Search

Receive all updates via Facebook. Just Click the Like Button Below...

Get this Here

Followers

Wednesday, October 17, 2012

कैसे बनते हैं नोट...!!!


भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा नोट बनाने के लिए कॉटन से बने कागज और विशेष प्रकार की स्याही का इस्तेमाल किया जाता है। नोट बनाने के लिए जिस कागज का इस्तेमाल किया जाता है उनमें से कुछ का उत्पादन महाराष्ट्र स्थित करेंसी नोट प्रेस (सीएनपी) और मध्य प्रदेश के होशंगाबाद पेपर मिल में होता है।
======================================
जबकि अधिकांश मात्रा मे
ं नोट बनाने के कागज दुनिया के चार प्रमुख फर्म्स: 1.फ्रांस के अर्जो विगिज
2.अमरीका के पोर्टल
3.स्वीडल के गेन
4.पेपर फैब्रिक्स ल्यूसेंटल
से आयात किए जाते हैं। वहीं, नोट छापने के लिए ऑफसेट स्याही का निर्माण देवास के बैंकनोट प्रेस में होता है, जबकि नोट पर जो उभरी हुई छपाई नजर आती है, उसकी स्याही सिक्किम में स्थित स्वीस फर्म की यूनिट सिक्पा (एसआईसीपीए) में बनाई जाती है।
======================================
भारतीय मुद्रा का प्रबंधन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है। मुद्रा प्रबंधन के मामले में केन्द्र सरकार और रिजर्व बैंक का आपसी सहयोग जरूरी है। केन्द्र सरकार की सलाह पर रिजर्व बैंक भारत की अर्थव्यवस्था के आधार पर आवश्यकतानुसार नोटों की छपाई और वितरण का काम करता है। आमतौर पर सरकारी प्रेस में नोटों की छपाई होती है। भारतीय मुद्रा को प्रमाणिक बनाने के लिए रिजर्व बैंक की ओर से कुछ सुरक्षा चिन्ह भी शामिल किए जाते हैं।
=======================================
असली-नकली की पहचान
=======================================
असली नोट :
- असली नोट में सिल्वर ब्रोमाइड थ्रेड (चांदी का पतला धागा) पर हिंदी और अंग्रेजी में आरबीआई साफ-साफ लिखा नजर आता है। जबकि नकली नोट में सिल्वर थ्रेड और आरबीआई का नाम स्पष्ट दिखाई नहीं देता।
- अल्ट्रावायलेट किरणों में देखने पर असली नोट के लगभग हर हिस्से में नीले रंग के डॉट्स बने नजर आते हैं। जबकि नकली नोट को यदि सूर्य की रौशनी में देखा जाए तो उसमें ब्लू डॉट्स नदारद होते हैं।
- 500 या 1000 रूपए के असली नोटों को क्षैतिज तल में देखने पर नोट पर मुद्रित अंक स्पष्ट दिखाई देते हैं।

असली सिक्के :
- असली सिक्कों के मुकाबले नकली सिक्कों का वजन ज्यादा होता है।
- नकली सिक्कों की ढलाई की `ालिटी खराब होती है। यदि इसे जमीन पर जोर से पटका जाए तो यह टूटकर अलग हो जाएगा।
- नकली सिक्कों का किनारा असली सिक्कों से ज्यादा नुकीला होता है।
- नकली सिक्कों की गोल्ड पॉलिश अधिक चमकदार नजर आती है।
========================================

1 comment: