हैं कब तक करना होगा इन समस्याओं का समावेश....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
internet.org....
The initiative Started by social-networking giant Facebook announced joining hands with six other technology companies
# Nokia, Samsung, Ericsson, Opera, MediaTek and Qualcomm to launch a new global initiative to make Internet access affordable for people across the globe....!!!
# The initiative of these seven technology giants will seek to collaborate on developing lower-cost, higher-quality smartphones and deploying Internet access in underserved communities who has no access to Internet.....!!!
# The move comes a few weeks after Internet search giant Google announced its ‘Project Loon’....a balloon-mounted Internet access service that is expected to help provide Internet access to rural and remote areas.....!!!
# The founding members of Internet.org will develop joint projects, share knowledge, and mobilise industry and governments to bring the world online....!!!
#internet_org #misraraahul
https://www.facebook.com/er.rahulmisra
Source:Internet
Telangana
# It will be the 29th state of India...!!!
# The new Telangana state would comprise the 10 districts...!!!
# Hyderabad, Adilabad, Karimnagar, Khammam, Mahaboobnagar, Medak, Nalgonda, Nizamabad, Rangareddy and Warangal....!!!
# Hyderabad will be joint capital of Andhra Pradesh and Telangana atleast for10 years...!!!
# 20% of Indian coal reserves will come under Telangana and also of mica and bauxite...!!!
# Out of 42 Lok Sabha seats and 294 Assembly seats in Andhra Pradesh....It will jave 17 Lok Sabha seats and 119 state assembly seats...!!!
# The two major Rivers Krishna and Godavari flew through the region...!!!
misra raahul
(Bloggist and Writer)
Bharat Ratna# 1st Indian to be awarded the Bharat Ratna....C Rajagopalachari
# 1st Bharat Ratna Awardee to become the President of India....Dr. S. Radhakrishnan
# 1st person to be awarded the Bharat Ratna posthumously....Lal Bahadur Shastri
# 1st Scientist to be awarded the Bharat Ratna....CV Raman
# 1st and only Industrialist to be awarded the Bharat Ratna....JRD Tata
# 1st woman to be awarded the Bharat Ratna....Mrs. Indira Gandhi
misra raahul
(Bloggist and Writer)
एकीकृत लाइसेंस (Unified Licence) व्यवस्था
मुख्य दिशानिर्देश:
# इस व्यवस्था के अंतर्गत सबसे खास बात यह होगी कि इसमें स्पेक्ट्रम को परिचालन परमिट से अलग कर दिया गया है...!!!
# इसके साथ ही टेलीकाम कम्पनियों को इस व्यवस्था के अंतर्गत किसी भी तकनीक का इस्तेमाल करते हुए दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने की छूट दी गई है...!!!
# टेलीकाम कम्पनियां इंटरनेट टीवी सेवाएं भी प्रदान कर सकेंगी...!!!
# कम्पनियों को अपने सर्किल के बाहर भी रोमिंग सेवाएं देने की छूट दी गई है, लेकिन कम्पनियों को ऐसे इलाकों में ग्राहक बनाने की इजाजत नहीं दी गई है
नए लाइसेंस 20 साल के लिए वैध रहेंगे और अगले 10 सालों के लिए इनका नवीनीकरण कराया जा सकेगा...!!!
# लाइसेंस फीस के तौर पर टेलीकाम कम्पनियों को अपनी आय की आठ प्रतिशत रकम देनी होगी...!!!
# टेलीकाम कम्पनियों के मौजूदा परमिट की अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें नई नई टेलीकाम नीति के तहत ही परमिट प्रदान किए जायेंगे...!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट और लेखक)
www.knowledgefactory.in
इनसेट-3डी:
उपग्रह इनसेट-3 डी उपग्रह को यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी के एरियन-5 (VA214) राकेट से प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह की खासियत है इसमें लगा सिक्स-चैनल इमेजर जो पृथ्वी के मौसम के ज़्यादा बेहतर चित्र ले सकता है। इसकी क्षमता कल्पना-1 तथा इनसैट-3A नाम के दो उपग्रहों से अधिक है, जो पिछले लगभग एक दशक से मौसम सम्बन्धी आंकड़े प्रक्षेपित कर रहे हैं...!!
मुख्य तथ्य:
# इनसेट-3 डी द्वारा वातावरण में सतह से शिखर तक तापमान और नमी तथा ओजोन की मात्रा का पूरा विवरण देते हुए मौसम की निगरानी की जानी है...!!
# इनसेट-3 डी में नया 19 चैनल का साउंडर लगा है, जिसे इसरो ने किसी उपग्रह में पहली बार भेजा है....!!
# इनसेट 3 डी का वजन 2060 किलो है....!!
# इस पर इमेजर, साउंडर, डाटा रिलो ट्रांसपोंडर और सैटेलाइट एडेड सर्च एंड रेस्क्यू जैसे चार पेलोड लगे हुए हैं....!!
# इस पर लगा 6 चैनल वाला इमेजर पृथ्वी के मौसम संबंधी चित्र ले सकता है....!!
# इनसेट-3डी पर लगा तीसरा पैलोड डाटा रिले ट्रांसपोंडर द्वारा मौसम विज्ञान, जल विज्ञान और समुद्र विज्ञान संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराए जाने हैं. इससे मौंसम संबंधी सटीक भविष्यवाणियां की जा सकेंगी....!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट और लेखक)
www.knowledgefactory.in
सुजाता सिंह:
भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी सुजाता सिंह ने भारत के "विदेश सचिव" का पद 1 अगस्त 2013 को ग्रहण किया. सुजाता सिंह ने रंजन मथाई का स्थान लिया. रंजन मथाई 31 जुलाई 2013 को सेवानिवृत्त हो गए. सुजाता सिंह का कार्यकाल 2 वर्ष के लिए निर्धारित है.
# वह 1976 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) की अधिकारी हैं.
# सुजाता सिंह इससे पहले जर्मनी में भारत की राजदूत थीं...!!
# चोकिला अय्यर और निरूपमा राव के बाद सुजाता सिंह विदेश सचिव बनने वाली तीसरी महिला हैं. ...!!
# सुजाता सिंह पूर्व आईबी प्रमुख टीवी राजेश्वर की पुत्री हैं....!!
# वह पूर्व सचिव (पूर्वी क्षेत्र) संजय सिंह की पत्नी हैं जो अप्रैल 2013 में सेवानिवृत्त हुए हैं....!!
# सुजाता जुलाई 2014 में सेवानिवृत्त होने वाली थीं लेकिन उनके कार्यकाल में 2 वर्ष की वृद्धि की गई....!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट और लेखक)
www.knowledgefactory.in
...IBM 305 RAMAC...
# RAMAC:- Random Access Method of Accounting and Control..
# Introduced in 1956 by IBM...
# Inventor was Reynold Johnson...
# Only for commercial use...
# Size of Platters:- 50-24 inches to store 5 MB data...
# Its cost was roughly $35000 per year to lease or $7000 per MB per year...
# It was very bulky(in tons) and transported by helicopters or areoplanes....
admin:- suraj mishra
Raghuram Govind Rajan, the Chief Economic Adviser was on 6 August 2013, appointed as the Governor of the Reserve Bank of India (RBI) for a time period of three years, i.e., till 2016. He succeeds D. Subbarao who demits the office on 4 September 2013. He will be the 23rd Governor of RBI.
About Raghuram Govind Rajan
# Raghuram Govind Rajan was born on 3 February 1963..!!
# He is 50 years of age and so far, he is the youngest person to become the Governor of the Central Bank of India...!!
# He is known for predicting the economic crisis of 2008...!!
# He is an alumnus of IIT-Delhi and IIM-Ahmedabad. He received his Doctorate degree from the Massachusetts Institute of Technology (MIT)...!!
# He also remained Eric J. Gleacher Distinguished Service Professor of Finance at the University of Chicago's Booth School of Business..!!
# He is the visiting professor for Swedish Parliamentary Commission, World Bank and Federal Reserve Board...!!
# Formerly, he also served as the president of the American Finance Association...!!
# He remained a chief economist of the International Monetary Fund (IMF)..!!
misra raahul
(Bloggist and Writer)
66 वर्षो की सिलवटें:
कभी कभी ये सोचता मैं....क्या यह वही भारत है जो 66 साल बाद भी डांवाडोल मुद्रा और भीषण गरीबी से जूझता आ रहा है.....और जहां जश्नोगुबार, ललकार और हुंकार के समांतर उतना ही गहरा अवसाद और सन्नाटा फैला हुआ है.....ये इतने सारे बरस तरक्की और उधेड़बुन, जश्न और उदासी का बड़ा कोलाज बनाते है.....!!!
विमानवाहक युद्धपोत विक्रांत का अनावरण.....पुंछ में भारतीय सैनिकों पर हमला और किश्तवाड़ में दंगा...एक देश की आजादी के 66 साल के सफर का एक कदम आगे दो कदम पीछे इन घटनाओं में नजर आता है....!!
5 अरब डॉलर की लागत से बना विक्रांत...बताते हैं भारत को दुनिया के उन चुनिंदा देशों में ले आया है जिनके पास अपना ऐसा युद्धपोत है....दक्षिण एशिया तो छोड़िए समूचे एशिया महाद्वीप में भारत की सैन्य सामर्थ्य ने ऊंची छलांग लगा ली है....!!!
पर काश ये 5 अरब डॉलर 66 साल के मौके पर देश के अत्यन्त पिछड़े और गरीब तबकों में चले जाते तो उनका जीवन स्तर सुधर जाता....वो भी तो भर सके उड़ान उन रंग बिरंगे जहाज़ो से...!!!
हिंदी कवि "रघुबीर सहाय" ने अपनी एक कविता में पूछा थाः
राष्ट्रगीत में भला कौन वह
भारत भाग्य विधाता है....
फटा सुथन्ना पहने जिसका
गुन हरचरना गाता है...!!!
जय हिन्द//मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)
आंकड़े स्त्रोत:इंटरनेट
मिलन लुथरिया....का कमाल तो दिखा नहीं....!!!
पर हाँ रजत अरोड़ा की कलम ने जरूर जान फूँक दिया....तभी तो आजकल युवाओं की जुबान पर बिस्मिल्लाह ही बिस्मिल्लाह हैं....!!!
वैसे तो फिल्म के सभी गाने जान दार हैं....कभी रातों की चुगलियाँ सुना रहे जावेद अली गुनगुना रहे....तो सुनिधि भी अपनी ख्वाइशें बयान कर दी....!!!
बड़े अदब से प्यार के सवाल पूछते आ रहे तैयब अली कोई बता उनके उत्तर....!!!
प्रीतम बाबू की बात क्या कहे उनके बालो के साथ साथ उनके गाने भी स्टाइलिश होते जा रहे....!!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगिस्ट एवं लेखक)
Union Government to launches Bharat Mobile Scheme....The Union government of India planned to launch Bharat Mobile Scheme under which one member of every rural household who has completed 100 days of work under MGNREGA can get free mobile device.
# The new scheme is aimed at empowerment. The mobile may be
provided per household preferably to a woman and the handset will come with a three-year warranty...!!
# The mobile device for The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act workers will be nontransferable as it will also be customized for transfer of benefits of different government programmes like direct cash transfers scheme....!!
# According to initial proposal, selected telecom operators will be asked to provide mobile devices....!!
# Distribution would be done by the service providers in coordination with district administration....!!
# The mobile numbers in the device is expected to work as first level authentication to identify and inform the beneficiary of scheme, sources said...Around 5 crore households have been provided work in year 2012-13....!!
# The proposal for Bharat Mobile Scheme was mooted by Planning
Commission of India...!!
भारत मे इंजीनियरो की दुर्दशा क्यूँ....???
**************************
# हम प्रैक्टिस नहीं करते रटते रहते हैं ताकि एक्जाम क्लियर कर सके....!!!
जैसे एमबीबीएस और लॉं के छात्र करते हैं...अरे हम तो नवाब हैं प्रैक्टिस कहाँ करेंगे...हमे तो चाहिए बस नौकरी का टिकिट... हम ज्ञान के लिए कम नौकरी खातिर ज्यादा प्रयासरत रहते...!!!
# घर पर बैठे गार्जियन का हर वक़्त प्लेसमेंट का दबाओ...!!
इंडस्ट्री को चाहिए प्रकटिकल छात्र और यहाँ तो तीसरे वर्ष पहुँचते-पहुँचते घर से तार जुडने लगते की कितनी सैलरी हैं प्लेसमेंट हुआ की नहीं और भी बहुत कुछ....!!!
# टीचरो की दुर्व्यवस्था...!!
यहाँ तो टीचर अपने मन से कम धन के अभाव के कारण ज्यादा उपस्थित रहते फिर उनका मन धन मे और बच्चो का भविष्य अंधकार मे घुस जाता... यूके मे टीचर के पास इंडस्ट्री के अनुभव होते जो वे छात्रो से बांटते हैं....!!!
# किताब या इंजीन्यरिंग...!!
यहाँ मूल्यांकन पद्धति किताबों पर आधारित हैं और छात्र वही करता...अच्छे अच्छे अंक तो ले आता पर वजूद कुछ ना रहता...
बाहर किताब एक साधन हैं बस यही कुछ 25 फीसदी हिस्सा बाकी समय छात्र इंडस्ट्री एप्लिकेशन देखते रहता....!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट और लेखक)
(प्रोफेसर शेखर शनयाल के भाषण का कुछ अंश)