Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, August 21, 2013

INSAT 3D


इनसेट-3डी:
उपग्रह इनसेट-3 डी उपग्रह को यूरोपियन अंतरिक्ष एजेंसी के एरियन-5 (VA214) राकेट से प्रक्षेपित किया गया। इस उपग्रह की खासियत है इसमें लगा सिक्स-चैनल इमेजर जो पृथ्वी के मौसम के ज़्यादा बेहतर चित्र ले सकता है। इसकी क्षमता कल्पना-1 तथा इनसैट-3A नाम के दो उपग्रहों से अधिक है, जो पिछले लगभग एक दशक से मौसम सम्बन्धी आंकड़े प्रक्षेपित कर रहे हैं...!!

मुख्य तथ्य:
# इनसेट-3 डी द्वारा वातावरण में सतह से शिखर तक तापमान और नमी तथा ओजोन की मात्रा का पूरा विवरण देते हुए मौसम की निगरानी की जानी है...!!
# इनसेट-3 डी में नया 19 चैनल का साउंडर लगा है, जिसे इसरो ने किसी उपग्रह में पहली बार भेजा है....!!
# इनसेट 3 डी का वजन 2060 किलो है....!!
# इस पर इमेजर, साउंडर, डाटा रिलो ट्रांसपोंडर और सैटेलाइट एडेड सर्च एंड रेस्क्यू जैसे चार पेलोड लगे हुए हैं....!!
# इस पर लगा 6 चैनल वाला इमेजर पृथ्वी के मौसम संबंधी चित्र ले सकता है....!!
# इनसेट-3डी पर लगा तीसरा पैलोड डाटा रिले ट्रांसपोंडर द्वारा मौसम विज्ञान, जल विज्ञान और समुद्र विज्ञान संबंधी आंकड़े उपलब्ध कराए जाने हैं. इससे मौंसम संबंधी सटीक भविष्यवाणियां की जा सकेंगी....!!
मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट और लेखक)
www.knowledgefactory.in

No comments:

Post a Comment