Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Saturday, November 30, 2013

टेलीविशन रेटिंग प्वाइंट्स:


टीआरपी एक कसौटी है जो एक चैनल या कार्यक्रम की लोकप्रियता इंगित करती है और यह डाटा विज्ञापनदाताओं के लिए बहुत उपयोगी है.....!!!
# INTAM (इंडियन टेलिविशन आडिएंस मेशरमेंट) ही एकमात्र इलेक्ट्रॉनिक रेटिंग एजेन्सी भारत में काम करती है....!!!
# INTAM टीआरपी की गणना के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल करती है. पहली आवृत्ति की निगरानी है, जहाँ 'पीपल मीटर्स' को नमूने घरों में स्थापित किये जाते हैं और ये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परिवार के सदस्यों द्वारा देखा जाने वाला चैनल के बारे में डाटा लगातार रिकॉर्ड करते हैं. 'पीपल मीटर' एक कीमती उपकरण है, जो विदेशों से आयात किया जाता है. यह चैनल की आवृत्तियों को पढ़ता है, जो बाद में, चैनल के नामों में डीकोड किया जाता है और यह एजेंसी राष्ट्रीय डाटा तैयार करता है जो इन नमूने घरों के रीडिंग पर आधारित है.लेकिन इस तकनीक में एक दोष है, क्योंकि केबल आपरेटरों अक्सर घरों में संकेत भेजने से पहले विभिन्न चैनलों की आवृत्तियों को बदलते रहते हैं. एक चैनल को अगर एक निश्चित आवृति के अनुसार पढ़ा गया तो यह गुमराह कर सकती है यदि पूरी भारत में एक ही डाउन लिंकिंग आवृति क्यों न हो.
# दूसरी तकनीक अधिक विश्वसनीय है और भारत में अपेक्षाकृत नई है.तस्वीर मिलान तकनीक में पीपल मीटर लगातार उस तस्वीर के छोटे हिस्सों को रिकार्ड करता जाता है जिसे एक निश्चित टेलीविशन में देखा जा रहा है.इसके साथ-साथ यह एजेन्सी सभी चैनलों के डाटा को भी छोटे तस्वीर के अंश के आकार में रिकार्ड करती है. नमूने घरों से जो डाटा एकत्र किया गया है उसे बाद में मुख्य डाटा बैंक से मिलान करते हैं ताकि चैनल के नाम की व्याख्या कर सकें. और इस तरह राष्ट्रीय दर्ज़ा का उत्पादन होता है....!!!
- मिश्रा राहुल

मर्फी रेडियो


मर्फी रेडियो वेलव्यं गार्डन सिटी, इंग्लैण्ड में स्थित रेडियो और टेलीविजन निर्माता कंपनी थी।
# इसकी स्थापना 1929 में फ्रैंक मर्फी और ई॰जे॰ पॉवर ने की थी।
# 1937 में मर्फी ने कंपनी छोड़ दी और दूसरी कंपनी में काम करने चले गये। उनका 65वर्ष की आयु में 1955 निधन हो गया।
# इस रेडियो ने भारत में फ़िल्म बर्फी! के कारण खुब नाम कमाया। एक पुराना मर्फी रेडियो अंग्रेज़ी फ़िल्म लाइफ ऑफ़ पाई में भी दिखाया गया है।
- मिश्रा राहुल

Google Chrome Beta


Google officially announces Chrome 32 beta.....
# Google today officially announced the Chrome 32 beta that includes indicators for tabs making noise....automatic blocking of malware and more....!!!
# Google has announced the release of Chrome 32 beta for Windows, Mac and Linux...!!!
# It comes bundled with new features such as tab indicators, a fresh look for Windows 8 Metro mode and automatic blocking of malware downloads...!!!
- Misra Raahul
(Bloggist n Writer)

inext Vs compact


जहाँ तक इस तुलना का सवाल हैं 1942 मे जागरण तो 1948 मे अमर उजाला.....शुरुआत दोनों की काफी करीबी थी पर.....1948 मे अमर उजाला महज़ चार पन्नो का अखबार छापता था....पर दैनिक ने शुरुआत से ही अच्छी पकड़ बनाई थी......!!!
गौतलब हैं की छोटे अखबारों की दुनिया मे "इनेक्स्ट" दैनिक जागरण समूह का अखबार हैं....वहीं "कॉम्पैक्ट" अमर उजाला समूह का....!!!
पर जहाँ तक गोरखपुर का सवाल हैं यहाँ लोगों के हाथों मे आप "इनेक्स्ट" की जगह "कॉम्पैक्ट" देखेंगे....वजह साफ हैं....गोरखपुर के लोग bilingual newspaper मे विश्वास नहीं रखते.....या यूं कहे उन्हे अंग्रेजी मे तकलीफ होती.....!!!
उन्हे समाचारों को वर्गीकृत स्वरूप मे देखने मे उतने सहज नहीं हो पाते....उसपे बीच बीच मे जो अंग्रेजी के शब्द टपक पड़ते वो उनको चोट पहुंचा जाते.....
और उनको १ रुपए मे ही वो सारी खबरें चाहिए जो की बड़े वर्जन मे होते.....सो इनेक्स्ट बस आज युवाओं के हाथों तक ही सीमित रह गया हैं....!!!
खैर यह मेरा व्यक्तिगत नज़रिया और संपलिंग हैं वो भी एक छोटे गोरखपुर के दायरे मे हो सकता हैं मेरा अनुमान सत्य ना हो पर....मैं जब भी स्टॉल पर जाता तो दोनों लेके आता.....!!!
खैर आप अपनी राय कमेंट बॉक्स मे दर्ज़ करा सकते हैं....साथ अपने ज़िले का नाम लिखना ना भूले.....!!!
- मिश्रा राहुल (फ्रीलांसर लेखक)
ग्राफिक्स: Vishaal Mishra

Rapid Metro Service


गुड़गाँव में रैपिड मेट्रो सेवा (Rapid Metro Service) की शुरूआत की गई जिसके द्वारा दिल्ली मेट्रो के यात्री गुड़गाँव के 6 प्रमुख स्थलों के साथ जुड़ जायेंगे।
# यह रैपिड मेट्रो परियोजना – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HUDA) तथा आईएल एण्ड एफएस रेल लिमिटेड – IL&FS Rail Ltd दो उपक्रमों के बीच सार्वजनिक-निजी भागीदारी में स्थापित हुई परियोजना है...!!!
# उल्लेखनीय है कि रैपिड मेट्रो के सेवा का समय दिल्ली मेट्रो के सेवा समय को ध्यान में रखकर निर्धारित किया जायेगा ताकि यात्री लूप सेवा का इस्तेमाल किए बिना आसानी से आपस में जुड़ सकें...!!!
# इस परियोजना में जहाँ कुल 6 स्टेशन गुड़गाँव में स्थापित किए जायेंगे वहीं शंकर चौक स्टेशन का काम अभी पूरा नहीं हुआ है जोकि जल्द पूरा किए जाने की संभावना है....!!!
- Misra Raahul

ऊषा अनंतसुब्रह्मण्यम:


# ऊषा अनंतसुब्रह्मण्यम भारत के पहले पूर्णतया महिलाओं के लिए संस्थापित किए जा रहे पहले बैंक भारतीय महिला बैंक (BMB) की पहली अध्यक्षा तथा प्रबंध निदेशक नियुक्त की गयी (Chairperson and Managing Director)....!!!
# अपनी नियुक्ति से पहले वे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की कार्यकारी निदेशक (Executive Director) के पद पर कार्यरत थीं....!!!

भारतीय महिला बैंक:
**************
# भारतीय महिला बैंक भारत का पहला महिला बैंक है। इस बैंक का मुख्यालय दिल्ली में होगा...!!
# 19 नवंबर 2013 को मुंबई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी इस बैंक का उद्घाटन करेंगे।
# प्रारंभ में कोलकाता, चेन्नई, अहमदाबाद और गुवाहाटी सहित कुल सात शाखाएं होंगी। 31 मार्च 2014 तक 25 शाखाएं खोलने का प्रस्ताव है....!!!

- मिश्रा राहुल
(फ्रीलांसर लेखक)

Microsoft Surface


Microsoft Surface is a series of tablets designed and marketed by Microsoft..!!!
# Surface was the first major initiative by Microsoft to integrate its Windows operating system with its own hardware....!!!
# Surface was designed to be the one device for everything in your life.....!!!
# Every Surface offers ports, Office compatibility, and Covers. Whatever you want to imagine, create, and share.....Surface makes it possible to do it all....!!

New Backlit Covers:
***************
The newest Touch and Type Covers are backlit. With illuminated keys, you can work and play in even more places day or night....!!!

Surface for business:
****************
Whether you’re a small startup or a global enterprise with offices around the world, Surface can help you stay ahead anytime, anywhere....!!!

- Misra Raahul
(Freelancer Writer)

Graphics Desinging: Vishaal Mishra

मारिया गैबरिला इसलर


# वेनेजुएला की सुंदरी मारिया गैबरिला इसलर (Maria Gabriela Isler) ने को मास्को में आयोजित मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में वर्ष 2013 का मिस यूनीवर्स खिताब जीत लिया...!!!
# उन्होंने 85 अन्य देशों को सुंदरियों को पराजित करते हुए इस प्रतियोगिता में एक बार फिर वेनेजुएला का दबदबा कायम रखा...!!!
# उल्लेखनीय है कि वेनेजुएला की धाक इन प्रतियोगिताओं में लगातार बनी हुई है....!!!
# गैबरिला इसलर की जीत के साथ वेनेजुएला की संदरियों ने अभी तक सात मिस यूनीवर्स खिताब जीते हैं ....!!!
# इस प्रतियोगिता में स्पेन की सुंदरी पेट्रीशिया राड्रिग्स (Patricia Rodriguez) को दूसरा स्थान मिला जबकि इक्वाडोर की कान्स्टेन्ज़ा बाएज (Constanza Baez) को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा...!!!
# वहीं भारतीय सुंदरी मानसी मोघे शीर्ष 10 में तो स्थान बनाने में कामयाब रहीं लेकिन वे शीर्ष 5 में नहीं पहुँच पाईं...!!!
# यह मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता का 62वां संस्करण था तथा इसका आयोजन पहली बार रूस में हुआ....!!!
- मिश्रा राहुल
(फ्रीलांसर लेखक)

Tarla Dalaal:RIP


तरला दलाल भारत की एक प्रख्यात भोजन लेखिका व रसोइया थीं। 
# इन्होंने खाना पकाने के कई कार्यक्रमों जैसे तरला दलाल शो व कुक इट अप विद् तरला दलाल की मेज़बान की थी।
# हालांकि यह कई प्रकार के व्यंजनों और स्वस्थ खाना पकाने की विधियों के बारे में लिखती थीं, परन्तु भारतीय व्यंजनों, विशेष रूप से गुजराती व्यंजनों में इनकी विशेषज्ञता थी।
# वर्ष 2007 में इन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।
# 6 नवम्बर 2013 को दिल का दौरा पड़ने से इनका निधन हो गया था।
- मिश्रा राहुल
(फ्रीलांसर लेखक)

Fertilizer Corporation of India Limited:


# Fertilizer Corporation of India Limited is a Public Sector Undertakingin India under administrative control of the Department of Fertilizers, Ministry of Chemicals andFertilizers....!!!
# The company began in 1961 when the government consolidated several state run fertilizer companies into a single business....!!!
# National Fertilizers Company Ltd began as a unit of FCI in 1965....!!!
# FCI was declared "sick" in 1992, and in 2002 the government initiated actions to begin closing the company...!!!
# The company has been seeking to restart operations and as of May 2010 had received initial approvals of a government loan forgiveness plan which would allow operations to restart in five of its units...!!!
# In the mid 1990s, the company had employed 28,000 people and was one of the largest public sector companies of India
Units:
1. Gorakhpur
2. Sindri
3. Ramgundam
4. Talwar
5. Jodhpur
- Misra Raahul
(Freelancer Writer)

CNR Rao-Bharat Ratna:


रसायनशास्त्री आईआईटी कानपुर मे फेकल्टी रहे सी. एन. आर. राव को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की घोषणा की गई है...!!!
# राव प्रधानमंत्री की वैज्ञानिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष हैं,
@ राव देश के प्रख्यात वैज्ञानिक हैं, तथा ठोस अवस्था एवं पदार्थ रसायन के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय रसायनशास्त्री के रूप में ख्यातिलब्ध हैं...!!
# पाच से ज्यादा दशक से सक्रिय श्री राव के 1,400 शोध पत्र और 45 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं...!!!
# विश्व की प्रमुख वैज्ञानिक अकादमियों ने उन्हें सदस्यता एवं फेलोशिप प्रदान कर उनके योगदान को मान्यता प्रदान की है...!!

अब्दुल्ला यामीन – Abdulla Yamin


अब्दुल्ला यामीन मालदीव के छठवे राष्ट्रपति बनने में सफल हुये.... !!
# अब्दुल्ला यामीन मालदीव के पूर्व तानाशाह राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के चचेरे भाई और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) के नेता हैं
# दूसरे दौर के मतदान में उन्होंने अपने प्रतिद्वन्दी पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को एक नजदीकी मुकाबले में पराजित किया।
# इस चुनाव में यामीन को जहाँ 51.39% मत प्राप्त हुए वहीं नशीद को शेष 48.61% मत मिले।
# उल्लेखनीय है कि ज़्यादातर राजनीतिक विशलेषक इस चुनाव में मोहम्मद नशीद की जीत का अंदाजा लगा रहे थे, जिन्होंने पहले दौर के मतदान में सर्वाधिक मत प्राप्त किए थे।
# इस प्रकार अब्दुल्ला यमीन की जीत को अप्रत्याशित ही माना जा रहा है।
# इस जीत के बाद यामीन ने 17 नवम्बर, 2013 को मालदीव के छठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली तथा उन्हें देश के मुख्य न्यायाधीश अहमद फैज ने शपथ दिलाई।
# इसी के साथ मालदीव में पिछले दो साल से चले आ रहे राजनीतिक अस्थिरता के माहौल का भी पटाक्षेप हो गया।

Sachin Vs Dhyan Chand:


No match at all....Sachin awarded, what about Dhyan Chand?
ithink people haven't seen playing of him....but what History speaks is amazing and at those time all historians were of west nd not wants to appreciate Indians but they've done it...means surely Major Dhyan Chand was amazing sensation those days...
Even as Sachin was conferred with the Bharat Ratna, the chorus is growing for another legend Dhyan Chand also to be recognised for his contribution. The late Dhyan Chand, who was India's first truly global sporting icon, was tipped to be conferred the award only for a last minute change of mind....!!
Well Our Knowledge Factory Team Member is still divided on this opinion....!!!
-Misra Raahul....
(Freelancer Writer)

Nokia Music Apps Coming To iOS And Android Via HTML5 Apps


Nokia is planning to release HTML5 versions of their Music app for iOS and Android platforms. They even posted some screenshots of the upcoming Nokia Music HTML5 app in action. Find it after the break. Just like how Nokia has decided to keep HERE Maps platform with themselves, there is a possibility that Nokia will try to retain Nokia Music service after the acquisition.

Platform support:
1. Microsoft Windows
2. MAC OS X
3. iOS
4.Android

1. Australia,
2. Austria,
3. Brazil,
4. Finland,
5. France,
6. Germany,
7. India,
8. Ireland,
9. Italy,
10. Mexico,
11. Netherlands,
12. Norway,
13. Poland,
14. Portugal,
15. Singapore,
16. South Africa,
17. Spain,
18. Sweden,
19. Switzerland,
20. United Arab Emirates and
21. The United Kingdom.
Today (Nov 2013) its available in 43 countries

-Ravi Shankar Vishwakarma

CAPTCHA:


Captcha refers to Completely Automated Public Turing Test to differentiate between computers and humans.
# A Captcha Security Code is an image of letters that a person must type in to match the Captcha image they see.
# It is a type of challenge response test used in computing to ensure that the response is not generated by a computer.
# This code was created to stop automated computer spam robots from filling out forms and harvesting email addresses and then sending out spam emails.
# Only a human can type out a code he sees correctly, an automated computer programme cannot....!!!
- Misra Raahul
(Freelancer Writer)

भारतीय महिला बैंक (BMB)


भारत के पहले पूर्णतया महिलाओं के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय महिला बैंक (BMB) की शुरुआत इसकी पहली शाखा का उद्घाटन कर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 नवम्बर, 2013 को की।
# इस पहली शाखा का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा मुम्बई के नरीमन प्वाइंट में स्थित एयर इण्डिया टावर्स में किया गया...!!
# इस बैंक की शुरुआत 7 स्थानों पर स्थित शाखाओं से की जा रही है।
# ये सात शाखाएं – मुम्बई, चेन्नई, कोलकाता, गुवाहाटी, बैंगलौर, अहमदाबाद और लखनऊ में स्थित हैं।
# इसके बाद दिल्ली और इंदौर में भी बैंक की शाखाएं स्थापित की जायेंगी, जहां विधानसभा चुनावों के चलते लागू चुनाव आचार-संहिता के चलते ये शाखाएं अभी नहीं खोली जा सकती हैं।
# योजना है कि आगामी 4 माह के भीतर इस बैंक की शाखाओं की संख्या 25 तक पहुँचाई जाय तथा इसके बाद प्रत्येक वर्ष 75 शाखाएं जोड़ी जाएं।
# बैंक की प्रारंभिक पूँजी 1,000 करोड़ रुपए है
मिश्रा राहुल
(फ्रीलासंर लेखक)

मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट की 9 दिलचस्प बातें....!!!


गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देश के पहले उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विशालकाय मूर्ति के निर्माण का शिलान्यास किया।
सरदार पटेल की स्मृतियों को समर्पित इस मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का नाम दिया गया है। पढ़िए, इस मूर्ति से जुड़े कुछ रोचक तथ्य-
# गुजरात सरकार का दावा है क‌ि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इसकी ऊंचाई 182 मीटर होगी।
# ये मूर्ति अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से दोगुनी ऊंची होगी। स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऊंचाई 93 मीटर है।
# स्टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का निर्माण टर्नर कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जाएगा। ये कंपनी दुबई स्थित दुनिया की सबसे ऊंची इमारत 'बुर्ज खलीफा' के निर्माण में भी शामिल थी।
# स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ब्राजील की मशहूर इमारत क्राइस्‍ट द रिडीमर से पांच गुना ऊंची होगी।
# चीन स्थित स्प्रिंग टेम्पल ऑफ बुद्घा की मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची है। इसकी ऊंचाई 153 मीटर है। ये उससे 29 मीटर ज्यादा ऊंची होगी।
# इसका निर्माण सरदार सरोवर बांध से 3.5 किमी दूर स्थित साधु बेट टापू पर किया जाएगा।
# गुजरात सरकार के मुताबिक मूर्ति निर्माण में 2063 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा। इसे चार साल में बना लिया जाएगा।
# गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इस मूर्ति के निर्माण के लिए वे देश भर के गांवों से लोहा जुटाएंगे और किसानों से औजार मांगेंगे।
# सरदार सरोवर बांध के नजदीक बन रही ये मूर्ति बांध से डेढ़ गुना ऊंची होगी।
- मिश्रा राहुल
श्र्तोत: इंटरनेट

एंड्रॉयड


1. गूगल मैप
**********
यदि किसी नई जगह जा रहे हैं और वाई-फाई या इंटरनेट डाटा की सुविधा नहीं है, तब भी आप गूगल मैप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यह सुविधा ऑफलाइन भी उपलब्ध है। जिस क्षेत्र के बारे में जानकारी चाहते हैं, उसे चुनें और मैप में डाउनलोड करें।
इसे आप बाद में ब्राउज भी कर सकते हैं।

2. स्पीड डायल
***********
आमतौर पर स्पीड डायल में अलग से कुछ नंबरों की लिस्ट बनानी पड़ती है। एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में ऐसा करने की जरूरत नहीं होती। यह आपके द्वारा सबसे ज्यादा डायल किए जाने वाले कांटेक्ट्स के आइकन्‍स बना देता है और उन्हें फोन की होमस्क्रीन पर दिखाता है।

3. बैटरी बचाएं
***********
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स का बिल्ट-इन-विजेट फीचर होम स्क्रीन पर ही वाइ-फाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ, ब्राइटनेस और गूगल को एक्सेस करने की सुविधा देता है।
इसका मतलब आपको बार-बार इन फीचर्स को एक्सेस करने के लिए सेटिंग्स में जाने की जरूरत नहीं है, इससे आपकी बैटरी लाइफ भी लंबी चलेगी।
जो एप्स ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें बंद करके भी बैटरी लाइफ बचाई जा सकती है।

4. जब फोन खो जाए
**************
यदि आपका फोन खोने के बाद किसी भले व्यक्ति को मिले और वह उसे लौटाना चाहे तो एंड्रॉयड इसमें काफी मदद करता है।
इसके लिए एंड्रॉयड फोन में यूजर की कांटेक्ट डिटेल सेव करने की सुविधा दी जाती है। आप अपनी संपर्क सूचना अपनी पासवर्ड प्रोटेक्टेड लॉक स्क्रीन पर भी सेव कर सकते हैं।

5. गूगल क्रोम
**********
गूगल क्रोम को फोन एप में डाउनलोड करें। इससे आपको अपने डेस्कटॉप ब्राउजर से लिंक्स, मैसेज और फोन नंबर सीधे फोन में भेजने की सुविधा मिलेगी।
इससे आप अपने बुकमार्क्स और सेव की गई सर्च को तुरंत ही अपने फोन पर भी एक्सेस कर सकते हैं।

6. स्टोरेज
********
आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल एक पोर्टेबल यूएसबी ड्राइव के रूप में भी कर सकते हैं। इसमें फाइल्स स्टोर कर सकते हैं और जब जरूरत हो तो कंप्यूटर में भी ट्रांसफर कर सकते हैं।
यूएसबी केबल की मदद से फोन को कंप्यूटर के साथ प्लग करके फाइल्स एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस में ट्रांसफर की जा सकती हैं।

7. ताकि न आए लंबा-चौड़ा बिल
*********************
अचानक लंबा-चौड़ा बिल आ जाए या फिर डाटा पैक खत्म हो जाए तो बड़ी परेशानी होती है। इससे बचने के लिए एंड्रॉयड जैली बीन आपके फोन को इस तरह प्रोग्राम करने की सुविधा देता है, जिससे आपके डाटा यूसेज को मॉनीटर किया जा सके।
जब आप अपनी लिमिट से ज्यादा डाटा इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तो यह फीचर आपको चेतावनी देता है और ज्यादा बिल आने से भी बचाता है।

8. कठिन शब्दों के लिए
****************
यदि कोई शब्द या स्पेलिंग बार-बार भूल जाते हैं तो उन शब्दों को डिक्शनरी में सेव कर सकते हैं। इसके बाद आप जब भी वह शब्द दोबारा लिखना चाहते हैं तो उसकी स्पेलिंग टेक्स्‍ट में पहले ही आपके सामने आ जाती है।
शब्द को डिक्शनरी में एड करने के लिए कुछ देर होल्ड करें, जब तक कि उसके पीछे की सफेद लाइन न हटे।

- मिश्रा राहुल
- अमर उजाला श्रोत

Voter-Verified Paper Audit Trail (VVPAT)


VVPAT एक मशीन होती है जो इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) के साथ जुड़ी हुई होती है। मतदाता जैसे ही अपने मत को दर्ज कराने वाला बटन दबाता है VVPAT में एक कांच के स्क्रीन के नीचे एक छोटी से पर्ची में मतदाता द्वारा डाले गए वोट का विवरण आ जाता है तथा यह पता चल जाता है कि उसका मत किस चुनाव चिन्ह के पक्ष में दर्ज हुआ है। यह पर्ची 3-4 सेकण्ड बाद अपने आप एक बक्से में गिर जाती है।
# यह प्रणाली नगालैण्ड के नोकसेन (Noksen) में सितम्बर 2013 में हुए विधानचुनाव उपचुनाव में पहली बार प्रायोगिक तौर पर इस्तेमाल की गई थी लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर पहली बार मिज़ोरम के विधानसभा चुनाव में प्रयोग में लाया जायेगा।
# VVPAT का प्रयोग आइजाल जिले की दस विधानसभा सीटों में होने वाले मतदान में किया जायेगा
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

पृथ्वी शा – Prithvi Shaw


मुम्बई का स्कूली-छात्र को उस समय चर्चा में आ गया जब 546 रन बनाकर उसने क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में विश्व का तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकार्ड बनाया....!!!
15-वर्षीय पृथ्वी शा ने यह कारनामा अपने स्कूल रिज़वी स्प्रिंगफील्ड के लिए सेण्ट फ्रांसिस डे’असीसी बोरीवली के खिलाफ अंतर-स्कूली हैरिस शील्ड प्रतियोगिता के एक मैच में मुम्बई के आजाद मैदान में खेलते हुए किया...!!!
# इस दौरान उसने सर्वाधिक स्कोर का भारतीय रिकार्ड भी कायम किया...!!!
# भारत में क्रिकेट के किसी भी फार्मेट में सर्वाधिक स्कोर दादाभाई हवेवाला (Dadabhoy Havewala) द्वारा 1933-34 में बीबी एण्ड सीआई रेलवे एवं सेण्ट ज़ेवियर कालेज के बीच मुम्बई में खेले गए मैच में बनाए गए 515 रन का था जिसे पृथ्वी शा ने तोड़ दिया...!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

नोट पर कुछ लिखा तो ‘रुपए’ गए काम से


यदि आपकी करेंसी (नोट) पर कुछ लिखा हुआ है तो उन्हें जल्द बदल दें। नए नियमों के तहत 1 जनवरी के बाद इस तरह की करेंसी को बैंक नहीं लेंगे....!!!
# नोटों पर नाम और नंबर समेत अन्य बातें लिख देने से हर साल बैंक को करोड़ों रुपयों का नुकसान होता है। इससे बचने के लिए आरबीआई ने बैंकों को 1 जनवरी 2014 के बाद लिखी हुई करेंसी नहीं लेने का निर्देश दिया है....!!!
# ऐसे नोट 1 जनवरी से बेकार हो जाएंगे....!!!
# जिन लोगों के पास लिखावट वाले नोट हैं वे उन्हें 31 दिसंबर 2013 तक किसी भी बैंक में जाकर दे सकते हैं....इसके बदले में वे नए नोट प्राप्त कर सकते हैं....!!!
# आरबीआई ने बैंकों को निर्देश दिया है कि लिखावट वाली करेंसी आती है तो उसे अपने पास रोक लें, ग्राहक को न दें....साथ ही लिखावट वाले नोटों के बदले में नए नोट दे दें....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

Zero rupee note


A zero rupee note is a type of fantasy money issued in India as a means of helping to fight systemic political corruption.
# The notes are paid in protest by angry citizens to government functionaries who solicit bribes in return for services which are supposed to be free....!!
# Zero rupee notes, which are made to resemble the regular 50 rupee banknote of India are the creation of a non-governmental organization known as 5th Pillar...!!!
# It has distributed over 1.3 million pieces since their inception in 2007....!!!
# The notes remain in current use in 2011....!!
- Misra Raahul

Google के कुछ मज़ेदार ट्रिक्स।


1.अपने स्क्रीन को पूरा घुमाने के लिए गूगल सर्च पर टाइप करिए 'Do a barrel roll' और इसकी वजह से आपकी गूगल स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाएगी।
2.गूगल सर्च पर 'Underwater Google' टाइप करें। इसके बाद आपकी गूगल स्क्रीन एक्वेरियम जैसी बन जाएगी।
3.अगर आप गिटार बजाना चाहते हैं तो गूगल पर टाइप करिए 'Google guitar' टाइप कीजिए ऐसा करने से एक बजाने लायक गिटार गूगल पर
दिखेगा जिसपर क्लिक करते ही आपको आवाजें सुनाई देगी।
4. गूगल पर डॉस स्क्रीन शो करने के लिए आपको सर्च बॉक्स में 'Google terminal' टाइप करना होगा। बस टाइप कीजिए और देखिए कमाल।
5.जरा सोचिए आपका गूगल स्क्रीन गैलेक्सी की तरह घूमने लगे तो। यही होगा जब आप गूगल पर सर्च करेंगे 'Google sphere'.
6. आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पर मिरर इमेज (उल्टी तस्वीर) दिखाई देगी। इसके लिए 'elgoog' टाइप करिए।
7. अपने गूगल पेज पर तालाब की तरह हलचल पैदा करने के लिए गूगल पर 'Google pond' टाइप करके सर्च करें और देखें जादू।
8. अगर अपने गूगल होम पेज को आप थोड़ा टिल्ट करना चाहें तो इसका की-वर्ड है 'tilt' या 'askew'.
9. कैसा होगा अगर आपका गूगल पेज धड़ाम से गिर पड़े। यह कमाल होगा जब आप टाइप करेंगे 'Google gravity'.
10. गूगल इमेज पर 'Atari breakout' टाइप करिए, ऐसा करने से आपके स्क्रीन पर 70 के दशक का अटारी खेल लोड हो जाएगा।
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

मैग्नस कार्लसन


नार्वे के मैग्नस कार्लसन (Magnus Carlsen) पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन भारत के विश्वनाथन चैम्पियन को हराकर शतरंज इतिहास के दूसरे सबसे कम आयु के विश्व चैम्पियन बनने का कारनामा कर दिखाया...!!!
# उन्होंने चेन्नई में चल रही विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की दसवीं बाजी में आनंद के साथ ड्रा खेल कर इस मुकाबले में 6.5 – 3.5 की अपराजेय बढ़त ले ली...!!!
विश्व इतिहास का सबसे कम आयु का विश्व चैम्पियन बनने का रिकार्ड गैरी कास्पारोव नाम दर्ज है...!!!
# पूर्ववर्ती सोवियत संघ के कास्पारोव ने 1985 में जब शतरंज की विश्व चैम्पियनशिप जीती थी तब उनकी आयु 22 वर्ष थी....!!!
# कार्लसन कुछ ही दिनों से कास्पारोव का यह रिकार्ड तोड़ने से चूक गए। इस जीत के लिए मैग्नस कार्लसन को जहाँ 8.4 करोड़ रुपए मिले वहीं विश्वनाथन आनंद को 5.6 करोड़ रुपए से संतोष करना पड़ा....!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

What is a Volocopter??


Volocopter - the world’s first green helicopter

E-volo’s Volocopter is a revolution in aviation Made in Germany.
Safer, simpler, and cleaner than normal helicopters, it has a unique way of moving – a groundbreaking innovation.The Volocopter is an environmentally friendly and emission- free private helicopter....!!!

The Volocopter by e-volo is a completely novel, vertical take-off and landing (VTOL) manned aircraft, which cannot be classified in any known category. The fact that it was conceived of as a purely electrically powered aircraft sets it apart from conventional aircraft....!!!

Through the use of its many propellers, the Volocopter can take off and land vertically like a helicopter. A considerable advantage, apart from the simple construction without complex mechanics, is the redundancy of drives. This enables the safe landing of the volocopter even if some drives fail....!!!
- Misra Raahul

WHO Reports Says:1/3rd India is depressed !!!


# Depression is a common mental disorder. Globally, more than
350 million people of all ages suffer from depression...!!!
# Depression is the leading cause of disability worldwide and is
a major contributor to the global burden of disease....!!!
# More women are affected by depression than men....!!!
# At its worst depression can lead to suicide....!!!
# There are effective treatments for depression....!!!
- Misra Raahul
Courtesy:inext

Torrent..


What is it means..?? "a strong and fast-moving stream of water ..??" 
No No.. But it is also something like that.. 
So its all about torrent and how we download a file or a set of file with help of torrent..?? 

WHAT IS TORRENT:- 
# Torrent is a small file with the suffix .torrent, which contains all the information needed to download a file the torrent was made for.. 
# That means it contains file names, their sizes, where to download from and so on..
# Torrent is the most popular way of downloading large files, including movies and games.. 

HOW TO DOWNLOAD:- 
# Firstly, You just need a torrent client..!! 
# Then you open the torrent file inside your client.. 
# Set a place where you want to download desired files and then just wait till it's downloaded..!!

- Vishaal Mishra

Uddhab Bharali


Uddhab Bharali is an Assam born mechanical engineer, who has developed over 98 innovations that benefit the poorer sections of society. Among his noteworthy innovations is this desktop pomegranate de-seeder machine, that was shortlisted for NASA Technology Award 2012....!!!
Salute to Him...
- Misra Raahul

पर्सन ऑफ द ईयर


अमेरिकी की सुप्रसिद्ध टाइम पत्रिका (“TIME”) द्वारा वर्ष 2013 के “पर्सन ऑफ द ईयर” खिताब के लिए नामित विश्व भर की 42 हस्तियों में से एकमात्र भारतीय व्यक्ति नरेन्द्र मोदी है....!!!
# हर वर्ष के अंत में घोषित किए जाने वाले इस पुरस्कार का ऐलान दिसम्बर 2013 में किया जायेगा।
# इस खिताब के लिए नरेन्द्र मोदी के अलावा नामित अन्य प्रमुख व्यक्तियों में शामिल हैं....
# जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबे...!!!
# अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा...!!!
# पाकिस्तान की सामाजिक कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई...!!!
# अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस...!!!
# व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन...!!!
- मिश्रा राहुल
(ब्लोगीस्ट एवं लेखक)

Tom and Jerry - Fun Facts


=-> Tom and Jerry were created by animation duo Hanna-Barbera.
=-> Itchy and Scratchy from The Simpsons are a spoof on Tom and Jerry.
=-> Tom and Jerry has won seven Academy Awards.
=-> Tom and Jerry almost never speak in the classic episodes but are voiced in Tom and Jerry Tales, which debuted in 2005 on Kids' WB.
=-> Tom and Jerry: The Movie was released back in 1992..!!
Courtesy : -VishaaL

Kawasaki shows variable-architecture 3-Wheeler EV concept


The once clear delineation between the car and motorcycle has become somewhat muddied in recent times with the emergence of an array of narrow tracked vehicle designs sporting two, three and four wheels. Kawasaki threw another fascinating oddity into the ring at the Tokyo Motor Show today with the unveiling of the outlandish, shape-shifting "J" 3-wheel electric vehicle concept....!!!
Looking something like a Tron Lightcycle in Kawasaki Lime Green live that allows the rider to carve through corners at speed and a higher stance in which the distance between the front wheels is widened for more relaxed urban cruising. Steering-wise, the J has neither a wheel or handlebars, instead employing two levers that seem akin to those found on zero-turn ride-on lawn mowers..!!- Vishaal Mishra

Micromax Canvas Turbo....


Make no mistake.....Jackman is a huge catch....!!!
But even the star's celebrity status might not be enough to rake in huge sales as expected....!!!
With no expandable memory slot....non-removable battery....competition from Nexus 4 and Gionee, Micromax's latest mobile may be in for a rough ride....!!!
Micromax is an Indian consumer electronics company located in Gurgaon, Haryana, India....!!!
# It is in the business of manufacturing of Mobile Telephones, Tablet Computers, 3G Datacards and LED Televisions....!!
# It has 23 offices in India and an international office in Hong Kong....!!
# The company has about 656 employees...!!
# Micromax started as an IT software company in the year 2000 working on embedded platforms....!!
# In 2008 it entered mobile handset business and by 2010....!!
- Mishra Raahul

Synaptics: The Bond of Touch:


Synaptics develops human interface solutions for many major consumer electronics companies....!!!
# The products include touchpads and touchscreens for a variety of devices including notebook PCs....PC peripherals....mobile phones, digital music players and remote controls....!!
# A touchpad is integrated into the majority of today's notebook computers. Synaptics' share for touchpads in the notebook PC market is in the 65-70% range...!!!
It Include....
1. ClickPad...
2. ClearPad....
3. Gesture Suite....
Without Synaptics one can't imaggine touch.....!!!
- Misra Raahul

Dipika Pallikal:


Dipika Pallikal is an Indian squash player....!!!
# She is the first Indian woman to break into the top 10 in the World Squash Association rankings....!!!
# She won 3 WISPA tour titles in 2011 that saw her attain a career best ranking of 13....!!!
# She bettered that with a top 10 ranking in December 2012....!!!
# She was runner up in the Tournament of Champions 2012 and reached the semifinals of Australian Open 2012....!!!
# She won her sixth WSA title by winning the Meadowood Pharmacy Open on February 2013....!!!
- Misra Raahul

राफेल नडाल


विश्व के नंबर एकपुरुष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल को स्पेन के इतिहास में अब तक (2013) के सर्वश्रेष्ठ एथलीट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया....!!!
# स्पेन के राफेल नडाल को गाला में स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार डियारियो मार्का की 75वीं सालगिरह के अवसर पर यह पुरस्कार 27 नवम्बर 2013 को दिया गया....!!!
# स्पेनिश स्पोर्ट्स अखबार के पाठकों ने देश के इतिहास में अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मतदान किया....!!!
- मिश्रा राहुल

कीनेक्ट:


अमेरिकी की विश्व विख्यात सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक ऐसा उपकरण तैयार किया है जो कि संकेतों को मौखिक तथा लिखित भाषा में एवं विलोमतः अनुवादित करने में सक्षम है.....!!!
# अनुवादक उपकरण माइक्रोसॉफ्ट कीनेक्ट संकेत भाषा अनुवादक एक प्रारूपिक प्रणाली है जो कि सांकेतिक भाषा की मुद्राओं को समझती है तथा उन आकड़ों को मौखिक एवं लिखित और विलोमतः अनुवादित करती है....!!!
# कीनेक्ट उपकरण एक कंप्यूटर तथा संलग्न कैमरे से जुड़ा होता है जो कि संकेतों की मुद्राओं की पहचान करता है....!!!
# माइक्रोसॉफ्ट कीनेक्ट संकेत भाषा अनुवादक न सिर्फ प्रेषक बल्कि ग्राही के संकेतों की भी पहचान करता है....!!!
# यह विशेष रूप से बधिर लोगों के लिए काफी उपयोगी है. इस उपकरण के माध्यम से दो विकलांग आपस में किसी सामान्य व्यक्ति की भांति वार्तालाप कर सकते है...!!!
- मिश्रा राहुल

What is IMAX Technology...???


IMAX screens..... which are larger than regular ones and require images to be of greater depth and resolution, and enhanced sound quality.....!!!!
# A standard IMAX screen measures about 52 feet high and 72 feet in width. The biggest IMAX screen is 98 feet high. A normal size theater screen is much smaller in comparison to an IMAX screen....!!! 
# Since there are only eight such screens in the country, of which one is inside the Gujarat Science City complex and used mostly for educational purposes....!!! 
# IMAX has the capacity to record and display images of far greater size and resolution than conventional film systems. 
# Some feature films have been converted (or upgraded) into IMAX format for display in IMAX theatres and some have also been partially shot in IMAX. 
# IMAX is the most widely used system for special-venue film presentations. 
# There are 697 IMAX theatres in 52 countries
- Misra Raahul

Capacitive Vs Resistive TouchScreen...


Many Times We All Get Confused What to Prefer..??
A Capacitive Touch Screen or A Resistive one..So the answer is CAPACITIVE SCREENS are far more better than RESISTIVE SCREENS...But the question is HOW & WHY..??

RESISTIVE TOUCHSCREEN :- Resistive Screens are composed of various layers.. The commands for finger or stylus are made in the outer layer, which comes into contact with a flexible protective membrane.. The third layer is the first screen, that touches the screen and closes the circuit.. These type of screens don’t support multi-touch, because the circuits can be in conflict..

CAPACITIVE TOUCHSCREEN :- Capacitive screens are composed of a layer of protection, one with the transparent electrodes and immediately the glass substrate.. They are the electrodes that capture the commands: electrical induction of the fingers makes this layer with action sends the signals to the software running..

So it is clear that a Resistive Screen don't supports multitouch and it is also not so smooth in comparison to the CAPACITIVE SCREENS..!!

- VishaaL Mishra..

Bajaj Pulsar 375


Bajaj is working on a new Pulsar 375 single-cylinder based on the unveiled RC390 at the EICMA show in Milan......!!!
# Like the 200NS the Pulsar 375 will borrow the mechanicals from its Austrian sibling....!!!
# The single cylinder 373cc engine in RC390 is likely to be detuned to suit the Pulsar’s requirement...!!!
# The power output is expected to be 40 BHP....!!
# The leaked pictures doing the rounds suggest that the faired motorcycle having striking resemblance to the Yamaha R1, especially the rear....!!!
- Misra Raahul

Thursday, November 14, 2013

Sachin Tendulkar(सचिन तेंदुलकर)


एक आवाज़ हैं.....एक एहसास.....एक चीख...!!!
नाम भी साफ हैं.....अभी तक दामन पर दाग नहीं.....इतने ऊपर उठाने के बावजूद बिलकुल घमंड नहीं.....क्या व्यक्तित्व रहा.....!!!
खेलने का ढंग भी तो ऐसा होता..... मानो पूरा भारतवर्ष ही कुछ देर खातिर थम गया हो.....एकाएक लगता घड़ी की सुई रुक गयी हो...उनका खेल देखने को....वो भी एक पनवड़िए के गुमटी से टेक लगाए.....चाचा के उपले ऊँघे चाय की इलायची वाली खुसबू......हर सनसनाती गेंद जब विकेटों के इर्द-गिर्द घूमती हुई सबकी धडकनों को चौकन्ना कर जाती.....!!!
एक टीवी के आजू-बाजू सौ-डेढ़ सौ लोग ऐसे चिपके हो मानो लॉटरी का पैसा लेने खातिर आए हो.....ऑफिस-बॉक्सऑफिस सब रुके रहते इस कदर मानो किसी होलीवुड मूवी के हटने के इंतेजार मे लगे हो.....!!!
शतक पर चिल्लाना....विकेटों पर रूठना.....सब देखा हैं हमने.....!!!
या यूं कहें क्रिकेट के सचिनयुग को जिया हैं हमने.....!!!
Legends Never Retire.....
- मिश्रा राहुल (फ्रीलांसर लेखक)

Tuesday, November 12, 2013

कृष ३


आमतौर पर मैं फिल्मों खातिर समय ही नहीं निकाल पाता.....पर Vishaal के बार बार जिंद्द करने पर पहुँच गया सिल्वरस्क्रीन सामने....कुछ लोगों को कहते सुना की ये इफैक्ट आइरन मैन....रेसिंडेंट एविल....मट्रिक्स मे इसेमाल हो चुके हैं.....!!!
खैर लोगों का कहना भी एक हद तक सही है क्यूंकि लोगों ने ऐसा इफैक्ट शायद ही किसी बॉलीवुड फिल्म मे देखा होगा....हम तो बताते बताते थक गए....फिल्मे दर्शको लिए बनाई जाती....आजकल के दर्शक आधुनिकता पसंद कर रहे....सो फिल्मे भी वैसी बन रही...अमरीका जैसे विकाशित देशों मे बड़े पैमाने पर लोग साइन्स फिक्सन मूवी काफी पहले से पसंद करते आ रहे....सो उन्होने हमसे पहले बना लिया....अगर यही फिल्म 2000 से पहले बनाई जाती से फ्लॉप घोषित कर दी जाती.....वजह ये की लोगो के समझ से परे सोच भी मूवी को डूबा देता....!!!
भारत वर्ष के लोग ज्ञान के मामले मे किसी से पीछे नहीं.....ये बात वे जरूर नोट करले जो हर वक़्त बाहर की बड़ाई करते.....!!!
सोच की दाज देनी होगी राकेश रोशन जी की इतने भरी भरकम बजट की फिल्न बनाना और वो भी उन लोगों खातिर जो केवन प्रेमग्रन्थ ही देखना पसंद करते.....वो किसी जुए से कम ना था....!!!
मिश्रा राहुल
(फ्रीलांसर लेखक)