SYED ANWAR:-
21 -05 -1997 के दिन सईद अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में 194 रनों की एतिहासिक पारी खेली थी.... हालाँकि सचिन तेंदुलकर ने 24 -02 -2010 को 200* रनों की नाबाद पारी खेल कर उनका रिकॉर्ड तोड़ तो दिया था पर उन्होंने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसे टूटने में 13 साल लग गए....
सईद अनवर पाकिस्तान के एक बाए हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 15 -08 -2003 ko शारजाह कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.. सन्यास लेने से पहले इस बल्लेबाज ने 55 टेस्ट मैचो में 45 .52 की औसत से 4052 रन और 247 एकदिवसीय मैत्चो में 39.21 की औसत से 8824 रन बनाये....प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है....
ये भी माना जाता है की पाकिस्तान टीम में एकमात्र इसाई खिलाडी यूसुफ़ योहाना(मोहम्मद यूसुफ़) का धर्म परिवर्तन भी इन्होने ही कराया था....
21 -05 -1997 के दिन सईद अनवर ने भारत के खिलाफ चेन्नई में 194 रनों की एतिहासिक पारी खेली थी.... हालाँकि सचिन तेंदुलकर ने 24 -02 -2010 को 200* रनों की नाबाद पारी खेल कर उनका रिकॉर्ड तोड़ तो दिया था पर उन्होंने ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया था जिसे टूटने में 13 साल लग गए....
सईद अनवर पाकिस्तान के एक बाए हाथ के बल्लेबाज थे जिन्होंने 15 -08 -2003 ko शारजाह कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था.. सन्यास लेने से पहले इस बल्लेबाज ने 55 टेस्ट मैचो में 45 .52 की औसत से 4052 रन और 247 एकदिवसीय मैत्चो में 39.21 की औसत से 8824 रन बनाये....प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी इनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है....
ये भी माना जाता है की पाकिस्तान टीम में एकमात्र इसाई खिलाडी यूसुफ़ योहाना(मोहम्मद यूसुफ़) का धर्म परिवर्तन भी इन्होने ही कराया था....
No comments:
Post a Comment