Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, October 10, 2012

क्‍या चाचा चौधरी और शकुंतला देवी का दिमाग कम्‍प्‍यूटर से तेज़ चलता है??

क्‍या चाचा चौधरी और शकुंतला देवी का दिमाग कम्‍प्‍यूटर से तेज़ चलता है?

आपने हिन्‍दी कॉमिक्‍स के चर्चित पात्र चाचा चौधरी का नाम सुना होगा। उनके बारे में कहा जाता है कि उनका दिमाग कम्‍प्‍यूटर से भी तेज चलता है। इसी प्रकार शकुन्‍तला देवी नामक महिला ने दावा किया था कि उनका दिमाग भी कम्‍प्‍यूटर से तेज चलता है। चाचा चौधरी तो ठहरे काल्‍पनिक पात्र, इसलिए उनके बारे में क्‍या कहा जाए |
शकुन्तला देवी एक अजूबी गणतज्ञा हैं। आप का जन्म ४ नवम्बर १९३९ में बेंग्लूर,भारत में हुआ था।उनके पिता सर्कस मे काम करते थे।उनमे जन्म से ही गणना करने में पारंगत हासिल थी।वह ३ वर्ष की आयु से ही पत्तों का खेल अपने पिता के साथ खेलतीं थी।छ: वर्ष कि आयु मे उन्होंने अपनी गणना करने कि व स्मरण शक्ति का प्रदर्शन मैसूर विश्व्विद्दालय में किया था , जो कि उन्होने अन्नामलाइ विश्व्वविद्दालय मे आठ वर्ष कि आयु में दोहराया था। उन्होने १०१ अंको वाली संख्या का २३वाँ मूल २३ सेकेण्ड मे ज्ञात कर लिया था। उन्होने 13 अंको वाली 2 संख्याओ का गुणनफल जल्दी बता दिया था

संगणक से तेज़ गणना करने के लिये शकुन्तला देवी का नाम ग़िनीज़ बुक ऑफ़ व्ह्रल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज है।

No comments:

Post a Comment